The Bhootnii Box Office Collection Day 18: जानिए संजय दत्त की फिल्म की 18 वे दिन कमाई, हिट या फ्लॉप

The Bhootnii Box Office Collection Day 18: अजय देवगन की फिल्म के साथ रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म जिसने पहले दिन से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर ग्रोथ नहीं दिखाई है। यहा तक की इसने एक दिन को छोड़कर एक करोड़ रुपये को टच नहीं किया है जो दिखाता है कि, सिनेमा प्रेममियों ने ‘द भूतनी’ को काफी ज्यादा नजर अंदाज किया है। क्योकि रिलीज 18 दिन हो चुके है लेकिन ‘द भूतनी’ अभी भी 10 करोड़ रुपये जैसे कलेक्शन करने में भी संघर्ष कर रही है। कल इसका 18 वां दिन था चलिए जानते है The Bhootnii Day 18 Collection कहा तक पहुंचा

The Bhootnii Box Office Collection

हिन्दी सिनेमा की फिल्में 2025 मे भी बॉक्स ऑफिस पर अभी तक काफी धीमी रही है बड़ी-बड़ी फिल्मों का हाल भी काफी बूरा हुआ है। जिसमे कई बड़े नाम शामिल है। हालांकि उनमे कई फिल्मों को पॉज़िटिव रिस्पांस मिला था। लेकिन ऑडीयंस को सिनेमा हॉल की तरफ लाने मे विफल रही है। यही कारण है कि, फिल्मों क बिजनेस भी काफी कम हुआ है। ऐसी ही एक फिल्म फूल जोश के साथ रिलीज हुई जिसके ट्रेलर ने खूब वाहवाही लूटी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर हाल निराशापूर्ण रहा है।

जी हा संजय दत्त की ‘द भूतनी’ जिसमे न केवल एक्टर ने अभिनय किया है बल्कि इस फिल्म मे पैसा भी लगाया है। लेकिन फिल्म की मौजूदा कमाई से संजय दत्त को नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसकी कमाई का इशारा इसी तरफ जा रही है। जो न केवल इसका टोटल कलेक्शन कम रहा बल्कि 10 करोड़ जितना नहीं हुआ है। कल संडे था किन्तु द भूतनी ने महज थोड़ी से ग्रोथ दिखाई हैं।

The Bhootnii Box Office Collection Day 18

रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर सुस्त नजर आ रही है ‘द भूतनी’ जिसे अन्य फिल्मों की रिलीज से काफी नुक्सान उठाना पड़ रहा हैं। नतीजा इतना खराब है कि, संडे को इसके 17 वे दिन के मुकाबल मे 5 लाख रुपये की बढ़त देखने को मिली है। जी हा जहा तीसरे वीकेंड के 16 वे दिन 27 लाख रुपये कमाए थे और 17 वे दिन 21 लाख रुपये तो वही कल द भूतनी का 18 वां दिन था। और तीसरा संडे था। जहा इसने कुल 27 लाख का कलेक्शन किया है जिससे आप देख सकते है। ‘द भूतनी’ छुट्टी होने के बावजूद भी कितना निराशाजनक कलेक्शन किया है।

The Bhootnii Box Office Collection Day 18
The Bhootnii Box Office Collection Day 18

द भूतनी का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week4.8 करोड़ रुपये
Day 9 0.49 करोड़ रुपये
Day 10 0.66 करोड़ रुपये
Day 11 0.66 करोड़ रुपये
Day 12 0.5 करोड़ रुपये
Day 13 0.44 करोड़ रुपये
Day 14 0.34 करोड़ रुपये
Day 15 0.25 करोड़ रुपये
Day 16 0.27 करोड़ रुपये
Day 17 0.21 करोड़ रुपये
Day 18 0.27 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 8.89 करोड़ रुपये

लाइफटाइम कलेक्शन नहीं दिख रहा खास

यदि ये फिल्म धीरे-धीरे ही सही हर हफ्ते के वीकेंड मे अच्छा कलेक्शन कर पाती तो संजय दत्त और मौनी रॉय की ये फिल्म्म एक शानदार लाइफटाइम कलेक्शन बना लेती है। लेकिन सिद्धांत सचदेव द्वारा निर्देशित इस फिल्म का हाल अब ऐसा हो चुका है। कि, 15 करोड़ रुपये से नीचे रह सकता है।

Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment