Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Advance Booking Day 1: वरुण धवन की फिल्म ने रिलीज से पहले कर ली करोड़ो की कमाई

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Advance Booking Day 1: जॉली एलएलबी 3 के सामने वरुण धवन की फिल्म एडवांस बुकिंग में धमाल मचा रही है। अब तक करोड़ो की कमाई कर ली है चलिए जानते है ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई कर ली है।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Advance Booking Day 1

एक और रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जो अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के लिए खतरा बन सकती है। दरअसल कुछ दिनों में वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ रिलीज होने वाली है। फिल्म को रिलीज से पहले अच्छा रिस्पांस मिला है। दर्शकों ने इस फिल्म के लिए अच्छी रुचि दिखाई है। जो एडवांस बूकिंग में देखने को मिली है। दरअसल कल वरुण धवन और जाह्नवी की फिल्म की एडवांस बूकिंग शुरू हो चुकी है।

एडवांस बुकिंग से कर ली इतनी कमाई

अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 की लहर में वरुण धवन की फिल्म सिनेमा प्रेमियों की फेवरेट मानी जा रही है। 2 अक्टूबर को दर्शकों को इस फिल्म पर नजर बनी हुई है। जो पहले दिन एक बेहतरीन आंकड़ों को टच कर सकती है। क्योकि शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने रिलीज से पहले करोड़ो रुपये कमा लिए है। दरअसल कल एडवांस बुकिंग शुरू होते ही कुछ घंटों के अंदर 5 हजार से ज्यादा टिकट बेच दिए है।

जबकि कमाई भी करोड़ो में हो चुकी है। सेकनिल्क के अनुसार ‘SSKTK’ फिल्म ने आज सुबह 8 बजे तक 5 हजार 182 टिकट बेच दिए है। इन सोल्ड टिकट के माध्यम से 26.97 लाख रुपये का कारोबार हो चुका है। ब्लॉक सीट के साथ 1.01 करोड़ की कमाई तक पहुंच चुकी है।

पहले दिन इतनी कर रही कमाई

वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ पहले दिन ट्रेड एक्सपर्ट द्वारा एक अच्छी कमाई कमाई करती दिख रही है। हालांकि कमाई पहले दिन एक्शन फिल्मों (बिग बजट)की तरह नहीं बल्कि सामान्य ओपनिंग लेने में कामयाब होगी। जो एडवांस बुकिंग और बुक माय शो के इंटरेस्ट के अनुसार ये ओपनिंग डे पर 10 करोड़ को पार कर रही है। हालांकि छुट्टी का दिन जिससे कमाई में बड़ा बदलाव हो सकता है।

किन्तु हिन्दी ऑडीयंस के बीच ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा चैप्टर 1’ को लेकर क्रेज देखा जा रहा है। जिससे वरुण धवन की SSKTK फिल्म की कमाई पर काफी असर देखने को मिलेंगा।

फिल्म के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी

वरुण और जाह्नवी लीड रोल में रोमांटिक किरदार में नजर आएगे। ये जोड़ी ‘बवाल’ फिल्म में नजर आ चुकी है। जो काफी पसंद की गई थी। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म का रन 134 मिनट का है। जिसमे सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल भी है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment