The Bhootnii Box Office Collection Day 16: संजय दत्त की लीड रोल हॉरर कॉमेडी फिल्म एक दमदार कलेक्शन से चूंकि है हालांकि धाकड़ कमाई करनी की संभवा ज्यादा थी। क्योकि इस समय हॉरर कॉमेडी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर पा रही है। जिससे लग रहा था कि, शायद ‘द भूतनी’ का लाइफटाइम कलेक्शन अपने बजट से कही ज्यादा हो सकता है क्योकि बजट ज्यादा नहीं था। और इसके अलाबा फिल्म के ट्रेलर ने सकारात्मक चर्चा बटोरी थी। जो बेहतरीन कमाई का संकेत था। लेकिन रैड 2 की टक्कर से इसे भारी नुकसान झ्नेलना पड़ा रहा है। जिसके कारण द भूतनी का हाल वजट से काफी दूर है। ऐसे मे हम The Bhootni Day 16 Collection बताने वाले है।
Table of Contents
The Bhootnii Box Office Collection
स्त्री 2 के ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद कई फिल्म मेकर्स अब हॉरर कॉमेडी फिल्मों पर ज्यादा ज़ोर दे रहे है इस जॉनर की कई फिल्में इस साल दस्तक देने वाली है जिसमे से एक थी। ‘द भूतनी’ जिसे पॉज़िटिव हाइप के साथ इसी महीने 1 मई को रिलीज किया गया था। जिसमे संजु बाबा खुद बाबा बने है। इस रोल मे उनकी प्रशंसा भी हुई वही दूसरा लीड किरदार मौनी रॉय का है जो भूतनी के रूप मे स्टूडेंट को डराती हुई नजर आ रही है। ऐसे मे दर्शको को हसाती और डराती ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी कमाई करने मे विफल होते हुए दिख रही हैं।
क्योकि रिलीज हुए 15 दिन हो चुके है मगर ‘द भूतनी’ हर रोज मुश्किल मे नजर आती हुई नजर आ रही है। कल इसका 15 वां दिन था जिसकी कमाई मे कोई बदलाव नहीं देखना को नहीं मिला, इसके साथ रिलीज हुई रैड 2 जहा तगड़ी करते हुए करोड़ो मे कलेक्शन कर पा रही है किन्तु ये करोड़ो तो छोड़िए 50 लाख के आंकड़े को भी नहीं पकड़ रही है। जो दिखाता है कि, फिल्म कम दर्शको को सिनेमाघरों मे खीच रही है।
The Bhootnii Box Office Collection Day 16
जिससे इसने कल भी 25 लाख का ही कलेक्शन किया है। जो रैड 2 से काफी कम है। फ़िहलाल अभी भी इसका टोटल डबल डिजिट से कम इसने पहले हफ्ते मे 4.8 करोड़ रुपये कमाए थे तो वही सेकनिल्क के अनुसार ‘द भूतनी’ का 15 दिनों का नेट कलेक्शन 8.14 करोड़ का ही हुआ है। आज इसका 16 वां दिन है ऐसे मे द भूतनी 16 वे दिन भी 30 लाख के आसपास की ही कमाई कर सकती है।

द भूतनी का डे वाइज़ कलेक्शन
Day | Indian Net Collection |
Week 1 | 4.8 करोड़ रुपये |
Day 9 | 0.9 करोड़ रुपये |
Day 10 | 0.66 करोड़ रुपये |
Day 11 | 0.66 करोड़ रुपये |
Day 12 | 0.5 करोड़ रुपये |
Day 13 | 0.44 करोड़ रुपये |
Day 14 | 0.34 करोड़ रुपये |
Day 15 | 0.25 करोड़ रुपये |
Day 16 | 0.27 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 8.41 करोड़ रुपये |
बजट है 30 करोड़ है
बता दे कि, जहा इसकी कमाई 8 करोड़ 14 लाख रुपये की हुई लेकिन अभी इस फिल्म को अपने बजट को वसूल के लिए तीन गुना कमाई करनी होंगी क्योकि इसकी लागत 30 करोड़ रुपये की है। जिससे द भूतनी को इसे टच करने के लिए कल शनिवार और संडे को कमाई मे तेजी से ग्रोथ दिखानी होंगी। जो इतना असना नही होंगा।
The Bhootnii Box Office Collection Day 16 Worldwide
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | – |
Note: ध्यान दे कलेक्शन की रिपोर्ट हमने सेकनिल्क के अनुसार बताई है।
ये भी पढ़े…
- Jaat Box Office Collection Day 36: जाट ने 36 वे दिन भी मचाया गदर कमा डाले इतने करोड़ रुपये
- Sitare Zameen Par Budget: जाने सितारे जमीन पर फिल्म का बजट कितना है?
- Dil E Nadaan Song: हाउसफुल 5 का ‘दिल ए नादान’ ने दिखाया अपना जलबा, बनेंगा इस साल बेस्ट रोमांटिक सॉन्ग

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।