The Bengal Files Trailer: विवेक अग्निहोत्री फिर से एक दिल को झकझोर देने वाली कहानी लेकर आ रहे है। जो न केवल रोंगटे खड़े कर देगी बल्कि बीते इतिहास की खतरनाक कहानी को बड़े पर्दे दिखाएगी, जिसकी माहौल दर्शकों के बीच में आज से शुरू हो चुका है। दरअसल फायनली ‘द बंगाल फाइल्स’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमे दिखाई गई सांप्रदायिक कहानी आपके रोंगटे खड़ी कर देगी है। चलिए जानते है कैसे है ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर
द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर हुआ रिलीज
अनुभवी डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री जिनके निर्देशन में ‘द बंगाल फाइल्स’ काफी समय से चर्चा में है। जिसकी बजह इसकी कहानी जो कलकत्ता हत्याकांड को दिखाएगी। साथ ही ये फिल्म ‘फ़ाइल्स ट्रिलॉजी’ लास्ट सीरीज होने वाली है। जिसके दो पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आए थे। खास कर द कश्मीर फाइल्स जिसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई थी। ऐसे में आज इस बार ‘द बंगाली फाइल्स’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसमें कई दृश्य दिलहलाने वाले साबित हो रहे है।
ट्रेलर निकला दिल दहलाने वाला
काफी दिनों के बाद आज 16 अगस्त को निर्माता द्वारा ‘द बंगाल फाइल्स’ का आधिकारिक ट्रेलर कर दिया गया है। ट्रेलर इतना भयभीत और खोफनाक है कि, कुछ दृश्य दिल दहलाने वाले है। ट्रेलर में दिखाई कहानी निर्माता के अनुसार कोई काल्पनिक नहीं है। बल्कि असल घटना पर आधारित है। जिसमे अनुपम खेर फिर से ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर में अपने किरदार से छाप छोड़ते नजर आ रहे है। उनका महात्मा गांधी वाला अवतार स्क्रीन पर सजीव लग रहा है। ट्रेलर रिलीज होते वायरल हो चुका है। ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर को कुछ देर में 2 लाख 10 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।
कैसा है ट्रेलर?
‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर में 1946 के सांप्रदायिक हिंसा को दिखाया गया है कि, जिसमे शुरुआत में अनुपम खैर (महात्मा गांधी) जिन्नाह से होती है। जहा दोनों में हिन्दी मुस्लिम को लेकर अहम बातचीत चल रही है। जिसके बाद ट्रेलर में कौफनाक अत्याचार को दिखाया गया है। जिसके हर सीन हिला देने वाले है। लास्ट में मिथुन चक्रवती नजर आए है। जहा वें ताबीज और एक कपड़ा लेकर कथित तौर पर एक अधिकारी से पूछ रहे इनमे से भारतीय कौन है।
फिल्म की कहानी क्या है?
बात दे कि, ये रियल कहानी साल 1946 में हुए डायरेक्ट डे की दुखद वास्तविक घटनाओं को दिखाएगी, जिसकी कहानी कलकत्ता हत्याकांड के साथ बंगाल में फेली कौफनाक सांप्रदायिक हिंसा पर आधारित है। जिसमे भारत और पाकिस्तान के बटवारे के दौरान तनावपूर्ण पहलू को भी दिखाया जाएगा।
बागी 4 से होगा क्लैश
द बंगाल फाइल्स का क्लैश बागी 4 से हो रहा है जिसे 5 सितंबर को रिलीज किया जाएगा जबकि बागी 4 को 4 सितंबर को फ़िहलाल अग्निहोत्री की इस फिल्म में अनुपम खेर मिथुन चक्रवती, पल्लवी जोशी और पुनीत इस्सर जैसे कई अन्य कलाकार ‘द बंगाल फाइल्स’ में नजर आने वाले है।
ये भी पढ़े…