मारुति स्विफिट को पछाड़ने आई नई Tata Altroz 2024 माइलेज 26kmpl, सबसे खास परफॉरमेंस

टाटा मोटोकॉर्प की सबसे बेहतरीन आने वाली हैचबैक कार Tata Altroz 2024 अपने शानदार फीचर्स और धाकड़ माइलेज के साथ भारतीय मार्केट में छाई हुई हैं। जिसकी डिमांड काफी ज्यादा हैं। टाटा मोटोकॉर्प की तरफ से पेश हुई नई टाटा अल्ट्रोज एक 5 सीटर कार हैं। जिसमे हमे पावर इंजन और बेहतरीन स्पोर्टी डिजाइन भी इस कार में मिलता हैं। जो अभी के टाइम ये कार लोगों की फेवरेट बनी हुई हैं। क्योकि नई टाटा अल्ट्रोज आपको पावरफुल इंजन के साथ ये शानदार माइलेज भी देती है। इसकी परफॉरमेंस को देखकर ग्राहक इस फॉर व्हीलर को पसंद कर रहे है।

जिसमे हमे नए तकनीकी और शानदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। Tata Altroz 2024 में आपको शानदार इंटीरियर, ऑटोमेटिक कंट्रोल, रियर डिफॉगर, और साथ ही इसमे धाकड़ माइलेज के साथ और कई सेफ़्टी फीचर्स की कई सुबिधाए भी मिल रही हैं। तो दोस्तों यदि कम बजट की और पावरफुल इंजन साथ माइलेज में भी बेहतरीन हो तो Tata Altroz 2024 आपने के लिए अच्छा ऑप्शन होंगा आइए जानते हैं इसकी सभी जानकारी के बारें में।

Tata Altroz 2024 Features (फीचर्स)

टाटा की तरफ से पेश हुई नई टाटा अल्ट्रोज जिसमे हमे नए एडवांस फीचर्स के तौर पर ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ लैदर सीटें, और फ्रंट और रियर फॉग लाइट्स, साथ पावर एंटीना रियर पावर विंडों, लैदर स्टीयरिंग व्हील, और रेन सेसिंग वाइपर, एडजस्टेबल हैडलाइट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन साथ ही टाटा अल्ट्रोज में इन्फोटेनमेंट सिस्टम का भी विकल्प दिया है।

Tata Altroz 2024 सेफ़्टी फीचर्स

टाटा अल्ट्रोज के सेफ़्टी फीचर्स में आपको इसमे मिलने वाले हैं 360 डिग्री कैमरा, और एयर बैग, ऑटो पार्क लोक साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ पार्किंग सेंसर कैमरा जैसे और कई विकल्प सुरक्षा के तौर मिल जाते हैं।

Tata Altroz 2024 Mileage (माइलेज)

दोस्तों बात करें टाटा अल्ट्रोज के माइलेज की तो इसमे बेहतरीन माइलेज के साथ ये न फॉर व्हीलर आपको पेट्रोल एमटी इंजन जोकि माइलेज देंगा 19.33 किलोमीटर प्रति मीटर का, इसके अलाबा डीजल इंजन भी आपको 23.64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होंगा हैं। जबकि पेट्रोल टर्बो का माइलेज 18.50 किलोमीटर प्रति लीटर का इसके अलाब इस गाड़ी का सीएनजी वेरिएंट का माइलेज कंपनी द्वारा 26.20 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का हैं।

Tata Altroz 2024 Key Highlight

SpecificationDetails
इंजन 1199 सीसी – 1997 सीसी
ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमेटिक
माइलेज 23.64 kmpl
फ्यूल पेट्रोल/सीएनजी/डीजल
बूट स्पेस 345 लीटर
बॉडी टाइप हैचबैक
फ्यूल टैंक की क्षमता 37 लीटर
सीट 5
सिलेंडर 5

यर भी पढ़े…Upcoming Bikes In India 2024: ये 5 बाइक आपको लेने पर मजबूर कर दी गी

Tata Altroz 2024
Tata Altroz 2024

Tata Altroz 2024 Price (कीमत)

दोस्तों टाटा की नई कार टाटा अल्ट्रोज के कीमत की बात करे तो। 5 सीटर वाली इस कार की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम 6.65 लाख रुपए भारतीय बाजार में रखी गई हैं। तो वही टाटा अल्ट्रोज का टॉप वेरिएंट का प्राइस एक्स शोरूम 11.35 लाख रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम) हैं इसे 6 वेरिएंट के साथ पांच रंगो के साथ बाजार में लॉन्च किया गया हैं।

Tata Altroz 2024 का इंजन

नई टाटा अल्ट्रोज में हमे तीन इंजन मिल जाते हैं। जो कुछ इस प्रकार हैं।

1.2 लीटर पेट्रोल वाला (नेचूरली एस्पीरेटेड) इंजन जोकि 88PS की शक्ति जनरेट कर सकता हैं तो वही टोर्क उत्पन्न करता हैं 115 एनएम का इसके अलबा 1.2 लीटर टर्बो वाला पेट्रोल इंजन जोकि आपको ये देगा 110 PS की शक्ति के साथ 114 nm का टोर्क उत्पन्न करेंगा। और तीसरा 1.5 लीटर डीजल वाला इंजन जो ये 90 PS की शक्ति के साथ टोर्क उत्पन्न करता हैं 200 एनएम का

इन तीनों इंजन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का उपयोग किया गिया हैं। ये गाड़ी आपको सीएनजी में भी मिल जाएंगी जोकि 1.2 लीटर इंजन 73.5 PS के साथ टोर्क जनरेट करेगा 103 NM का ये भी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment