Jatadhara Teaser: इंतेजार खत्म! पौराणिक फिल्म जटाधारा का टीजर होगा 8 अगस्त को रिलीज

Jatadhara Teaser Date: एक और पौराणिक फिल्म धमाल मचाने वाली है। जिसे काफी दिनों से बनाया जा रहा है। लेकिन अब फैंस को झलक देखने को मिलने वाली है। दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और तेलुगु एक्टर सुधीर बाबू पोसानी की फिल्म जटाधारा (Jatadhara) जिसका Teaser 8 अगस्त को रिलीज हो रहा है। जिसमे भगवान शिव भी देखने को मिलेगे चलिए जानते ऑफिसियल रिपोर्ट और फिल्म के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी…

निर्माता ने जटाधारा के टीजर की आधिकारिक घोषणा की

भारतीय ऑडीयंस पिछले कुछ सालों से पौराणिक फिल्में हिन्दू धर्मा ग्रंथो पर आधारित फिल्मों की और आकर्षित हो रही है। इससे निर्माताओं को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। बर्तमान में रिकॉर्ड कमाई कर रही ‘महावतार नरसिम्हा’ इसका उदाहरण है। जिसने हर दिन सभी चौंकाया है। लोगों की भीड़ कामकाज वाले दिनों में भी देखने को मिली है। ऐसे में साउथ एक्टर और निर्माता सुधीर बाबू ही अपनी पौराणिक फिल्म ‘जटाधारा’ को लेकर काफी सुर्खिया बटोर रहे है। काफी समय से इस पर अपडेट आती रही है। जिसने फैंस को एक्साइटेड किया है। लेकिन अब फायनली जटाधारी की झलक देखने को मिलने वाली है।

8 अगस्त को होगा जटाधारा का दमदार टीजर रिलीज

कई पोस्टर के बाद चर्चित फिल्म जटाधारा के निर्माता ने एक ऑफिसियल घोषणा की है। जिससे टीजर को लेकर गुणगान किया गया है। लोगों का इंतेजार खत्म होने वाला है। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार टीजर 8 अगस्त 2025 को जारी किया जा रहा है। टीजर को लेकर निर्माता ने वादा किया है कि, जटाधार का टीजर कमाल का होने वाला है। जिसमे भगवान शिव की झलक फैंस को काफी पसंद आने वाली है। जो टीजर को खास बना देगी।

क्या होगी फिल्म की कहानी

बता दे कि, फिल्म भगवान विष्णु के मंदिर अनंत पद्मनाभ स्वामी पर आधारित होगी। जिसका इतिहास 8वीं शताब्दी का बताया जाता है। फिल्म में रहस्यमयी अलौकिक शक्तियों के बारें में दिखाया जाएगा। ये प्रसिद्ध मंदिर केरल में स्थित है। ये फिल्म इसी मंदिर पर आधारित होगी।

भगवान शिव के रोल में नजर आएगे सुधीर

जी स्टूडियोज़, सुधीर बाबू प्रोडक्शन के सहयोग से बन रही ये पौराणिक कथा तेलुगु और नॉर्थ में हिन्दी भाषा में रिलीज होगी है। जिसे निर्देशित वेंकट कल्याण, वासु मुम्मदी द्वारा किया जा रहा है। जिसमे लीड रोल में सुधीर बाबू पोसानी भगवान शिव के रोल में नजर आएगे साथ ही सोनाक्षी सिन्हा, शिल्पा शिरोडकर का भी रोल होने वाला है। जिसे इसी साल रिलीज किया जाना है। 8 अगस्त को टीजर के साथ आधिकारिक रिलीज डेट अनाउंस हो सकती है।

Source: Instagram/@zeestudiosofficial

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment