The Bengal Files Box Office Collection Day 2: लोगों के दिल जीत रही द बंगाल फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर भी अपेक्षा के अनुसार कमाई कर पाई है। जिससे आगामी दिनों के लिए इस फिल्म ने बेहतर नींव रख दी है। जहा ये अपनी कमाई से हैरान भी कर सकती है। दरअसल कल बागी 4 के साथ रिलीज हुई राजनीतिक ड्रामा फिल्म द बंगाल फाइल्स सिनेमाघरों में दर्शकों को अपनी और ध्यान केन्द्रित करने में सफल रही है। इसकी स्टोरी लाइन ने इसे पहले से ज्यादा लोगों के बीच में चर्चा में ला दिया है। जिससे दूसरे दिन की कमाई में इजाफा देखा जा रहा चलिए जानते आज The Bengal Files Day 2 Collection कितना कर रही है।
Table of Contents
The Bengal Files Box Office Collection- सेकंड 2 की रिपोर्ट
सांप्रदायिक हिंसा को दिखाती ये फिल्म जो विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी द फाइल्स ट्रिलॉजी के अंतिम सीरीज है। जिसमे एक बार फिर से अग्निहोत्री ने भारतीय इतिहास की वास्तविक कहानी को बड़े पर्दे पर शानदार तरह प्रदर्शित किया है। जिसमे दिखाई गई कहानी दर्शकों को 1946 में हुए कलकत्ता हत्याकांड की भयानक घटना से अवगत कराती है। जिसे सिनेमाई कथा के रूप में इतने शानदार प्रस्तुति और प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है कि, सभी दर्शकों को ये प्रभावित कर पाई है। जिससे ‘द बंगाल फाइल्स’ दूसरे कमाई ग्रोथ दिखा रही है।
द बंगाल फाइल्स का पहले दिन का कलेक्शन
मिथुन चक्रवर्ती समेत कई शानदार कलाकारों वाली फिल्म ने पहले दिन जैस सोचा जा रहा था। उस तरह से इसने बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन किया है। ये 1 करोड़ को पार चली गई, कमाई साधारण है किन्तु रिव्यू आउटस्टैंडिंग है। जो इसे कामयाब फिल्म बना सकते है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार विवेक अग्निहोत्री की और से निर्देशित ‘द बंगाल फाइल्स’ ने शुक्रवार को अपने ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।

The Bengal Files Box Office Collection Day 2
पहले दिन से ज्यादा आज इसका कारोबार देखने को मिल रहा है। जो इसे 2 करोड़ के पार पहुंचा सकता है। दरअसल मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर की इस इतिहासिक ड्रामा फिल्म का दूसरा दिन आज द बंगाल फाइल्स ने दूसरे दिन 2.25 करोड़ की कमाई की।
डे | नेट कलेक्शन |
डे 1 | 1.75 करोड़ |
डे 2 | 2.25 करोड़ रुपये |
द बंगाल फाइल्स हिट हुई या फ्लॉप
इस समय द बंगाल फाइल्स भले ही धीमी कमाई से अपनी बॉक्स ऑफिस यात्रा की शुरुआत कर रही है। किन्तु फिल्म को मिला रिस्पांस इसकी सबसे बड़ी ताकत कहा जा सकता है। इस तरह की फिल्में कमजोर कमाई से शुरुआत करके लंबे समय तक मोटी कमाई करती है। ऐसे में परिणामस्वरूप लोगों के शानदार रिस्पंस के कारण अपने बजट 30 करोड़ को पार करके द बंगाल फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर हिट ट्रेंड कर सकती है। जिसके लिए वर्किंग डेज महत्वपूर्ण रहेंगे।
Disclaimer: लेख में पहले और दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े ‘द बंगाल फाइल्स’ के सेकनिल्क की रिपोर्ट की मुताबिक है।
ये भी पढ़े…
- The Bengal Files Box Office Collection Day 1: सिनेमा प्रेमियों पर छाप छोड़ रही द बंगाल फाइल्स जानिए पहले दिन की कमाई
- Baaghi 4 Budget: टाइगर श्राफ की बागी 4 का बजट है काफी ज्यादा जानिए फिल्म पर कितना खर्चा आया
- रामायण फिल्म की शूटिंग Sunny Deol ने की पूरी जानिए फिल्म से जुड़ी ताजा अपडेट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।