Border 2 Teaser Release Date: जैसा सोचा जा रहा था वो सही होता नजर आ रहा है। दरअसल कुछ दिन पहले उत्सुक खबर की और से एक अपडेट दी गई थी। जिसमे बताया गया था कि, सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म Border 2 का Teaser आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो सकता है। ऐसे में ये अपडेट सही साबित हो रही है। दरअसल लेटेस्ट अपडेट के अनुसार बॉर्डर 2 का ट्रेलर 15 अगस्त को जारी होने वाला जिसके लिए निर्माता एक बड़ा प्लान बनाया है चलिए जानते है।
15 अगस्त को होगा बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज
बॉर्डर 2 की रिलीज में अभी काफी महीने बचे हुए है। लेकिन उत्साह लोगों के बीच में इसकी अपडेट के लिए काफी रहता है। जो इसे 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्म बनाता है। ये फिल्म सनी देओल के करियर की ही नहीं बल्कि हिन्दी सिनेमा में एक नया परचम लहरा सकती है। फ़िहलाल इस वक्त दर्शक बॉर्डर 2 की झलक देखने के लिए काफी उत्साहित है। क्योक फिल्मांकन का काम लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में सनी के फैंस बॉर्डर 2 के टीजर क लिए कई दिनों मांग कर रहे है जो अब पूरा होने वाला है। क्योकि रिपोर्ट्स के अनुसार टीजर 15 अगस्त को रिलीज हो रहा है।
टीजर का रन टाइम कितना होगा इतना
टीजर का ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। सूत्रों के मुताबिक CBFC की तरफ बॉर्डर 2 के टीजर को हरी झंडी मिल चुकी है। इसे बोर्ड की तरफ U/A सर्टिफिकेट मिला है। जिसका रन टाइम 1 मिनट 10 सेकंड का होने वाला है।

वॉर 2 के साथ होगा बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज
बता दे कि, इस बड़े टीजर रिलीज को लेकर एक प्लान बनाया गया है। जो ऐसा कई बहुचर्चित फिल्मों के निर्माता कर चुके है। दरअसल टीजर को बॉर्डर 2 के निर्माता ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। जिसकी बड़ी स्वतंत्रता दिवस है। क्योकि ये एक देशभक्ति फिल्म है। ऐसे में इस खास दिन को टीजर रिलीज करके सिनेमा प्रेमियों के लिए यादगार बनाने वाले है। जिसमे देशभक्ति छण दिखाएं जाएगे। जो सैनिकों के वीरता को दर्शाएंगे।
सनी देओल के साथ अन्य कलाकारों का भी होगा खास रोल
बॉर्डर 2 में सनी देओल लीड रोल में एक वीर सैनिक का रोल मे होगे, जो फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण रोल माना जा रहा है। लेकिन इनके साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान पांडे का भी अहम रोल होने वाला है। जिसमे सनी के साथ इनके किरदार की भी फिल्म में पावर देखने को मिलेगी है।
रिलीज डेट हुई लॉक
बॉर्डर 2 के निर्देशन की ज़िम्मेदारी अनुराग सिंह उठाई है। जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है। फ़िहलाल निर्माता की तरफ से बॉर्डर 2 की रिलीज डेट लॉक हो चुकी है जो 26 जनवरी 2025 है।
ये भी पढ़े…