Border 2 Teaser Release Date: सनी देओल (Sunny Deol) फिर से गदर 2 की तरह जमीनी स्तर पर धमाल मचाने वाले है। जिस तरह का क्रेज उनकी गदर 2 फिल्म को लेकर था। ठीक उसी प्रकार उनकी अगली फिल्म को लेकर बन रहा है। जो फिल्म के लिए सुभ संकेत है। दरअसल हम बात करे रहे बॉर्डर 2 (Border 2) जो अनाउंसमेंट से ही दर्शकों के बीच में चर्चा में है। ऐसे में अब लंबे समय के बाद सनी देओल ने इसकी शूटिंग पूरी कर ली है। जिससे अब Teaser को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। क्योकि सामने एक खास दिन आ रहा है।
फैंस को मिलने वाले बॉर्डर 2 से जुड़ी खुसखबरी
सुपरस्टार सनी देओल की मच अवेटेड बॉर्डर 2 जो गदर 2 और जाट के बाद दूसरी फिल्म होगी है। जिसका क्रेज रिलीज के दौरान वॉर 2 और कुली से ज्यादा होने वाला है। क्योकि लगभग सभी सिनेमा प्रेमी बॉर्डर 2 के लिए काफी इंतेजार में जिससे फिल्म रिलीज के दौरान धमाल मचा देगी। फ़िहलाल फिल्म ने शूटिंग के दौरान काफी चर्चा बटोरी जहा सेट से जुड़े कुछ विडियो इंटरनेट सामने आए है। लेकिन अब शूटिंग पूरी हो चुकी ऐसे में बॉर्डर 2 से कुछ बड़ा रिलीज होने वाला है।
Border 2 का Teaser कब होगा रिलीज?
दरअसल टीजर की झलक जल्द देखने को मिल सकती है। हालांकि रिलीज में काफी समय बचा हुआ है। किन्तु सामने एक महत्वपूर्ण दिन है। जहा फैंस को एक खुसखबरी देखने को मिल सकती है। दरअसल स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है। इस दिन बॉर्डर 2 से जुड़ा छोटा टीजर रिलीज होने की संभावना बनी हुई है। इस महत्वपूर्ण दिन पर सिनेमा प्रेमियों को कुछ खास देखने को मिल सकता है।
क्योकि बॉर्डर 2 से अभी कोई भी पोस्टर रिलीज नहीं किया गया है। ऐसे में देशभक्ति फिल्म होने के तौर पर खबरों के अनुसार फिल्म निर्माता बॉर्डर 2 का एक छोटा सा टीजर रिलीज कर सकते है। हालांकि निर्माता ने बॉर्डर 2 के टीजर के लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
साउथ की रश्मिका मंदाना भी है बॉर्डर 2 में
एनिमल, छावा और सिकंदर के बाद एक और हिन्दी फिल्म बॉर्डर 2 में रश्मिका मंदाना नजर आने वाली है। फिल्म में वे किसके अपोजिट होगी इसकी जानकारी नहीं है। इनके अलाबा इस मूवी में कई लोकप्रिय कलाकार नजर आएगे। जैसे कि, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी साथ ही कई सोनम बाजवा, मोनी रॉय और अन्य एक्ट्रेस नजर आने वाली है।
फिल्म के बारें में अधिक जानकारी
1997 में आई ये फिल्म बॉर्डर की तरह इस बार भी इसकी सच्ची देशभक्ति आधारित कहानी होने वाली है। जिसमे वीएफ़एक्स का इस्तेमाल काफी कम किया गया है। ताकि बड़े पर्दे पर एक्शन रियल लगे। साथ ही इस बार जेपी दत्ता की जगह इसके निर्देशन की कमान अनुराग सिंह को दी गई है। जबकि लेखक निर्माता निधि दत्ता है। जिसका निर्माण जेपी फिल्म्स और टी सीरीज द्वारा किया गया है। इसे अगले साल 2026 में 23 जनवरी को रिलीज किया गया जाएंगा।
ये भी पढ़े…
- Saiyaara Box Office Collection Day 17: सैयारा आज 300 करोड़ क़ल्ब में एंट्री मारकर इतिहास रच रही
- Box Office Collection: वॉर 2 और कुली पहले दिन कर रही इतिहासिक कमाई जानिए कौन मार रही बाजी
- Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 10: छावा-सैयारा को पछाड़ कर बनी सबसे बड़ी प्रॉफिटेबल फिल्म

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।