Jaat Song: सनी देओल दिखे भगवान श्री राम की भक्ति मे लीन, दर्शको को खूब पसंद आ रहा नया सॉन्ग

Jaat Song Oh Rama Shri Rama: इस समय बहुप्रतीक्षित फिल्मों की लिस्ट मे पहले नंबर पर चल रही सनी देओल (Sunny Deol) की ‘जाट’ (jaat) जिसको लेकर दर्शको के बीच मे जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है जो फिल्म की सकारात्मक छवि को दर्शाता है। ऐसे मे धीरे-धीरे जाट की रिलीज डेट नजदीक आ रही है तो, फैंस का क्रेज जाट के प्रति बढ़ता जा रहा है जो। लेकिन आज इसके सेकंड सॉन्ग ने फिल्म के लिए और एक्साइमेंट बढ़ा दी है। जी हा दरअसल अभी-अभी जाट का सेकंड सॉन्ग रिलीज किया गया है। जिसमे भगवान श्री राम की भी झलक दिखाई है। जो दर्शको को पसंद आ रहा हैं।

जाट का सेकंड सॉन्ग हुआ रिलीज

सनी देओल और दीपक हुड्डा की आगमी फिल्म ‘जाट’ रिलीज से पहले शानदार रिस्पांस के साथ खड़ी है जिसका इंतेजार कई सिनेमा प्रेमी कर रहे है कुछ इसलिए भी क्योकि हाल मे रिलीज हुई सलमान खान की सिकंदर जिसने ऑडीयंस को कुछ खास एंटरटेन नहीं किया है ऐसे मे हर सिनेमा प्रेमी ‘जाट’ को लेकर विश्वास है कि, सनी देओल की ये फिल्म एंटरटेनर होंगी जिसके लिए दर्शक काफी एक्साइटेड है। ऐसे मे धीरे-धीरे इसकी रिलीज का दिन आ रहा है। जिसके कारण अब इसके गाने भी रिलीज हो रहे है।

जहा कुछ दिन पहले जाट का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज किया गया था जिसे रणदीप हुड्डा और उर्वर्शी रौतेला पर फिल्माया गया था जो रोमांटिक सॉन्ग था जिसमे सनी देओल की झलक देखने को नहीं मिली थी लेकिन अब जाट का एक आध्यात्मिक सॉन्ग रिलीज हुआ है। जिसमे लीड एक्टर नजर आ रहे है।

जाट का सॉन्ग है भगवान श्री राम पर आधारित है

जाट का सेकंड सॉन्ग Oh Rama Shri Rama Zee Music Comapny यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है जिसमे सनी देओल ब्लैक चश्मे के साथ गले मे बैग टांगे दिख रहे है। गाना आध्यात्मिक से भरा है जिसे बड़े पैमाने पर शूट किया गया है जिसमे जय श्री राम बोल सुनने को मिले रहे है। आप देख सकते है गाने मे हर तरफ भगवा रंग नजर आ रहा है जिसमे श्री राम की मूर्ति की झलक देखने को मिल रही है।

सनी देओल की जाट कब होंगी रिलीज

माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तली जाट जिसका इंतेजार कुछ दिनों का बचा है क्योकि इसे बड़े पर्दे पर ग्रैंड 10 अप्रैल को रिलीज किया जाना है ऐसे मे अब इसकी रिलीज मे 5 दिनों से भी कम का समय बचा हुआ है। बता दे कि, जाट मे सनी को पावरफुल अवतार मे दिखाया जाएंगा जिसमे आपको उनके 90 के दशक के डायलॉग भी दिखाएं जाएंगा जिस पर सिटियां और तालिया बजनी तय है। फ़िहलाल एक्टर का सामना टैलेंटेड एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ होने वाला है जिसमे वे खूंखार खलनायक की भूमिका मे है। जिसमे साउथ एक्टर्स भी नजर आने वाले है। साथ ही डायरेक्शन भी साउथ के एआर मुरुगदास ने किया है

ऐसे मे देखना होंगा गदर 2 की तरह सनी देओल जाट से भी क्या बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगे या नहीं देखना दिलचप्स होंगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment