Jaat का टीजर रिलीज, दिखा अब तक का सबसे खतरनाक विलेन, सनी देओल से लेगा टक्कर

सनी देओल (Sunny Deol) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ (Jaat) जो फिर से सुर्खियों मे आ गई है आज फिर से इसका छोटा टीजर रिलीज करके विलेन की झलक देखने को मिली हैं। जिसमे रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) खतरनाक रोल मे दिख रहे है।

Jaat
Jaat

गदर 2 से ब्लॉकबस्टर कमबैक करने वाले सुपरस्टार सनी देओल जिनकी मच अवेटेड फिल्म जाट जिसको लेकर जनता काफी एक्साइटेड खास कर उनके फैंस जो इस फिल्म की खबरों के लिए काफी एक्टिव है। ऐसे मे आज फिर से निर्माता ने विलेन की झलक दिखाई है। जी हा आज फिर से इसका छोटा सा टीजर रिलीज किया गया है। जिसमे सनी देओल की झलक देखने को नहीं मिली।

सनी देओल के सामने होंगे रणदीप हुड्डा

कई फिल्मों मे अपने काम से प्रशंसा बटोर ने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा जिन्हों ने कई महत्वपूर्ण किरदार निभाए है। ऐसे मे पिछलो कुछ सालो से ये अभिनेता दर्शको के दिल जीत रहा है जो अब ‘जाट’ से सुर्खियों मे आने वाले है दरअसल आज निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स ने ऑफिसियल तौर पर सनी देओल की ‘जाट’ का सेकंड टीजर रिलीज किया है जिसमे खलनायक की झलक दिखाई गई है।

टीजर मे देख सकते है, रणदीप हुड्डा नजर आ रहे है, जिसमे वे खतरनाक दिख रहे इसमे उनका एक डायलॉग भी हैं। जिसमे वे अपने नाम के बारें मे बताते वे ‘राणातुंगा’ उनके इस सीन से पता चल रहा है एक्टर का किरदार रोंगटे खड़े करने वाला होंगा, जिसकी पावर लीड एक्टर सनी देओल से कम नहीं होंगी, 37 सेकंड के टीजर मे रणदीप हुड्डा की चार झलक देखने को मिली है जिसमे उनके लाजवाब एक्स्प्रेशन ने दर्शको को फिल्म के लिए एक्साइटेड कर दिया है। जो एक्शन एक्टर सनी देओल की टक्कर के लिए फिट बैठथा है। इस टीजर मे सनी देओल देखने को नहीं मिले।

जल्द होंगा ट्रेलर रिलीज

जाट को 10 अप्रैल को रिलीज किया जाएंगा ऐसे मे रिलीज़ मे 1 महीना का समय बचा हुआ है। लेकिन ट्रेलर रिलीज की तैयारी शुरू हो चुकी है, जल्द ही जाट का ट्रेलर रिलीज़ होने वाला है। आपको बता दे कि, इससे पहले ‘पुष्पा 2’ के रिलीज के दिन जाट का टीजर पुष्पा 2 के साथ अटैच किया गया था जिसमे सनी देओल का लुक देखने को मिला था। लेकिन ज्यादा कहानी रिवील नहीं हो पाई थी। पर जाट के ट्रेलर मे सब कुछ साफ होने वाला है। कि ये फिल्म किस पर आधारित होंगी।

कौन-कौन आएंगे नजर

जाट जिसे साउथ के गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है साथ ही निर्माण भी साउथ के प्रोडक्शन माइथ्री मूवी मेकर्स ने किया है इसमे सनी देओल के साथ कई एक्टर रणदीप हुड्डा, प्रशांत बजाज, विनीत कुमार सिंह, तो वही साउथ एक्ट्रेस रेजिना कैसांद्रा और सैयामी खेर अहम रोल मे हैं। इसे बड़े पैमाने पर बड़े बजट के साथ बनाया गया हैं। ऐसे मे देखना होंगा ‘जाट’ से सनी देओल गदर 2 की तरह ऑडीयंस को सिनेमाघरों मे लाने मे कितना मे कामयाब होते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment