Thamma Box Office Collection Day 24: बॉक्स ऑफिस पर धुआधार कमाई करने वाली थामा का जलबा बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ चुका है। तीसरे हफ्ते के वीकेंड के बाद इस मूवी के कलेक्शन काफी कम हो चुके है। जिससे अब इसके लिए 150 करोड़ को टच करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि थामा दुनिया भर से 150 करोड़ के आंकड़े से काफी आगे जा चुकी है। चलिए जानते है भारत के साथ विदेशों से थामा का 24 दिनों का कलेक्शन कितना हो चुका है।
Thamma- 150 करोड़ कामना मुश्किल
मैडॉक फिल्म्स की इस फिल्म ने भी न केवल बॉक्स ऑफिस पर जलबा बिखारा है बल्कि हर बार की तरह लोगों को इसकी स्टोरी भी पसंद आई है। इतना ही नहीं आदित्य सरपोतदार का निर्देशन और लीड कलाकारों का अभिनय जिसमे आयुष्मान-रश्मिका की जोड़ी बेहतर नजर आई है। ऐसे में दर्शकों के द्वारा पसंद की जाने वाली ये मूवी अब 150 करोड़ के लक्ष्य को हासिल नहीं करने वाली। क्योकि बॉक्स ऑफिस पर थामा की तेज रफ्तार धीमी हो चुकी है। जिससे दुनिया भर से 200 करोड़ के क्लब से ये दूर नजर आ रही है।
पहले और दूसरे हफ्ते में की थी सॉलिड कमाई
आयुष्मान खुराना और रश्मिका की ये फिल्म पहले और दूसरे हफ्ते में धमकेधार कमाई की थी। खास कर थामा का पहला हफ्ता कई फिल्मों के लाइफटाइम कमाई से ज्यादा था। जबकि दो हफ्ते के अंदर ही सिकंदर, जॉली एलएलबी 3 और अन्य बड़ी फिल्मों को ये पछाड़ चुकी थी। आइए जानते थामा के 24वें दिन के कलेक्शन समेत टोटल कमाई
- पहला वीक: 108.4 करोड़
- दूसरे वीक: 18.7 करोड़
Thamma Box Office Collection Day 24

दरअसल इस समय सिनेमाघरों में थामा तीसरे हफ्ते में है। तीसरे हफ्ते में धीमी कमाई की शुरुआत हो चुकी है। तीसरे रविवार के बाद थामा की कमाई में भारी गिरावट आई है। इसने बीते तीसरे संडे को 1.65 करोड़ कमाए थे। लेकिन थामा ने तीसरे सोमवार को महज 40 लाख की ही कमाई की थी।
22वें दिन 75% की उछाल आई थी। कमाए 70 लाख 23वें दिन इसने 50 लाख कमाए जबकि 24वें दिन की बात करें तो, आयुष्मान खुराना की थामा ने 35 लाख की कमाई की
- टोटल कमाई: 133 करोड़
वर्ल्डवाइड कमाई 200 से है इतने पीछे
शुरुआत में धमाकेधार कमाई से लग रहा था थामा का कलेक्शन दुनिया भर से 200 करोड़ को टच करने वाला है। किन्तु अब हॉरर कॉमेडी फिल्म इस आंकड़े बेहद दूर है। ऐसा इसकी मौजूदा कमाई को देखकर कहां जा सकता है क्योकि सेकनिल्क के अनुसार 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए थामा को अभी भी लगभग 18 करोड़ की जरूरत है।
- ओवरसीज कलेक्शन: 24 करोड़
- वर्ल्डवाइड कमाई: 182.5 करोड़
Note: ध्यान दे लेख में सेकनिल्क के अनुसार थामा के 24 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
