Box Office: 12 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी नहीं ले रही KantaraChapter 1 के सामने झुकने का नाम

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection: बॉलीवुड की और से वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की और साउथ सिनेमा की और से मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा चैप्टर 1 को एक ही दिन रिलीज किया गया था। जिसका इंतेजार भारत में वरुण की फिल्म की तुलना में ज्यादा किया जा रहा था। ऐसे में जहां ऋषभ शेट्टी की फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही है। तो वही वरुण धवन की फिल्म भी इसके आगे झुकना का नाम नहीं ले रही है। चलिए जानते कांतारा चैप्टर 1 और SSKTK का अब तक कलेक्शन कैसा रहा है।

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी नहीं झुकी कन्नड़ फिल्म के सामने

वरुण धवन जाह्नवी कपूर की जोड़ी को बेहतरीन रिस्पांस मिला था। दर्शकों से मिले अच्छे रिव्यूज के कारण ही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत स्थिति का दबदबा दिखा रही है। हालांकि कमाई के आंकड़े उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे है जो रिलीज से पहले सोचा जा रहा था। लेकिन कांतारा चैप्टर 1 के सामने रोजाना करोड़ो में कलेक्शन करना दर्शाता है कि, वरुण धवन की फिल्म को भी सिनेमा प्रेमी तव्व्जो दे रहे है। जहा एक तरफ जॉली एलएलबी 3 इसके सामने कमजोर पड़ चुकी है। परंतु SSKTK ने बीते दूसरे वीकेंड में अच्छी कमाई की है। आइए जानते है

ये भी पढ़े… Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 12: कल कांतारा चैप्टर 1 ने कुली से की तीन गुना ज्यादा कमाई जानिए 12वें दिन के कलेक्शन

SSKTK फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन

Box Office की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

इसमे कोई शक नहीं है जिस तरह से वरुण-जाह्नवी की फिल्म से निर्माता को उम्मीदें थी कि, ये फिल्म शानदार कमाई करेगी। क्योकि मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की रिलीज डेट 2 अक्टूबर थी उसके बावजूद भी बॉलीवुड निर्माता ने अपनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को इसके साथ रिलीज करने का फैसला किया है। नतीजा सबके सामने है। लेकिन इस बड़ी फिल्म के सामने कल 11वें दिन संडे को SSKTK ने 3.15 करोड़ कमाए। जिससे सेकनिल्क के अनुसार SSKTK का 11 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 75 करोड़ का हो चुका है। जिसमे 49.75 करोड़ भारत से है।

ये भी पढ़े… Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 11: जानिए सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के दूसरे संडे के कलेक्शन

कांतारा चैप्टर 1 का टोटल कलेक्शन कितना रहा

बॉलीवुड से लेकर तमिल, तेलुगु की फिल्में इस समय कांतारा चैप्टर 1 के सामने फीकी पड़ रही है। इस कन्नड़ फिल्म को इतना जबरदस्त मिला है कि, सिर्फ 12 दिनों से ही ये 600 करोड़ के पार जा चुकी है। और भारत से जल्द 500 की और दरअसल सेकनिल्क के अनुसार एक बार फिर से सेकंड संडे को रिकॉर्ड ग्रोथ दिखाते हुए कांतारा चैप्टर 1 ने 40 करोड़ कमाकार टोटल कमाई 438 करोड़ की हो चुकी है। वर्ल्डववाइड 610 करोड़

Sharing Is Caring:

Leave a Comment