Jaat Trailer: जाट जिसका ट्रेलर को लेकर ऑडीयंस काफी एक्साइटेड थी। अब जाकर इसे यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है जी हा जहा इसे पहले 22 मार्च को रिलीज किया जाना था लेकिन फायनली अब जाट के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। जिसमे सनी देओल एक्शन मूड मे नजर आ रहे है। जो फैंस को जाट फिल्म के लिए एक्साइटेड कर देगा आइए जानते कैसा है ट्रेलर हैं।
Table of Contents
Jaat Trailer हुआ रिलीज
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल जिनकी ‘जाट’ कुछ दिनों मे सिनेमाघरों मे दस्तक देने वाली है। जिसकी बजह एक्टर सुखियों मे है। फ़िहलाल पिछले कुछ घंटो से उनके फैंस इसके ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड है। क्योकि जहा पहले इसे 22 मार्च को रिलीज किया जाना था। लेकिन निर्माता ने इसकी डेट को बदलकर 24 मार्च यानि आज रखी थी ऐसे मे सुबह से ही जाट के ट्रेलर के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। जिसे अब जाकर रिलीज कर दिया हैं। जी हा ट्रेलर को फायनली माइथ्री मूवी मेकर्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसमे एक्टर एक्शन अंदाज मे तो वही विलेन भी खतरनाक रोल मे नजर रहे है।
सनी देओल से टक्कर लेंगे रणदीप हुड्डा
सनी देओल की मास फिल्म जाट का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमे एक्टर अपने पुराने अवतार ने दिख रहे है। जो हम 90 के दशक मे देख चुके है। ट्रेलर मे वे पवरफुल किरदार मे हैं जिसमे उनकी हर जगह जीत दिखाई गई है तो वही एक्टर के अलाबा सबसे खास रणदीप हुड्डा नजर आए है। जिसमे वे सनी देओल से टक्कर लेंगे, फिल्म इन दोनों के कंधे पर टिकी हुई है।
जाट के ट्रेलर मे क्या हैं
ट्रेलर की शुरुआत खेत मे एक किसान से होती है जहा वो खेत मे हल चला रहा होता है। जिसके बाद राणा तुंगा द्वारा गाँव वालों पर हो रहे अत्यचार को दिखाया जाता है। फिर एंट्री सनी देओल की होती है। जिसमे वे गुंडो के साथ फाइट करते हुए दिख रहे है ट्रेलर मे उनका किरदार विलेन से ज्यादा पावरफुल दिखाया है। ट्रेलर मे सनी देओल शानदार डायलॉग सुनने को मिल रहे जो सिनेमाघरों मे शीटिया बजाने के लिए काफी हैं। जिसमे उनका एक आइकॉनिक डायलॉग भी डाला गया है। फ़िहलाल ट्रेलर देखकर सनी देओल के फैंस इसे अभी से सुपरहिट फिल्म बता रहे हैं।
सनी देओल की जाट कब होंगी रिलीज
इसकी रिलीज डेट के बारें मे बात करें तो, सनी देओल की एक्शन थ्रिलर फिल्म जाट जिसे मेकर्स बड़े पैमाने पर रिलीज करनी की प्लानिंग कर रहे है। जिसका प्रोमोशन भी खूब किया जाएंगा, फ़िहलाल सनी देओल की ये फिल्म अगले मंथ 10 अप्रैल 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली हैं। जिसे 300 स्क्रीन्स पर रिलीज क्या जा सकता है।
बता दे कि, इसका निर्माण साउथ के फिल्म मेकर कर रहे है जिन्हों ने स्त्री 2 को भी प्रोड्यूस किया था। फिल्म मे रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, प्रथ्वीराज जैसे अन्य सहकलाकर नजर आने वाले है साथ ही 2 एक्ट्रेस रेजेना कैसांद्रा, सैयामी खेर भी अहम भूमिका मे हैं। फिल्म का निर्देशन गोपीचन्द मलिनेनी ने किया हैं।