Sunny Deol vs Sanjay Dutt Net Worth: बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार सुपरस्टार Sunny Deol और Sanjay Dutt इन दोनों ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। जहा 90 के दशक में इन दोनों का काफी बोला था। उस दौरान कई हिट फिल्में दी है। लेकिन अभी भी इनका जलबा खत्म नहीं हुआ दोनों के पास कई बड़े प्रोजेक्ट है। ऐसे में हम इस रिपोर्ट में सनी-संजय की नेटवर्थ कितनी है। कौन पैसे के मामले में ज्यादा अमीर है। चलिए जानते है
Table of Contents
Sunny Deol Sanjay Dutt Net Worth
सुपरस्टार सनी देओल ने हिन्दी सिनेमा में न केवल जबरदस्त पहुंचान बनाई बल्कि पैसा भी ढेर सारा कमाया है। साथ ही संजय दत्त ने भी इनकी तरह हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है। दोनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। जो 80 के दशक से लेकर 2025 में भी देखने को मिलती है। इन दोनों सुपरस्टार को 40 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन इतना समय होने के बावजूद ये अब तक फिल्मों में काम कर रहे है। चलिए जानते आखिर कौन सबसे ज्यादा अमीर है
कब किया था डेब्यू
सनी देओल और संजय दत्त ने अपने करियर का आरंभ 80 के दशक के शुरुआत में किया था। दोनों के डेब्यू में ज्यादा साल का अंतर नहीं था। हालांकि सबसे पहले संजय दत्त ने फिल्मी जगत में एंट्री मारी थी। उनका डेब्यू फिल्म रॉकी से 1981 में हुआ था। जबकि सनी पाजी का डेब्यू 2 साल बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बेताब’ से 1983 में हुआ था। दोनों ही कलाकारों ने 80 के दशक में जबरदस्त में पहचान बनाई थी।
संजय दत्त की नेटवर्थ कितनी है

संजय दत्त अपने 40 से साल से अधिक करियर में कई ढेर सारी फिल्में कर चुके है। जिसमे सबसे ज्यादा लोकप्रिय फिल्म ‘खलनायक’ रही थी। जिसके बाद एक्टर ने कई बड़ी सफल फिल्में साजन, मुन्नाभाई एमएमबीएस, धमाल, सन ऑफ सरदार 2, लगे रहो मुन्नाभाई एमएमबीएस, विधाता, ताकत, कानून अपना अपना, इलाका, सड़क, थानेदार इतना ही नहीं साउथ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर 2 भी शामिल है।
फ़िहलाल संजय की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार वे 295 करोड़ रुपये मालिक है। बता दे कि, इसी साल 2025 में संजू बाबा 2 बड़ी फिल्म में नजर आने वाले है। जिसमे प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राजा साहब’ तो वही रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ में भी वे नजर आएगे।
सनी देओल की नेटवर्थ कितनी है

सनी देओल की सेकंड पारी की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म की तरह हुई है। जहा अब अभिनेता एक फिल्म को करने में ही 50 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रहे है। रिपोर्ट्स के अनुसार बॉर्डर 2 में उन्हें इतनी ही फीस मिली है। जो कभी पहले काफी कम फीस चार्ज करते थे। लेकिन गदर 2 के बाद उन्होंने फीस बढ़ा दी है। उन्होंने बॉर्डर 2 में ही नहीं बल्कि जाट, रणवीर कपूर की रामायण, आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस की गई लाहौर 1947 में भी उन्होंने मोटी फीस चार्ज की है।
इनके अलाबा उन्होंने हाल ही कई फिल्में साइन की है। जिनसे वे निर्माता से तगड़ी फीस चार्ज करने वाले है। हालांकि एक्टर को नई फिल्में और मोटी फीस गदर 2 (2023) की सफलता ने दिलाई है। यही कारण है कि, सनी देओल की नेटवर्थ पुरानी रिपोर्ट के अनुसार 130 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़े…
- Nysa Devgan Bollywood Debut: कारण जौहर करना चाहते है अजय की बेटी न्यासा देवगन को लॉन्च 2 बार आ चुकी कॉल
- Jolly LLB 3 Box Office Records: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 पहले दिन तोड़ डाले 10 फिल्मों के रिकॉर्ड
- Jolly LLB 3 Kaha Dekhe: कब कहां देंखे जॉली एलएलबी 3 को जानिए अक्षय कुमार की फिल्म ओटीटी रिलीज डेट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।