भारतीय बाजार की टाटा मोटर्स फॉर व्हीलर निर्माता कंपनी है। जिसका नाम टॉप ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में आता है। जी हा दोस्तों टाटा की फॉर व्हीलर को ग्राहक काफी भरोसा दिखाते है यही कारण हैं की ये फॉर व्हीलर लॉन्च करते रहे रहते है ऐसी ही Tata Harrier 2024 जो की टाटा की तरफ से एक एसयूवी कार जिसे टाटा ने एडवांस फीचर्स के साथ दामदार इंजन से लैस इस गाड़ी को भारतीय बाजार में उतारा हैं। जिसके इंटीरियर डिजाइन और दमदार इंजन ने लोगों का दीवाना बना दिया है।
जी हा टाटा के सबसे बेहतरीन फॉर व्हीलर Tata Harrier 2024 अपने स्पोर्टी डिजाइन से ग्राहको को अट्रैक्टिव कर रही हैं इस पांच सीटर कार में नई तकनीकी का उपयोग किया गया है। जिसमे आपको कई सुबिधाए मिल रही हैं। साथ ही इसमे हमे सेफ़्टी फीचर्स के साथ-साथ एडवांस फीचर्स भी मिल रहे है। तो दोस्तों यदि ऐसी ही कार की तलास में कई दिनों से हैं तो Tata Harrier 2024 आपके के लिए बेस्ट चॉइस होंगी। आए जानते इसके बारें में
Tata Harrier 2024 Features (फीचर्स)
दोस्तों टाटा की तरफ से टाटा हैरियर में कई बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। इस फॉर व्हीलर में इन्फोटेनमेंट सिस्टम 12.3 इंच का टच स्क्रीन दिया गया हैं एप्पल कार प्ले के साथ, साथ ही इसमे वायरलेस एंड्राइड ऑटो, और डिजिटल ड्राइवर डिस्पले 10.25 इंच का, साथ ही साउंड सिस्टम भी इसमे मिल जाता हैं। इसके अलावा इसमे कई कलर वाली लाइटिंग, हवदार सीटे, और ड्यूल जॉन ऑटोमेटिक एसी, पैनोरिक संरूफ़, एयर प्यूरीफायर, साथ ही इसमे सिक्स पावर ड्राइवर सीट और वायरलेस फोन चारजिंग, जैसे कई अन्य फीचर्स मिल जाते हैं।
Tata Harrier 2024 सेफ़्टी फीचर्स
दोस्तों Tata Harrier 2024 के सेफ़्टी फीचर्स की बात करें तो इसमे सुरक्षा के तौर मिलने वाले 6 एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस, मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और हिल असिस्ट, साथ ही इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 369 डिग्री कैमरा का जैसे सेफ़्टी फीचर्स टाटा हैरियर में हैं।
ये भी पढ़े…Upcoming Bikes In India 2024: ये 5 बाइक आपको लेने पर मजबूर कर दी गी

Tata Harrier 2024 Key Highlight
Specification | Details |
---|---|
इंजन | 1956 |
फ्यूल टाइप | डीजल |
माइलेज | 16.8Kmpl |
सीट | 5 |
बॉडी टाइप | सपोर्ट यूटिलिटी |
बूट स्पेस | 445 |
सिलेंडर | 4 |
एयर बैग | 7 |
Tata Harrier 2024 Price (कीमत)
Tata Harrier 2024 के कीमत की बात करें तो इस एसयूवी कार को चार वेरिएंट में तथा सात कलर में लॉन्च किया गया हैं। जोकि एक पांच सीटर कार हैं। Tata Harrier 2024 की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपए कंपनी ने रखी है। तो वही टाटा हैरियर के टॉप वेरिएंट की कीमत 26.44 लाख रुपए एक्स शोरूम भारतीय बाजार में हैं।
Tata Harrier 2024 Mileage (माइलेज)
यदि बात करें इसके माइलेज की तो 1956 सीसी वाले इंजन के साथ 3750आरपीएम पर 167.62 अधिकतम शक्ति जनरेट करता हैं तो व्ही 2500आरपीएम पर टोर्क जनरेट करता हैं 250एनएम का इसमे 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक के साथ भी इस फॉर व्हीलर में है। फ़िहला इसके माइलेज की बात करें Tata Harrier 2024 का माइलेज 18.8 किलोमीटर प्रति लीटर का हैं।
- खत्म हुआ इंतजार Royal Enfield classic 350 Bike हुई लॉन्च, कम कीमत में खास फीचर्स
- Honda U Go Electric Scooter न्यू अवतार के साथ हुआ लॉन्च, कीमत में सस्ता
- 28kmpl का धाकड़ माइलेज के साथ लॉन्च हुई Maruti Fronx 2024, जो कीमत और फीचर्स में सबसे खास
- टाटा को बाहर फेकने आ गई Maruti Baleno 2024, धाकड़ माइलेज के साथ