Tanvi The Great Movie Review: फायनली अपने ट्रेलर से लोगों के बीच में अपनी जगह बनाने वाली अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट आज से सिनेमाघरों में लग चुकी है। ये 2 अन्य फिल्मों के साथ रिलीज़ हुई, जिनमे सैयारा इन फिल्मों से कही ज्यादा कमाई कर रही है। किन्तु तन्वी द ग्रेट अपनी रुला देने वाली कहानी से सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर सबसे ज्यादा सकारात्मक सुर्खियां बटोर रही है। जिसके ट्रेलर में एक दिल छू लेने वाली काहनी का संकेत दिया था। ये उस पर खरी उतर थी नजर आ रही है। दरअसल इसके रिव्यू समाने आ चुके है। चलिए जानते तन्वी द ग्रेट फिल्म समीक्षकों और लोगों ने कैसे रिव्यू दिए है।
Tanvi The Great Movie Review In Hindi के बारें में
अनुपम खेर ने फिर से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। कई समय से चर्चा बटोर रही तन्वी द ग्रेट जिसमे हमे कई दिग्गज कलाकार देखने को मिले है। जिन्होंने अपने अभिनय से इसे हिन्दी सिनेमा की यादगार फिल्मों की और दखेला है। जिसकी बजह इसकी कहानी, निर्देशन और शुभांगी दत्त का एक ऐसा अभिनय जो बड़ी प्रशंसा का हकदार है। फिल्म को अनुपम खेर द्वारा बनाया गया है। जिसमे जैकी श्राफ, पल्लवी जोशी, अरविंद स्वामी, इयान ग्लेन और बोमन ईरानी जैसे अनुभवी कलाकार इसका महत्वपूर्ण हिस्सा है। चलिए जानते रिव्यू
Tanvi The Great Review: मिले रहे जबरदस्त रिव्यू

रुला देने वाली एक ऐसी कहानी जो न केवल आपको सिनेमाघरों में आपकी भावनाओं के साथ गहराई से जोड़ेगी, बल्कि कुछ कर गुजरने का अहसास कराएगी, दरअसल दर्शक और फिल्म समीक्षक तन्वी द ग्रेट की कहानी, एक्टिंग और जीवन को मैसेज देने वाली इस फिल्म की काफी तारीफ कर रहे है। एक्टर फिल्म समीक्षक कुलदीप गढ़वी ने तन्वी द ग्रेट को 5 में से 4.5 स्टार की रेटिंग देकर इसकी खुलकर तारीफ की है। फिल्म में अभिनय को उन्होंने यादगार बताया है।
अनुपम खेर ने कर्नल प्रताप के रूप में अपना प्रभावशाली अभिनय दिखाया है। जो दिखाता है एक्टिंग में उनका की तोड़ नहीं है। इनके अलाबा जैकी श्राफ और बोमन बोईंन ने अभी अपने किरदार से फिल्म में जान डाली है। तो वही लीड भूमिका निभाने वाली शुभांगी दत्त ने सभी के दिल जीत लिए है। शुरुआती तौर इतना गहन अभिनय, जिसमे मासूमियत के साथ छाप छोड़ वाली अदाकारी, जो दिखाता है कि, वे प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक है।
इनके सोशल मीडिया पर तन्वी ड़ ग्रेट की जबरदस्त कहानी डायरेक्शन और अभिनय का गुणगान हो रहा है। सभी दर्शक जिन्होंने तन्वी द ग्रेट को दिल छू लेने वाली एक प्रेणादायक फिल्म बताया है।
21 बर्षीय ऑटिज्म लड़की की कहानी है तन्वी द ग्रेट
कहानी के मुख्य किरदार में नई एक्ट्रेस शुभांगी दत्त है। जिन्होंने ऑटिज्म से पीड़ित तन्वी रैना का किरदार निभाया है। जिसका सपना आर्मी जॉइन करने का होता है। जहा इनके दादा कर्नल अनुपम खेर नॉरमल न होने के बजह से उनके इस फेसले में बाधा डालते है। किन्तु तन्वी की जिद, सपने और संघर्षों से आगे उनके दादा भी उन्हें रोक नहीं पाते है। इसकी कहानी को अनुपम खेर ने शानदर तरह से दिखाया है। निर्देशन प्रशंसा का हकदार है।
फिल्म कर रही साधारण कमाई
बता दे कि, ये कोई ब्लॉकबस्टर ओपनिंग वाली फिल्म नहीं है। बल्कि बॉक्स ऑफिस पर ये केवल अपनी कहानी की बजह से अपनी मजबूत स्थिति दिखा सकती है भले ही आज ये पहले दिन 50 से भी नीच की कमाई कर रही, किन्तु तन्वी द ग्रेट को मिले आउटस्टैडिंग रिव्यू इसे सफलता के पार पहुंचा सकते है।
Source: Instagram@
ये भी पढ़े…
- Saiyaara Box Office Collection Day 1: सैयारा पहले दिन कर रही रिकॉर्ड कमाई, अक्षय-आमिर की फिल्मों को कर रही पीछे
- Tanvi The Great Box Office Collection Day 1: रुला देने वाली कहानी ‘तन्वी द ग्रेट’ जानिए पहले दिन की कमाई
- Saiyaara Budget: मोहित सूरी की सैयारा बनी है तगड़े बजट के साथ, जाने बजट और हिट और फ्लॉप के संकेत