Odela 2 Teaser: तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) इस समय अपनी सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म को लेकर काफी चर्चा मे है आज उनकी आगमी चर्चित फिल्म Odela 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है जी हा आज प्रयागराज मे महाकुंभ मेला के दौरान ओडेला 2 का टीजर का अनावरण किया है जो दर्शको का ध्यान खीचने मे कामयाब रही हैं। आइए जानते Odela 2 टीजर के बारें मे।
Table of Contents
Odela 2 Teaser हुआ रिलीज
तमन्ना भाटिया की आगामी फिल्म ओडेला 2 जिसका भव्य टीजर का अनावरण महाकुंभ मे हुआ है। जो पहली बार हुआ जब किसी फिल्म मेकर ने आध्यात्मिक के संगम मे टीजर रिलीज किया हो, टीजर मे नजर आ रही तमन्ना भाटिया जिनका अवतार उनकी अन्य फिल्मों से अलग बनाता हैं। जो सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म की और दर्शा रहा हैं। जिसमे एक्टर्स का लुक और रहस्यमय कहानी फिल्म देखने के लिए दर्शको के बीच मे जिज्ञासा पैदा कर दी हैं।
टीजर के प्रमुख के अंश
ओडेला 2 जिसके टीजर ने आते ही ऑडीयंस के बीच मे फिल्म के प्रति एक्साइमेंट लेवल को बढ़ा दी हैं टीजर मे दिखाए दृश्य जो रहस्यमय कहानी की और इशारा कर रही है फ़िहलाल टीजर की शुरुआत मे भगवान शिव के वहान नंदीदेव की एक झलक से होती हैं। जिसके बाद लीड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया नजर आती हैं जो शिव शक्ति के रूप के रूप मे हैं। उसके बाद गांव के समाने एक खतरनाक भवंडर आता है टीजर मे कोई डायलॉग तो नहीं है लेकिन तमन्ना भाटिया की खामोस एक्टिंग टीजर मे ध्यान खीच रही है।
जानकारी के लिए बता दे कि, ओडेला रेलवे स्टेशन फिल्म की अगली कड़ी है जिसमे तमन्ना भाटिया बूरी शक्तियों का नास करती हुई नजर आएंगी, फिल्म मे उनका किरदार गांव वालों को बुरी शक्तियों से मुक्त करना है जो शिव शक्ति के रूप मे उनका अंत करेंगी।
Odela 2 Release Date (ओडेला 2 रिलीज डेट)
साउथ की इस अलौकिक थ्रिलर फिल्म को तेलुगू भाषा के अलाबा तमिल, मलयालम, कन्नड और हिन्दी भाषा मे रिलीज किया जाएंगा, तेलुगू भाषा की ओडेला 2 का निर्देशन अशोक तेजा ने किया हैं जबकि सपंत नंदी कहानी के लेखक हैं जिसके लीड मे तमन्ना भाटिया साथ ही हेबाह पटेल, वशिष्ठ एन सिंह नजर आए हैं लेकिन अभी इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई।
ओडेला रेलवे स्टेशन 2022 मे हुई थी रिलीज
बता दे कि, 2022 मे इस फिल्म का पहला पार्ट ओडेला रेलवे स्टेशन रिलीज किया गया था जो क्राइम थ्रिलर फिल्म थी। जिसका निर्देशन अशोक तेजा और साथ ही कहानी के लेखक भी संपत नंदी थे फिल्म को उस समय काफी पसंद किया था जिसके लीड मे हेबाह पटेल नजर आई थी लेकिन इस बार निर्मता मे इसकी अगली कड़ी मे लीड एक्ट्रेस की कमान रोल तमन्ना भाटिया को सौपी हैं।