The Bengal Files Box Office Collection Day 8: द बंगाल फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर टेके घुटने जानिए 8वें दिन की कमाई

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म जब से रिलीज से हुई तब से उनकी इतिहासिक ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा नहीं दिखाया है। पहले दिन से लेकर अब तक ‘द बंगाल फाइल्स’ ने किसी भी दिन 3 करोड़ को टच नहीं किया है। लेकिन आज विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की कमाई में भारी गिरावट है। क्योकि नई फिल्में रिलीज हो चुकी है। चलिए जानते है आज The Bengal Files Day 8 Collection कितना हो चुका है।

The Bengal Files Box Office Collection- आज कमाई में बड़ी गिरावट

राजनीतिक ड्रामा फिल्म द बंगाल फाइल्स जिसकी कहानी कई साल पुरानी एक भयानक घटना पर आधारित है। जिसमे कई दंगो और घटनाओं को नरसंहार के रूप में सिनेमाई कथा के रूप में दिखाया गया है। कहानी में दिखाए गए दृश्य भले ही रोंगटे खड़े कर देने वाले है किन्तु दर्शकों को ये फिल्म सिनेमाघरों में आकर्षित करने के लिए संघर्ष कर रही है। जिसके कारण 10 करोड़ के आसपास ही सिमटी है। कल इसने 11 करोड़ को पार किया है।

एक हफ्ते में की महज इतनी कमाई

1.75 करोड़ की कमजोर ओपनिंग से शुरुआत करने वाली द बंगाल फाइल्स जिसके सात दिनों के हफ्ते संकेत देते है कि, लोगों पर इस बार विवेक अग्निहोत्री की कहानी और उनका डायरेक्शन का जादू नहीं चला है। ऐसे में 7 दिनों के हफ्ते में इसकी कमाई 11 करोड़ तक ही पहुंच पाई है। दरअसल कल सातवां दिन जहा द बंगाल फाइल्स ने महज ने कुल 1 करोड़ रुपये कमाए। पिछले दिन बुधवार को 1 करोड़ रुपये का संग्रह किया था। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार द बंगाल फाइल्स ने 7 दिनों से 11.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

The Bengal Files Box Office Collection Day 8
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

The Bengal Files Box Office Collection Day 8

मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फ़िल्म जी आज सबसे खराब स्थिति नजर आ रही है। जिससे कमाई में एक बड़ी गिरावट देखी जा रही है। दरअसल जहा पहले इसके सामने बागी 4 थी। किन्तु अब कई नई फिल्में 12 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। जिसमे ‘एक चतुर नार’ समेत 6 फिल्में है जिन्हें आज रिलीज किया गया है। जिससे द बंगाल फाइल्स आज 60 लाख की कमाई की।

डे 11.75 करोड़ रुपये
डे 22.25 करोड़ रुपये
डे 32.75 करोड़ रुपये
डे 41.15 करोड़ रुपये
डे 51.35 करोड़ रुपये
डे 61 करोड़ रुपये
डे 71 करोड़ रुपये
डे 80.6 करोड़ रुपये
टोटल कमाई11.85 करोड़ रुपये

हिट हुई या फ्लॉप

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ये कथित तौर पर लगभग 50 करोड़ से बनी है। इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 14.8 करोड़ हुआ है ऐसे में बजट तक जाने के लिए इसे 35 करोड़ रुपये की कमाई करनी होंगी। जो द बंगाल फाइल्स के लिए मुश्किल नजर आ रहा है। जो बिजनेस को देखते हुए विफलता का बड़ा संकेत है।

Note: लेख में सेकनिल्क के अनुसार द बंगाल फाइल्स के 9 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment