Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 1: ‘तेरे इश्क में’ फिल्म का दिखा बॉक्स ऑफिस पर जलबा, पहले दिन तोड़ रही इन फिल्मों के रिकॉर्ड

Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 1: यंग ऑडीयंस को अपने ट्रेलर और गानों से एक्साइटेड करने वाली ‘तेरे इश्क में’ फायनली आज सिनेमाघरों में आ चुका है। जहां सिनेमाहॉल के बाहर इस इमोशनल कहानी का क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में टिकट खिड़की पर नजर आ रही ये भीड़ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर चुकी है। दरअसल धनुष-कृति सेनन की फिल्म के ओपनिंग डे की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। जो कई फिल्मों को पछाड़ रही है। जिसमे अक्षय कुमार की हिट फिल्म भी है चलिए जानते है। Tere Ishq Mein Day 1 Collection कितना रहा है।

Tere Ishq Mein Box Office Collection- पहले दिन दिखा जलबा

सिनेमा प्रेमियों का रुझान पौराणिक और रोमांटिक ड्रामा फिल्मों की और 2025 में काफी देखा गया है। हालांकि उन फिल्मों को ही दर्शकों का साथ मिला है। जिसके रिव्यूज सकारात्मक रहे हो, इससे पहले ‘सैयारा’ को बेहतरीन रिव्यू मिले थे। जिसका इतिहासिक जलबा बॉक्स ऑफिस पर सभी ने देखा था। ऐसे में फिर से एक और म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म आई है। जिसने दर्शकों के दिल जीतने शुरू कर दिए है। दरअसल ‘तेरे इश्क में’ वर्ल्डवाइड को आज रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म को मिले जबरदस्त रिव्यू

ऐसे में रिलीज से पहले इसने ट्रेलर और गानों से सिनेमा प्रेमियों के लिए प्रभावशाली प्रेम कहानी का वादा किया था। ये फिल्म उस पर खरी रही है। दरअसल आलोचक़ों के बाद दर्शकों की और से भी ‘तेरे इश्क में’ फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। अभी तक फिल्म को लेकर दर्शकों से जो रिस्पांस मिला है। वो बेहद ही शानदार है। जिसमे स्क्रीन पर नजर आए धनुष और कृति का अभिनय लोगों पर असर छोड़ने वाला है। तो वही कहानी गहरी भावनाओं से जुड़ी एक शानदार दिल पिछला देने वाली लव स्टोरी बताई जा रही है।

Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 1

(Tere Ishq Mein Box Office Collection Day 1 की रिपोर्ट)

यही कारण है कि, एडवांस बुकिंग में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पहले दिन टिकट खिड़की पर भी इसका कमाल का प्रदर्शन नजर आ रहा है। जिससे ये तगड़ी ओपनिंग की और है। दरअसल आंकड़े सामने आ चुके है सेकनिल्क के अनुसार ‘तेरे इश्क में’ ने पहले दिन 0.05 करोड़ की कमाई कर ली है। ध्यान दे ये आंकड़े 7 बजे तक के है। इसकी धमाकेधार ऑक्यूपेंशी को देखते हुए धनुष की इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भारत से 20 करोड़ से भी अधिक नजर आ रहा है।

Tere Ishq Mein Day 1 Collection- लाइव आंकड़े

DayIndian Net Collection
Day 10.05 करोड़ रुपये (सुबह 7 बजे तक)

ये भी पढ़े…Masti 4 Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर धीमी चल रही मस्ती 4, जानिए 7वें दिन का कलेक्शन

इन बड़ी फिल्मों को चटा रही धूल

जिस तरह से पहले दिन ये तेजी से कमाई करते हुए नजर आ रही है। ये मूवी अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म जॉली एलएलबी 3′ को पछाड़ रही है। इसके आलाबा ये 2025 में रिलीज हुई सनी देओल की जाट, केसरी 2, बागी 4, प्रेम सुंदरी, ‘सन ऑफ सरदार 2’ तो वही कुछ दिन पहले रिलीज हुई 120 बहादुर, मस्ती 4 और अजय देवगन की ‘दे दे प्यार 2’ जैसी बड़ी फिल्म को भी पहले दिन बड़े मार्जन से पीछे कर रही है।

बता दे कि, इस बॉलीवुड फिल्म को हिन्दी भाषा के अलाबा साउथ की तमिल, तेलुगु भाषा में भी उतारा गया है। जहां एक्टर की घरेलू मार्केट है। जिससे साउथ से भी ये अच्छा बिजनेस करेगी। इसमे अहम रोल में प्रकाश राज तथा सहायक रोल में सुषील दहिया, माहिर मोहिउद्दीन भी नजर आए है।

Note: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित ‘तेरे इश्क में’ पहले दिन के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment