लग्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Tata Safari कीमत हो गई कम।

दोस्तों यदि आप परिवार के लिए एक बेस्ट एसयूवी कार की तलास में हैं तो, हम आपके लिए लेकर आए हैं। देश की सबसे पॉपूलर और परिवार के लिए पहचाने जाने वाली Tata Safari जी हा दोस्तों भारतीय बाजार में ये फॉर व्हीलर परिवार के लिए आदर्श मानी जाती हैं। साथ ही ये अपने दमदार और आकर्षक लुक के साथ सड़क पर चलते हुए लोगों का अपने ऊपर ध्यान खीचती हैं।

जिसके चलते हैं आज ये भारत की बेहतरीन एसयूवी कार में से एक हैं। जिसमे अपने परिवार के लिए आरामदायक यात्रा कर सकते हैं। इसके अलाबा इस एसयूवी में तगड़ी पावर देखने को मिल रही है। टाटा सफारी में 1956 सीसी का इंजन मिल रहा हैं। जो इसमे सबसे खास बात ये इंजन बेहतरीन पावर जनरेट करता हैं। साथ ही इसमे आधुनिक फीचर्स और लग्जरी इंटीरियर का उपयोग किया गया है। जो आपको काफी पसंद आएंगे ये कार सुरक्षा के लिए एक बेस्ट विकल्प मानी जाती हैं। तो दोस्तों यदि आप प्रीमियम फीचर्स वाली किसी कार की तलास में हैं तो फिर Tata Safari आपके लिए अच्छा ऑप्शन हैं। आइए जानते है इस फॉर व्हीलर के आधुनिक फीचर्स और कीमत के बारें के बारें में।

Tata Safari के फीचर्स


नई टाटा सफारी मे हमें प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाते हैँ ये फॉर व्हीलर 6 और 7 सीटर का उपयोग किया गया है. जिसमे हमें इंफोटेनमेंट सिस्टम जो काफी बड़ा 12.3 टच स्क्रीन मे साथ आता हैँ. इसके अलाबा इस suv कार मे वायरलेस फोन चार्जर ड्यूल जोन ऑटोमेटिक एसी साथ मे मल्टी कलर, और एमबीवंत लाइटिंग सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ इसके अलाबा इसमें 6 सीटर वाले वेरिएंट में वेंटीलेटेड सीटें फ्रंट और सेकंड रो, और इस फॉर व्हीलर में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड इलेक्ट्रिक बोस मोड, और ड्राइवर सीट एडजस्ट होने वाली साथ ही डिजिटल ड्राइवर डिस्पले, यूएसबी पोर्ट्स और 5 स्पीकर्स जैसे अतिरिक्त फीचर्स टाटा सफारी में मिल रहे हैं.

Tata Safari के सेफ़्टी फीचर्स

दोस्तों इस एसयूवी कार में हमें काफी अच्छे सेफ़्टी फीचर्स भी मिल रहे हैं। इसमे हमे इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ 360 डिग्री कैमरा और एडवांस ड्रावर असिस्टेंस सिस्टम साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टटम हिल असिस्ट साथ में सबसे महत्वपूर्ण 7 एयरबैग (6 एयर बैग स्टैंडर्ड ) जैसे फीचर्स इस कार दिये गए हाँ।

Tata Safari के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनविवरण
इंजन1956 सीसी
माइलेज16.3 किमी/लीटर
अधिकतम पावर170 पीएस
अधिकतम टोर्क350 एनएम
वेरिएंट29
कलर6
कीमत (एक्स शोरूम)15.49 से 26.89 रुपए तक
बैठने की क्षमत6 से 7
बॉडीएसयूवी
बूट स्पेस420 लीटर
ईंधन क्षमता50 लीटर
Tata Safari
Tata Safari

Tata Safari का इंजन

इसके इंजन की बात करें तो। इसकी इंजन पावर काफी कमाल की हैं। जी हा दोस्तों ये 170 पीएस की पावर उत्पन्न कर सकता हैं। साथ ही ये ट्रोक जनरेट करने में सक्षम हैं 350 एनएम का इसमे हमे 2.0 लीटर मल्टीजेट वाला डीजल इंजन का विकल्प हैं। जिसमे 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
का ऑप्शन दिया गया हैं।

Tata Safari का माइलेज

6 कलर के साथ आने वाली इसके डीजल मैनुअल वाले इंजन का माइलेज प्रति लीटर 16.3 किलोमीटर का हैं जबकि इसके डीजल ऑटोमेटिक वाले इंजन का भी समान माइलेज देखने को मिल जाता हैं।

Tata Safari की कीमत

इसके कीमत की बात करें तो, फैमिली के लिए सबसे बेहतरीन फीचर्स से लैश इसमें 29
वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया हैं। टाटा सफारी के शुरुआती वेरिएंट जिसकी कीमत एक्स शोरूम 15.49 लाख रुपए की हैं। जबकि इसका टॉप वेरिएंट भारतीय बजार में आता हैं। 26.89 लाख रुपए के हैं।

Tata Safari की ऑन रोड़ कीमत

प्रीमियम फीचर्स से लैश इसकी ऑन रोड़ कीमत सबसे सस्ते वेरिएंट (टाटा सफारी स्मार्ट) जोकि आपको ऑन रोड़ पर मिल जाएंगा 18.47 लाख रुपए का साथ ही इसका टॉप वेरिएट (टाटा सफारी अंकप्लिश्ड प्लस एटी) जिसकी ऑन रोड़ कीमत भारतीय बाजार में 31.85 लाख रुपए का हैं।

Note: दोस्तों आपको बता दे की ये कीमत दिल्ली एक्स शोरूम हैं की आप अपने शहर के नजदीकी शोरूम में जाकर संपर्क कर सकते हैं। थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment