Sunny Deol New Movie Nitanshi Goel: सनी देओल का नाम कई प्रोजेक्ट में जुड़ चुका है। कई महंगी फिल्में उनके खाता में हो चुकी है। कुछ फिल्मों की अनाउंसमेंट ऑफिसियल तौर पर हो चुकी है। तो वही कुछ फिल्मों का अधिककारिक ऐलान होने वाला है। फ़िहलाल उनकी नई एक्शन फिल्म जिसका निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा कर रहे है। ऐसे में इस नए प्रोजेक्ट में एक्टर्स की एंट्री हुई है। जो ‘लापता लेडीज’ में काम कर चुकी है।
Sunny Deol के हाथ लगी नई फिल्म
सुपरस्टार सनी पाजी का 90 के दशक वाला राज फिर से देखने को मिल रहा है उनकी गदर 2 ने उन्हें बड़ी सक्सेस दी है। इनकी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने न केवल रिकॉर्ड तोड़ कमाई की बल्कि पाजी का जबरदस्त कमबैक कराया है। उनके इस भरी सफलता से उनके करियर में चार चाँद लग चुके है। आज वें कई बड़े निर्माता और डायरेक्टर के साथ काम कर रहे है। सभी फिल्में भी बड़े बजट की है। ऐसे में सनी देओल को सिद्धार्थ पी की और फिल्म हाथ लगी है। ये नई मूवी एक्शन थ्रिलर होगी। ऐसे में अब पाजी की इस फिल्म को लेकर एक अपडेट आया है। दरअसल फ़ीमेल कलाकार को कास्ट कर लिया गया है।
सनी देओल के साथ नजर आएगी नितांशी गोयल
फैंस को एक बड़ा सरप्राइज़ मिला है। दरअसल बॉलीवुड हंगामा के अनुसार नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) सनी देओल के साथ नजर आने वाली है। जो इससे पहले शानदार फिल्म ‘लापता लेडीज’ में दिखाई दे चुकी है। ऐसे में कहा जा रहा है ये एक्ट्रेस सनी के साथ नजर आएगी, जिसे कुछ दिन पहले डायरेक्ट के ऑफिस पर देखा गया था। हालांकि निर्माता की और से अभी ऐलान नहीं हुआ कि, नितांशी सनी की इस फिल्म में नजर आएगी या नहीं।
इस हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित है सनी की ये फिल्म
सनी देओल की ये फिल्म जिसकी कहानी सुपर्ण वर्मा द्वारा लिखित बताई जा रही है। साथ ही सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनने जा रही ये फिल्म इसी साल शूटिंग की जाएगी। बता दे कि, ये नई फिल्म ‘डेथ सेंटेंस’ मूवी से प्रेरित -हो सकती है। ये एक हॉलीवुड सिनेमा की एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। जिसे साल 2007 में रिलीज किया गया था।
बता दे कि, सनी देओल के पास वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ वाली बॉर्डर 2 भी जिसमे अहान शेट्टी भी है। साथ आमिर खान की लाहौर 1947, बाप, जाट 2 और रणवीर कपूर की रामायण भी है। जिसे 2026 में रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़े…