दोस्तों टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे दमदार और आकर्षक लुक वाली फॉर व्हीलर Tata Curvv को लॉन्च कर दिया गया हैं। लॉन्च होते ही इस कार के एडवांस फीचर्स और लग्जरी इंटीरियर को देखते हुए ग्राहको ने इस फॉर व्हीलर बुकिंग कर दी हैं। ये कार देखने मे काफी स्टाइलिश और इंजन भी इस गाड़ी का काफी दमदार दिया हैं।
ये गाड़ी 8 वेरिएंट मे आती हैं। इस मिलने वाले एडवांस फीचर्स जैसे इन्फोटेनमेंट सिस्टम 12.3 इंच का साथ ही वायरलेस चार्जर जैसे अन्य फीचर्स देखन को मिल जाते हैं। साथ ही इस एसयूवी कार की जो कीमत रखी गई वो भी काफी कम हैं क्योकि जिस तरह के फीचर्स टाटा कर्व में मिल रहे है उसे देखते हुए इसकी कीमत काफी केफायती है। तो दोस्तों यदि आप नए फॉर व्हीलर लेने की सोच रहे है तो Tata Curvv आपके लिए एक बेहतरीन एसयूवी कार होंगी। जो दिखने में फाडू लगती हैं। आइए जानते हैं Tata Curvv के फीचर्स और कीमत साथ ही माइलेज के बारें में।
Tata Curvv के फीचर्स
टाटा मोटर्स की तरफ से सबसे एडवांस फॉर व्हीलर मे से एक टाटा कर्व है जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगती हैं साथ ही इसके फीचर्स ग्राहको पसंद आ रहे हैं। टाटा कर्व में डिजिटल इंस्ट्रमेंट पैनल के साथ वायरलेस चार्जर, और 360 डिग्री सराउंड कैमरा और वेंटीलेस फ्रंट सीट्स, पावर्ड टेलगेट इसके अलाबा रिक्लाइन फंक्शन, वायरलेस स्मार्टफोन मिररिंग साथ ही पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनारॉमिक संरूफ़, ब्लाइड स्पॉट मॉनिटर, और पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन, ड्राइवर एयर बैग अलॉय व्हील, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल साथ ही इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन जैसे तमत फीचर्स इस लग्जरी कार में मिल रहे हैं।
Tata Curvv Key Highlight
Specification | Details |
---|---|
इंजन | 1199 सीसी, 1497 सीसी |
कीमत (एक्स शोरूम) | 9.99 से `17.69 लाख रुपए |
अधिकतम पावर | 125 पीएस |
अधिकतम टोर्क | 260 एनएम |
माइलेज | 17किमी/प्रति लीटर |
बैठने की क्षमता | 5 |
बूट स्पेस | 500 लीटर |
ईंधन टैंक क्षमता | 44 लीटर |
ट्रांसमिशन | मैनुअल/ऑटोमेटिक |
बॉडी | एसयूवी |
फ्यूल टाइप | पेट्रोल/डीजल |

Tata Curvv का इंजन
तो वही बात करें दोस्तों टाटा कर्व के इंजन की तो बता दे की इस कार में 3 इंजन का का उपयोग किया गया हैं। पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा 1.2 लीटर टी जेडीआई टर्बो पेट्रोल के साथ तो वही तीसरा 1.5 लीटर डीजल नेक्सन वाला इंजन दिया गया हैं। जिनकी पावर इस प्रकार हैं।
- टाटा कर्व ले 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल वाला इंजन 120 पीएस की शक्ति जनरेट करने में सक्षम है जोकि टोर्क जनरेट करता हैं। 170 एनएम का और 6 स्पीड मैनुअल, 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन मौजूद हैं।
- दोस्तों इसका 1.2 लीटर T-GDI टर्बो पेट्रोल वाला इंजन जोकि 125 पीएस की शक्ति जनरेट करता है। तो वही टोर्क जनरेट करता हैं 225 एनएम का इसमे आपको 6 स्पीड मैनुअल के साथ इसमे ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन दिया गया हैं।
- तीसरा 1.5 लीटर नेक्सन डीजल इंजन जोकि ये 118 पीएस की शक्ति जनरेट और टोर्क जनरेट करत है 260 एनएम का इस इंजन में भी आपको 6 गियरबॉक्स मैनुअल, 7 DCT वाला गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया हैं।
Tata Curvv का माइलेज
दोस्तों अब बात करे टाटा कर्व के माइलेज की तो, इस फॉर व्हीलर में 2 ट्रांसमिशन देखने को मिल जाते हैं जोकि मैनुअल और ऑटोमेटिक इसका हाईवे माइलेज माइलेज इस प्रकार हैं।
दोस्तों Tata Curvv के मैनुअल डीजल वाला वेरिएंट 17 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज है। तो वही ऑटोमेटिक डीजल जोकि 17 किलोमीटर का माइलेज प्रति लीटर का है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट ये प्रति लीटर 14 किलोमीटर का माइलेज देगा साथ ही पेट्रोल ऑटोमेटिक वाला वेरिएंट प्रति लीटर माइलेज 14 किलोमीटर का है।
Tata Curvv की कीमत
दोस्तों बात करें इसकी कीमत की तो लेटेस्ट फीचर्स और अट्रैक्टिव डिजियन के साथ कंपनी ने Tata Curvv की कीमत भारतीय बाजार में काफी केफायती हैं। जी हा टाटा कर्व की शुरुआती कीमत एक्स शोरूम 9.99 लाख रुपए से शुरू होकर एक्स शोरूम 17.69 लाख रुपए तक की हैं।
- KTM को खत्म करने लॉन्च हुई नई TVS Apache RTR 310 धाकड़ इंजन के साथ लेटेस्ट फीचर्स के साथ
- महिंद्रा का मार्केट खत्म करने आ गई New Hyundai Venue कम कीमत धाकड़ माइलेज के साथ
- OMG इतनी सस्ती कार मात्र 6 लाख में घर ले आए नई Hyundai Exter EX
- धाकड़ माइलेज के साथ लॉन्च Hero Super Splendor XTEC मात्र इस कीमत पर घर ले आए