Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Review: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Review: साउथ में जहा कंतारा चैप्टर 1 को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड है। हालांकि नॉर्थ में भी रिलीज से पहला इसका खुमार देखने को मिल रहा है। लेकिन वरुण धवन की फिल्म भी दर्शकों के बीच में अपने प्रभाव दिखाने में कामयाब हो रही है।

दरअसल कल रिलीज हो रही ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने शानदार माहौल बना रखा है लेकिन फिल्म को सफलता के पार रिव्यू लेकर जाएगे, जो अब चुका है चलिए जानते है वरुण धवन की Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari First Review कैसा रहा है।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Review in Hindi

वरुण धवन फिर से सिनेमाघरों की स्क्रीन पर आने वाले है। एक्टर को भी सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरह एक हिट फिल्म की जरूरत है। इससे पहले वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ में नजर आए थे। जो एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी। फिल्म की कुछ दर्शकों ने प्रशंसा की थी। लेकिन सफलता नहीं मिली थी। ऐसे में इस बार वे फिर से अपने फेवरेट किरदार में आने वाले है। जिसके लिए वे जाने जाने जाते है। जिनमे उन्हें कामयाबी मिली है। फ़िहलाल उनकी सनी संकरी की तुलसी कुमारी की कल 2 अक्टूबर से बड़े पर्दे पर लगने जा रही है। फिल्म का दर्शकों के बीच में उत्साह देखने को मिल रहा है।

कैसे रहा रिव्यू

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Review कैसा रहा (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म के सोशल मीडिया पर रिव्यू सामने आए है। जिसमे अभी तक इसके रिव्यू ठीक है। दरअसल बोर्ड की और से ‘SSKTK’ फिल्म को UA 13+ प्रमाणित किया गया है। जिसका रनटाइम 2 घंटे 15 मिनट का है। Movie Rewiews की और से X पर इसके गानो को चार्टबस्टर बताया गया है। सोशल मीडिया पर ‘SSKTK’ फिल्म को लेकर क्रिटिक उमैर संधू की और से रिव्यू किया गया है। हालांकि उन्हें ये रोमांटिक ड्रामा ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाई है।

इनकी तरफ से ‘SSKTK’ खराब रिस्पांस मिला है। उन्होंने रोमांटिक कहानी, डायलॉग और गानों की आलोचना की है। हालांकि सही रेटिंग और जमीनी स्तर पर रिव्यू कल ही देखने को मिलेंगा। दर्शकों को कल वरुण-जाह्नवी की फिल्म यदि पसंद आ गई तो ये मोटी कमाई करने वाली है। देखते है 2 अक्टूबर को दर्शक इसे पसंद करेंगे या नहीं।

सनी और तुलसी की रोमांटिक कहानी पर है फिल्म बेस्ड

कारण जौहर द्वारा निर्मित वरुण-जाह्नवी दोनों रोमांटिक रोल में है। जो इससे पहले ये जोड़ी बवाल फिल्म में दिखी थी। फिल्म दो मुख्य किरदार सनी संस्कारी और तुलसी कुमारी की प्रेम कहानी पर आधारित है। जो रोमांचक तरह से दिखाना का वादा करती है। जिसमे 2 और मुख्य किरदार अनन्या और विक्रम का है। साथ ही शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म में मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment