The Bengal Files Box Office Collection Day 14: द बंगाल फाइल्स का हाल हुआ बुरा, नहीं कमा पा रही 50 लाख भी, जानिए 14वें दिन की कमाई

The Bengal Files Box Office Collection Day 14: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म सिनेमाघरों से जल्द बाहर होने वाली है। इस समय इस राजनीतिक ड्रामा फिल्म को कोई भाव नहीं दे रहा है। यही कारण है कि, इसके आंकड़े तेजी से लाखों में नीचे की तरफ आ रहे है। और आगामी दिनों में भी ‘द बंगाल फाइल्स’ का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन बेहद कमजोर होने वाला है। आज 14वां दिन है चलिए जानते है The Bengal Files आज 14वें दिन कितनी कमाई चुकी है।

The Bengal Files कल भी नहीं कर सकी कमाल

रिलीज से पहला का जो माहौल इस फिल्म को लेकर जो देखा जा रहा था। वो फिल्म के प्रति सकारात्मक था। जिससे फिल्म के कलेक्शन का अंदाजा भी ठीक ठाक लगाया जा रहा था किन्तु दर्शकों ने फिल्म को रिलीज होने के बाद कोई भाव नहीं दिया है। दर्शकों की और से द बंगाल फाइल्स को सपोर्ट न मिलने के कारण इसका हाल अब तक बेहद बुरा रहा है। जिससे एक महीने से पहले ही ये सिनेमाघरों में बाहर हो सकती है।

कल किया महज इतना कलेक्शन

5 सितंबर को रिलीज हुई दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष किया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ये 13 दिनों में ये फिल्म 20 करोड़ को भी टच नहीं कर सकी है। हालांकि पहले वीक का कलेक्शन डबल डिजिट में 10 करोड़ से अधिक था। दूसरे हफ्ते में मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म की कमाई में और ड्रॉप आया है। दूसरे संडे को ‘द बंगाल फाइल्स’ 1.1 करोड़ कमाकर सोमवार को 40 लाख, मंगलवार को 50 लाख तो वही कल सेकनिल्क के अनुसार का ‘द बंगाल फाइल्स’ का 13वें दिन था जिसने 45 लाख कमाए।

The Bengal Files Box Office Collection Day 14

The Bengal Files Day 14 Collection
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

आज विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ये फिल्म दो हफ्ते को पूरा करने वाली है। किन्तु आज भी साउथ की मिराय की और हिन्दी ऑडीयंस का रुख ज्यादा नजर आ रहा है। जिससे ये करोड़ो में कमाई करेगी। ऐसे में बॉलीवुड फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ अपने 14वें दिन 26 लाख की कमाई की।

वीक 111.25 करोड़ रुपये
डे 80.6 करोड़ रुपये
डे 91.15 करोड़ रुपये
डे 101.1 करोड़ रुपये
डे 110.4 करोड़ रुपये
डे 120.5 करोड़ रुपये
डे 130.45 करोड़ रुपये
डे 140.30 करोड़ रुपये
टोटल कमाई15.75 करोड़ रुपये

कल थम सकता है कलेक्शन

दरअसल कल 19 सितंबर है ये दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक फिल्मों वाला होंगा इस दिन 10 फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी। जिसमे हिन्दी फिल्मों के साथ हॉलीवुड और साउथ की फिल्में भी है। ऐसे में न केवल विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की स्क्रीन्स कम होंगी बल्कि कलेक्शन भी थमने वाले है। सबसे ज्यादा खतरा अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ से होंगा। फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्सुक है। जिससे ‘द बंगाल फाइल्स’ को देखने वालों की संख्या की और घट जाएगी।

Disclaimer: ध्यान दे ‘द बंगाल फाइल्स’ के 14 दिनों के कलेक्शन की रिपोर्ट इंडस्ट्री ट्रेलर सेकनिल्क के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment