Border 2: कई दिनों से चल रही अफवाहें को लेकर सनी देओल (Sunny Deol) ने एक एंटरव्यू में इसको लेकर चुप्पी तोड़ी है दरअसल एक्टर साफ तौर पर बॉर्डर 2 (Border 2) में अपने ज्यादा स्क्रीन टाइम को लेकर बोले है। साथ ही अपने डायरेक्टर को लेकर भी बात की है।
Border 2 Update – सनी देओल बोले स्क्रीन टाइम को लेकर
बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल जिनकी 2022 से अब तक फिल्मी यात्रा शानदार घट रही है। जहा उन्हें गदर 2 जबरदस्त सफलता मिली थी। लेकिन ये सिलसिला जारी रहा है। इसके बाद जाट से भी एक्टर ने सफलता का स्वाद चखा है। ऐसे में इनकी लोकप्रियता फिर से बढ़ गई जिसको लेकर कई समय से कहा जा रहा था कि, उनकी आगामी बॉर्डर 2 में उनका स्क्रीम टाइम इन दो फिल्मों की सफलता देखकर बढ़ा है जिसे अब एक्टर ने पूरी तरह से नकारा है। जी है इन अफवाहों पर सनी पाजी ने खुल कर बात की है।
बॉर्डर 2 में स्क्रीन टाइम गदर 2 की बजह से बढ़ा?
गदर 2 बड़ी हिट रही थी। जिसके बाद एक्टर को बॉर्डर 2 ऑफर हुई है जिसको लेकर अफवाहें थी कि, एक्टर के किरदार का स्क्रीन टाइम फिल्म की सक्सेस देखकर बढ़ा है। लेकिन सनी पाजी ने एक एंटरव्यू पर उन्होंने इसको लेकर साफ इंकार किया है कि, ‘ऐसा कुछ भी नहीं है’ सनी ने कहा ‘मुझे नहीं पता लोग ऐसी कहानी क्यो बनाते है’

डायरेक्टर के बारें में क्या है?
एक्टर ने डायरेक्टर जेपी दत्ता और अपने रिश्ते के बारें बात की है उन्हों ने प्रोफेशनल काम में एक्टर और डायरेक्टर के रिश्तों में उतार-चढ़ाव आ जाना ये एक सामान्य है। जो समय के साथ फिर से पहले जैसा हो जाता है। बता दे कि, बॉर्डर के निर्माता डायरेक्टर जे पी दत्ता थे। जो इस बार बॉर्डर 2 की कमान उनके हाथ में नहीं है। बल्कि इस बार अनुराग सिंह डायरेक्शन करने वाले है।
बॉर्डर 2 की जबरदस्त स्टार कास्ट
फिल्म में सनी देओल ही नहीं बल्कि कई लोकप्रिय कलाकार आने वाले है जिसमे नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना और सोनम बाजवा का नाम भी जुड़ चुका है। साथ ही फेमस एक्टर वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी है। इनके आलबा अन्य कलाकार भी बॉर्डर 2 हिस्सा है जिनकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
बता दे कि, ये 23 जनवरी 2026 को रिलीज होंगी, जिसको लेकर निर्माता को ही नहीं बल्कि लोगों को बॉर्डर 2 से काफी उम्मीदें है देखना होंगा 1997 की तरह 2026 में रिकॉर्ड कलेक्शन करेंगी।
ये भी पढ़े…
- Kannappa Advance Booking: इंतेजार खत्म! जाने कन्नप्पा मूवी की एडवांस बुकिंग कब से हो रही शुरू
- Border 2 Star Cast Fees: बॉर्डर 2 मे सनी देओल की फीस ने मेकर्स की जेब खाली, वरुण-दिलजीत रहे पीछे
- Kuberaa Box Office Collection Day 4: कुबेर मूवी का बड़ा रिकॉर्ड, ठग लाइफ को चटाई धूल, जाने हिट या फ्लॉप?

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।