The Bhootnii Box Office Collection Day 20: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ जिसके ट्रेलर ने पॉज़िटिव संदेश दिया था। ट्रेलर की खूब बाहबही हुई थी। जिसने दर्शको के बीच में अपना माहौल सेट कर दिया था। लेकिन निर्माता ने अपनी इस फिल्म को अन्य दूसरी फिल्मों के साथ रिलीज करके एक भारी गलती कर ली है। जिन्हें अब नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके साथ रिलीज हुई फिल्में इससे कई गुना कलेक्शन करके हिट का टैग ले चुकी है।
जिसमे से एक अजय देवगन की रैड 2 भी है लेकिन द भूतनी हिट तो छोड़िए ये अपनी लागत से काफी दूर नजर आ रही है। जी हा संजय दत्त द्वारा अभिनीत फिल्म ‘द भूतनी’ को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके है लेकिन शुरुआत से लेकर अब तक इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने कुछ उछाल नहीं दिखाया है कल इसका 20 वां दिन था चलिए जानते है The Bhootnii Day 20 Collection कितना किया है।
Table of Contents
The Bhootnii Box Office Collection
सिद्धांत सचदेव द्वारा डायरेक्ट की गई द भूतनी जिसे पहले अप्रैल में ‘केसरी चैप्टर 2’ के साथ रिलीज किया जाना था। लेकिन निर्माता इस क्लैश से अपनी इस फिल्म को बचा लिया। जिसके बाद इसकी न्यू रिलीज डेट घोषित हुई जो 1 मई थी लेकिन ये रिलीज डेट निर्माता को बिजनेस के लिहाज से इतना निरशापूर्ण होंगी, इसका अंदाजा नहीं था। क्योकि 1 मई को हॉलिडे था जिसके चलते इसे ‘रैड 2’ के साथ रिलीज किया गया है। ऐसे मे जहा एक तरफ रैड 2 अपनी धमाकेदार कमाई से सभी को चौका रही है परंतु द भूतनी ने इसके मुक़ाबले बहुत कम कर रही है।
जी हा संजय दत्त और मौनी रॉय की ये फिल्म जिसमे एक्टर जहा बाबा बने तो वही मौनी भूतनी बनी है। इसके अलाबा अन्य कलाकार सनी सिंह पलक तिवारी आसिफ खान भी अहम रोल मे है। इसे दर्शको की तरफ से अच्छा समीक्षाएं मिली थी। लेकिन कमाई के मामले मे हर रोज ये विफल हो रही है। जो हमे पहले दिन से देखने को मिल रहा है। तो वही अब इसका समय और खराब चल रहा है। फिल्म ने पहले वीक और दूसरे वीक से 9 करोड़ से नीचा का कलेक्शन किया था। तो वही अब दू भूतनी का तीसरे हफ्ता चल रहा है।

The Bhootnii Box Office Collection Day 20
शुरुआत से लेकर अब तक लाखों मे कमाई करने वाली ‘ड़ भूतनी’ जिसकी कमाई ने बताया कि दर्शको ने इस पर गौर नहीं किया है। क्योकि सामने मच अवेटेड फिल्म थी। जिसके कारण वीकेंड मे ही पता चल चुका था। ‘द भूतनी’ के आने वाले दिन कितने चुनौतीपूर्ण रहने वाले है। जो सही साबित हुआ, लगातार कम के आंकड़े को टच कर रही कल भी द भूतनी ने 20 वे दिन कुल 17 लाख रुपये का कारोबार किया है। जिससे 20 दिनों की द भूतनी की नेट कमाई 9 करोड़ 21 लाख रुपये की हो चुकी हैं।
द भूतनी का डे वाइज़ कलेक्शन
Day | Indian Net Collection |
Week 1 | 4.8 करोड़ रुपये |
Day 9 | 0.49 करोड़ रुपये |
Day 10 | 0.66 करोड़ रुपये |
Day 11 | 0.66 करोड़ रुपये |
Day 12 | 0.5 करोड़ रुपये |
Day 13 | 0.44 करोड़ रुपये |
Day 14 | 0.34 करोड़ रुपये |
Day 15 | 0.25 करोड़ रुपये |
Day 16 | 0.27 करोड़ रुपये |
Day 17 | 0.21 करोड़ रुपये |
Day 18 | 0.27 करोड़ रुपये |
Day 19 | 0.15 करोड़ रुपये |
Day 20 | 0.17 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 9.21 करोड़ रुपये |
रैड 2 ने कर ली इतनी कमाई
बता दे कि, इसके साथ सिनेमाघरों में एंट्री लेने वाली रैड 2 ने इससे कई गुना कलेक्शन किया है। जहा उसने भारत से 150 करोड़ को पार करके, दुनिया भर में भी 200 करोड़ को पार किया है। जो ‘द भूतनी’ से कही ज्यादा कमाई है।
Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बताए गए हैं।
- Jaat Box Office Collection Day 41: नहीं ले रही जाट सिनेमाघरों से हटने का नाम 41 वे दिन की जबरदस्त कमाई
- War 2 Teaser: वॉर 2 का टीजर हुआ रिलीज, अब वॉर 2 बनेंगी 1 हजारी करोड़ी फिल्म
- War 2 Movie Budget: निर्माता ने वॉर 2 में पानी की तरह बहाया पैसा, जाने बजट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।