The Bengal Files Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर लाखों में सिमटी ‘द बंगाल फाइल्स’ जानिए टोटल कमाई

The Bengal Files Box Office Collection Day 9: द बंगाल फाइल्स जहा पहले ही बागी 4 के सामने बॉक्स ऑफिस ऑफिस पर संघर्ष कर रही थी। हालांकि फिल्म के कलेक्शन डे वाइज़ करोड़ो में आ रहे थे। जिससे फिल्म धीरे-धीरे 20 करोड़ रुपये के आंकड़े की और जा रही थी। किन्तु बहुत जल्द ही विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की कमाई लाखों में शुरू हो चुकी है। आज 9 वां दिन चलिए जानते है The Bengal Files Day 9 Collection कितना कर लिया है।

The Bengal Files लाखों में सिमटी फिल्म

बागी 4 के साथ रिलीज होने वाली विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी ‘द बंगाल फाइल्स’ जो निर्माता के अनुसार सत्या घटना पर आधारित आजादी से पहले नरसंहार की दुखद घटनाओं को दिखाती है। जिसमे नोआखली दंगों को दिखाया गया है। किन्तु इस नरसंहार कहानी का का जलबा सिनेमा प्रेमियों पर नहीं दिखा, कमजोर रिव्यू और अन्य आलोचना के कारण इसे बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष का सामना करना पड़ा है। जिससे फिल्म व्यसायिक रूप से निरशाजनक साबित हो रही है। जिसका अधिक बुरा समय कल से स्टार्ट हो चुका है। जहा फिल्म 60 लाख के आसपास ही सिमट गई, आइए जानते है कमाई

The Bengal Files Box Office Collection Day 9

दरअसल शुरुआत कमजोर आंकड़ों से करने वाली द बंगाल फाइल्स को सिनेमाघरों में एक हफ्ते से अधिक 8 दिन बिता लिए जहा इसका कारोबार टोटल वर्ल्डवाइड समेत 20 करोड़ रुपये तक भी नहीं पहुंचा है। ऐसे में कल रिलीज हुई 6 से 7 फिल्मों की बजह से विवेक अग्निहोत्री फिल्म दूसरे हफ्ते में ही लाखों में आ चुकी है। कल ‘द बंगाल फाइल्स’ की 8वें दिन की कमाई मात्र 6 लाख रुपये की रही है। इससे पहले 7 दिनों तक रोजाना 1 करोड़ को आसानी से पार किया है जिससे सेकनिल्क के अनुसार 8 दिनों से द बंगाल फाइल्स 11.85 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

आज की बात करें तो, इस समय साउथ फिल्म ‘मिराय’ की और नॉर्थ दर्शकों का ज्यादा झुकाब देखा जा रहा है। आज ‘द बंगाल फाइल्स’ 9वें दिन 1.15 करोड़ की कमाई की।

ये भी पढ़े… तेजा सज्जा ने अपनी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म हनुमान को किया पीछे, जानिए दूसरे दिन की कमाई

The Bengal Files Box Office Collection Day 9
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

The Bengal Files Day Wise Collection के आंकड़े

डे 11.75 करोड़ रुपये
डे 22.25 करोड़ रुपये
डे 32.75 करोड़ रुपये
डे 41.15 करोड़ रुपये
डे 51.35 करोड़ रुपये
डे 61 करोड़ रुपये
डे 71 करोड़ रुपये
डे 80.60 करोड़ रुपये
डे 91.15 करोड़ रुपये
टोटल कमाई12.96 करोड़ रुपये

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की कमाई

विदेशों में भी मिथुन स्टारर फिल्म का दबदबा नहीं देखने को मिल रहा ये अब तक 2.5 करोड़ तक ही पहुंची जिसके कारण दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये पीछे है। इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 16 करोड़ की है।

Disclaimer: हमारे द्वारा बताए गए द बंगाल फाइल्स फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक है। हम आंकड़ो की ज़िम्मेदारी नहीं लेते।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment