Jatadhara Teaser: एक और पौराणिक फिल्म का आगाज होने वाला जिसकी डराबनी और रहस्यमयी झलक देखने को मिल चुकी है। जी हा कई समय से तेलुगु सिनेमा की ‘जटाधारा’ (Jatadhara) फिल्म अपनी कहानी को लेकार काफी चर्चा बटोर रही थी। फैंस फिल्म की झलक देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे ऐसे में जटाधारा का शानदार टीजर रिलीज कर दिया है। जिसमे Sonakshi Sinha ने देवी का रूप लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए है।
झटाधारा मूवी का टीजर हुआ रिलीज
एक के बाद एक पौराणिक फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। क्योकि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस शैली की हाल ही में कई फिल्में रिलीज हुई है। जिन्हें दर्शकों और बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन रिस्पांस मिला है। ऐसे में Sudheer babuऔर Sonakshi Sinha अभिनीत फिल्म जटाधारा भी जल्द आने वाली है। जिसकी धमाकेदार झलक देखने को मिल चुकी है। जो सोशल मीडिया पर वाहवाही लूट रहा है।
टीजर निकला खतरनाक और रहस्यमयी से भरा
टीजर की झलक ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। खास कर सोनाक्षी सिन्हा का किरदार जिसमे वे देवी के रूप में रहस्यमयी अंदाज में अपनी शक्तियों से डराती नजर आ रही है। जिसमे उन्होंने सुधीर बाबू से ज्यादा अपने लुक और किरदार से लोगों को आकर्षित किया है। टीजर अलौकिक शक्तियों से भरा हुआ है। जिसमे एक्ट्रेस किसी मंदिर की रक्षा करती नजर आई है। उनका खूंखार लुक काफी भयभीत और डराने वाला है। जबकि सुधीर बाबू टीजर में कम स्क्रीन टाइम में नजर आए है। जिसमे उनकी 2 झलक दिखाई गई है। जिसमे वे एक दिव्य किरदार में नजर आए है तो वही दूसरी तरफ साधारण व्यक्ति के रोल में नजर आए है।
कैसा है टीजर है?
1 मिनट 12 सेकंड के टीजर में सोनाक्षी सिन्हा महत्वपूर्ण किरदार में नजर आई है। जिसकी शुरुआत भी उनके किरदार से होती है जहा वे खजाने की रक्षा करती नजर आ रही है। जिसके बाद सुधीर बाबू पौराणिक वाले किरदार में नजर आते है। जहा वे शायद अपनी स्मृति को याद कर रहे है। लास्ट में सोनाक्षी और सुधीर की भिड़त भी देखने को मिली है।
फिल्म किस पर आधारित है।
बता दे कि, फिल्म की कहानी केरल के अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर पर आधारित बताई जा रही है। जिसमे सुधीर बाबू दोहरी भूमिका में है। उनका किरदार भगवान शिव का बताया जा रहा है। जिसमे रहस्यमयी और अलौकिक शक्तियों की जांच को दिखाया जा सकता है। फिल्म को निर्देशित अभिषेक जायसवाल ने किया है। जिसमे शिल्पा शिरोडकर और अन्य सहकलाकार नजर आएगे। अभी जटाधारा की रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है।
ये भी पढ़े…
- War 2 Advance Booking Date in India: इंतेजार खत्म! वॉर 2 की एडवांस बुकिंग कुछ घंटों में खुलने वाली है।
- Coolie Advance Booking collection in India: भारत में एडवांस बुकिंग खुलती ही कुली ने कर डाली करोड़ी की कमाई
- Coolie Day 1 Collection Prediction: रजनीकान्त के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन रही कुली पहले दिन 60 करोड़ के पार