Sunil Shetty Net Worth: 90 के दशक के एक्शन एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) जिन्हों ने अपने दम पर फिल्मी जगत मे एक बड़ा नाम बनाया है साथ ही वें बिजनेस की दुनिया मे भी नाम कमा रहे है भले ही आज वें कम फिल्में कर रहे है लेकिन उन्हों ने अपने दम पर कड़ी मेहनत करके बॉलीवुड मे अलग पहचान बनाई है।
जिससे सुनील शेट्टी ने पैसे भी खूब बनाए लेकिन उनकी कमाई का बड़ा श्रोत व्यवसाय भी है जहा से उनकी करोड़ो रुपये की कमाई होती है। ऐसे मे आज हम बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार्स मे से एक Sunil Shetty Net Worth के बारें मे बताने जा रहे है साथ ही sunil shetty Car Collection और sunil shetty House Price तथा sunil shetty Fitnes और उनके फिटनेस के बारें मे भी विस्तार से बताने जा रहे है।
Table of Contents
कौन है सुनील शेट्टी
11 अगस्त 1961 मे जन्मे अभिनेता सुनील शेट्टी जो निर्माता के साथ-साथ एक सफल व्यापारी भी है। उनका जन्म कर्नाटक मे हुआ था। साल 1992 मे बलवान फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सुनील शेट्टी जिनके पास आज करोड़ो रुपये की संपत्ति है आज उनके पास सभी सुबिधाए मौजूद है लेकिन यहा तक पहुंचने मे उन्हों ने खूब मेहनत की है। एक समय था जब उनके पिता 9 साल की उम्र मे ही वें एक होटल मे वेटर का काम करते थे लेकिन उसके बाद एक्टर ने उस बिल्डिंग को ही खरीद लिया था।
जहा पर उनके पिता टेवल साफ करने के काम करते थे। जिसके बाद फिल्मों के साथ-साथ सुनील शेट्टी ने अपने बिजनेस को भी आगे बढ़ाया है जिसमे उन्हें सफलता भी मिली है। फ़िहलाल भले ही एक्टर फिल्मों मे कम नजर आ रहे है लेकिन उनकी संपत्ति किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। आज के समय सुनील शेट्टी बॉलीवुड के टॉप अमीर स्टार मे से एक है। आए जानते है उनकी कुल सपट्टी साथ ही उनकी कमाई के श्रोत के बारें
Sunil Shetty Net Worth
एक्शन एक्टर के रूप मे अपनी पहचान बनाने वाले सुनील शेट्टी ने अपने करियर मे 110 से अधिक फिल्मों मे काम किया है। आज उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट’ जिसमे कई फिल्मे बन चुकी है। साथ ही वें ‘बार एंड क्लब’ और होटल साथ ही कई रेस्टोरेंट के मालिक है। जिसकी बदोलत आज वें 100 करोड़ से ज्यादा के मालिक है एक रिपोर्ट के मुताबिक Sunil Shetty की Net Worth 150 करोड़ रुपये की बताई गई है।
वें हर सालाना 25 करोड़ रुपये की कमाई करते है। एक्टर एक फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते है तथा 35 से 40 लाख रुपये उन्हें ब्रैंड का विज्ञापन करने के लिए दिए जाते है। इन सब के अलबा उनकी कमाई मे सबसे बड़ा योग दोन उनके बिजनेस जहा उनकी मोटी कमाई होती है।
Sunil Shetty Car Collection
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी को कारों आ भी काफी शोक है उनके गैरेज विभिन्न प्राकर की कई लग्जरी गड़ियां मौजूड है जिनकी कीमत करोड़ो मे है.

उनके पास ‘लैंड रोवर डिफ़ेंडर 110’ जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1 करोड़ से ज्यादा की है तो वही सुनील सेट्टी के पास ‘मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350’ और ‘बीएमडब्ल्यू एक्स5’ साथ ही ‘हमर एच2’ भी है जिसकी कीमत 75 लाख रुपये है साथ ही एमजी कॉमेट ईवी के भी मालिक भी जिसकी शुरुआती कीमत एक्स शोरूम 7 लाख रुपये है जो एक एलेक्ट्रिक कार है।
Sunil Shetty House Price
एक्टर दो आलीशान घरों के मालिक भी है रिपोर्ट के मुताबिक जहा उनका मुंबई मे शानदार अपर्टमेंट है तो वही सुनील शेट्टी के पास खंडाला मे एक खूबसूरत फार्महाउस भी है जिसमे कई सुबिधाए और खासियतें मौजूद है जहा उनके अपार्टमेंट जो काफी विशाल क्षेत्र वाला जहा से शहर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है उनके इस घर पर अलग-अलग तरह बेहतरीन पेंटिंग लगी हुई है जहा पर जिम भी है।
इसके अलाबा उनके फार्महाउस भी जिसमे प्राइवेट गार्डन, 5 बेडरूम स्विमिंग पूल, किचन और डबल हैट का लिविंग रूम भी है इस फार्महाउस की खास बात ये है कि, इसकी छत फॉर व्हीलर की तरह संरूफ़ जैसी खुलती है। इसके अलाबा इसमे कई लग्जरी सुबिधाएं मौजूद है। फ़िहलाल उनके फार्महाउस की कीमत रिपोर्ट के मुताबिक 83 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलाबा उनके आलीशान अपार्टमेंट की कीमत 8.01 करोड़ रुपये बताई गई है।
Sunil Shetty Fitness Secret
बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर मे से एक सुनील शेट्टी 63 साल के हो चुके है लेकिन उन्हें देख कर लगता नहीं की वें 63 साल के है उनकी फिटनेस का हर कोई कायल है पर इसके लिए उन्हों ने अपनी फिटनेस का राज भी बताया है दरअसल एक सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू मे बताया था कि, हम घर का बना खान खाते है, उनके अनुसार वे रोजाना दोपहर के एक बजे लंच करते है जिसके बाद डिनर 7 बजे तक कर लेते है। अपनी डाइट को ध्यान मे रखते हुए एक्टर कैलोरी सोझ समझ कर लेते है।

सुनील शेट्टी कहते है मेरे लिए सबसे अहम ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर को सही समय पर करना है जिसके बाद घोड़े के जैसा कठिन काम कराओ, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।
उन्हों ने बताया था कि, वें सुबह 5 बजे जल्दी उठ जाते है जिसके बाद योग और एक्सरसाइज करते है उन्हें फ्रेश सब्जियां खाना पसंद है बता दे कि, सुनील शेट्टी जंक फूड को पूरी तरह से अवॉइड करते है जो सेहत के लिए भी सही नहीं है इसके अलाबा एक्टर तली हुई डिशेज़ से काफी परहेज करते है।
पूछे जाने वाले प्रश्न…
सुनील शेट्टी की कुल संपत्ति कितनी है?
रिपोर्ट के मुताबिक सुनील शेट्टी की कुल संपत्ति 150 करोड़ बताई गई।
सुनील शेट्टी की कुल कितने फिल्में है।
सुनील शेट्टी ने 110 से ज्यादा फिल्में की है।
सुनील शेट्टी का कौन सा गांव है?
सुनील शेट्टी का जन्म मुल्की मैंगलोर मे 1961 मे हुआ था।
सुनील शेट्टी एक फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज करते है।
वें एक फिल्म के लिए लगभग 4 करोड़ की फीस चार्ज करते है।