Mirai Trailer: मिराय का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, तेजा सज्जा नजर आए सुपर योद्धा के रोल में

Mirai Trailer: एक और इतिहासिक ड्रामा फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। कुछ समय पहले टीजर रिलीज हुआ था आज साउथ फिल्म ‘मिराय’ (Mirai) का जबरदस्त Trailer जारी कर दिया गया है। जिसमे तेजा सज्जा सुपर (Teja Sajja) योद्धा के रोल में नजर आ रहे है। Mirai का ये Trailer दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। आइए जानते है मिराय का ट्रेलर और फिल्म की रिलीज डेट के बारें में।

Mirai का Trailer हुआ रिलीज

एक के बाद हिस्टॉरिकल फिल्में रिलीज हो रही है। हालांकि Mirai की एक काल्पनिक कहानी होने वाली है। जिसकी कहानी हिन्दू धर्म ग्रन्थों पर आधारित है। जो पौराणिक कथा जैसी लग रही है। दरअसल साउथ सिनेमा की मच अवेटेड फिल्म ‘मिराय’ जिसका सिनेमाघरों में आगाज नॉर्थ में भी होने वाला है। जहा टीजर को काफी पसंद किया गया था। ऐसे में अब मिराय का धमाकेधार ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसमें दिखाए गए जादुई सीन आकर्षक करने वाले है।

ट्रेलर निकला बेहतरीन

साउथ की इस फिल्म का हिन्दी में भी ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर 3 मिनट 6 सेकंड है। जिसमे तेजा सज्जा एक सुपर योद्धा की भूमिका में नजर आ रहे है। इस साइंस फिक्शन फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त वीएफ़एक्स और एक्शन के साथ पौराणिक कथा देखने को मिल रही है। जिसके अधभुत दृश्य ने दर्शकों को फिल्म के उत्सुकता पैदा कर दी है। ट्रेलर में तेजा का 2 अवतार देखने को मिल रहा है। जहा एक में वे साधारण नजर आ रहे है जबकि दूसरे में शक्तिशाली योद्धा। हालांकि दोनों एक ही है।

3 मिनट 6 सेकंड ट्रेलर में दिखाया गया कि, कैसे तेजा अपने आप को जाने की कोशिस कर रहे किन्तु बाद में उन्हें अहसास होता है कि, मै कौन है। उन्हें अपनी शक्ति याद आ जाती है। जिसके बाद वे लोगों को वे बचाते नजर आ रहे है।

इस बॉलीवुड फिल्म के साथ हो रही टक्कर

तेलुगु सिनेमा की मिराय को साउथ के साथ हिन्दी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। जिसका सामना नॉर्थ में कई फिल्मों के साथ होना वाला है। दरअसल मिराय 12 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरों में लगने वाली है। जहा इसी दिन दिव्य खोसला की ‘एक चतुर नार’ रिलीज हो रही है। जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। तो वही 12 सितंबर को ही मनोज बाजपेयी की ‘जुगनुमा’ रिलीज हो रही है। साथ ही एक हफ्ते बाद अक्षय कुमार अपनी ‘जॉली एलएलबी 3’ लेकर आ रहे है। जिससे मिराय के लिए हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करना इतना आसान नहीं होगा।

फिल्म के बारें में

तेजा सज्जा की मिराय के निर्देशिक और लेखक कार्तिक गट्टामनेनी है। इस साइंस फिक्शन फिल्म में तेजा शक्तिशाली योद्धा के रोल में है जिसकी कहानी नौ पवित्र ग्रंथो पर आधारित है। जिनमे जादुई शक्तियां होती है। इसमे जगपति बाबू , रीतिका नायक, जयराम और श्रिया सरन भी है। मिराय पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment