The Bengal Files Box Office Collection Day 11: अचानक कमाई में आई थी 90% की उछाल किन्तु आज फिर से भारी गिरावट

The Bengal Files Box Office Collection Day 11: विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म ने अचानक जबरदस्त उछाल मारकर हैरान कर दिया था। जिससे निर्माता भी खुश हुए होंगे किन्तु आज के संकेत फिर चौंकाने वाले है। दरअसल शुक्रवार, शनिवार कमाई में जबरदस्त उछाल आई थी। लेकिन सोमवार को फिर से धीमी कमाई कर रही है। चलिए जानते आज The Bengal Files Day 11 Collection कितना करने वाली है।

The Bengal Files-आज फिर से भारी गिरावट

विवेक अग्निहोत्री ने फिर से अपनी इतिहासिक ड्रामा फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर को कास्ट किया था। दोनों का फिल्म में अहम रोल है। फिल्म में जहा मिथुन मैडमैन चतुर बने है। जबकि खेर का गांधी जी का रोल निभाने के लिए दिया गया था। साथ में पल्लवी जोशी और सिमरत कौर जैसी बेहतरीन एक्ट्रेस भी अहम किरदार में है। किन्तु कमाई के मामले में अब तक विवेक की फिल्म पिछड़ी है। हालांकि इसनेअचानक 90% से अधिक ग्रोथ दिखाकर सभी को चौकाया था।

अचानक ग्रोथ दिखाकर फिल्म ने की थी करोड़ो की कमाई

दरअसल धीमी कमाई के साथ संघर्ष कर रही मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म की कमाई लाखों में आ चुकी थी। यहा तक इसने 8वें दिन शुक्रवार को 60 लाख रुपये ही कमाए थे। जिससे लग रहा था करोड़ो में करना अब मुश्किल होंगा। लेकिन शनिवार 9वें दिन 91.67% की जबरदस्त ग्रोथ दिखाकर 1.15 करोड़ रुपये कमा हैरान कर दिया था। ऐसे में कल भी द बंगाल फाइल्स ने 10वें दिन 1.1 करोड़ का कलेक्शन किया है। लेकिन आज फिर से ड्रॉप आ रहा है। चलिए जानते है आज की कमाई

The Bengal Files Day 11 Collection
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

The Bengal Files Box Office Collection Day 11

पिछले दो दिनों में जबरदस्त उछाल दिखाकर फिल्म ने निर्माता को अच्छे संकेत दिए थे। किन्तु आज की ऑक्यूपेंशी देखकर निर्माता फिर से निराश हुए होंगे। दरअसल आज सोमवार है वर्किंग डे होने के कारण विवेक अग्निहोत्री की फिल्म के कलेक्शन बेहद कम नजर आ रहे है। ये संघर्ष करते हुए 30 लाख तक कमाई कर सकती है।

डे 11.75 करोड़ रुपये
डे 22.25 करोड़ रुपये
डे 32.75 करोड़ रुपये
डे 41.15 करोड़ रुपये
डे 51.35 करोड़ रुपये
डे 61 करोड़ रुपये
डे 71 करोड़ रुपये
डे 80.6 करोड़ रुपये
डे 91.15 करोड़ रुपये
डे 101.10 करोड़ रुपये
डे 110.4 करोड़ रुपये
टोटल कमाई14.5 करोड़ रुपये

विदेशों में द बंगाल फाइल्स ने कितनी कमाई की

ओवरसीज मार्कीट में भी ये राजनीतिक ड्रामा फिल्म कमजोर रही है। देश से बाहर इसका कलेक्शन 3 करोड़ का हुआ है। जो 10 करोड़ रुपये तक जाना भी काफी मुश्किल लग रहा है। साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी ‘द बंगाल फाइल्स’ और कमजोर पड़ने वाली है। क्योकि अक्षय कुमार अपनी ‘जॉली एलएलबी 3’ फिल्म 19 सितंबर को लेकर आ रहे है। जिससे कमाई और कम होने की उम्मीद है।

Disclaimer: ध्यान दे बॉक्स ऑफिस आंकड़ो क रिपोर्ट ‘द बंगाल फाइल्स’ की 11 दिनों की सेकनिल्क के मुताबिक है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment