The Bhootnii Box Office Collection Day 9: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त जिनकी नई फिल्म सिनेमाघरों मे रन हो रही है। लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन फिल्म ने किया है वो निर्माताओं के लिए काफी निराशाजनक है। जो दर्शाता है कि, फिल्म हर गुजरते दिन कम कमाई के साथ आगे बढ़ रही है जी हा हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ जिसे 1 मई रिलीज किया गया गया था आज इसका 9 वां दिन है जहा आज भी ये कम ऑक्यूपेंशी के साथ नजर आ रही है आई जानते अभी तक टोटल कमाई और इस फिल्म का बजट कितना है साथ आज Bhootnii Day 9 Collection कितना कमा रही है।
Table of Contents
The Bhootnii Box Office Collection
दिग्गज अभिनेता संजय दत्त जिनकी लीड रोल मे बनी द भूतनी जिसके डायरेक्टर और कहानी के लेखक सिद्धांत सचदेव है। जिसे सोहम रोकस्टार एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है तो वही प्रोड्यूसर की लिस्ट मे खुद संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त का नाम शामिल है। जिन्हें हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ से नुकसान का सौदा उठाना पड़ रहा है। 1 मई को रिलीज हुई उनकी ‘द भूतनी’ कमाई के लिहाज से काफी पीछे है।
हालांकि ट्रेलर इसका शानदार था। जिससे फिल्म की दर्शको के बीच मे हाइप भी बनी हुई थी। लेकिन पहले ही दिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डगमगा चुकी थी ऐसे मे अब तक जो कमाई सामने आई है वो निर्माताओं के लिए बेहद निराशाजनक है।
कल किया इतना कलेक्शन
संजय दत्त और मौनी राय की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का कल 8 वां दिन था। लेकिन कल की भी जो रिपोर्ट सामने आई है उससे लग रहा है ये सिनेमाघरों मे कुछ ही दिनों की मेहमान है। क्योकि पहले वीकेंड का कलेक्शन इसका 5 करोड़ से नीचा का रहा था तो वही कल इसका वां दिन था जिसकी कमाई कुल 27 लाख रुपये की रही है जिससे सेकनिल्क के अनुसार द भूतनी का नेट कलेक्शन 8 दिनों का 4.8 करोड़ रुपये का हो चुका है।
The Bhootnii Box Office Collection Day 9
आज इस फिल्म 9 वां दिन है ऐसे मे द भूतनी 9 वें दिन भी जस की तस है आज भी सिनेमाघरों मे इस फिल्म की कम भीड़ देखने को मिल रही है जिससे आज द भूतनी 9 वे दिन 30 लाख के आसपास की ही कमाई कर सकती है।

The Bhootnii Day Wise Collection
Day | Indian Net Collection |
Day | 0.65 करोड़ रुपये |
Day | 0.62 करोड़ रुपये |
Day | 0.86 करोड़ रुपये |
Day | 1.2 करोड़ रुपये |
Day | 0.57 करोड़ रुपये |
Day | 0.4 करोड़ रुपये |
Day | 0.23 करोड़ रुपये |
Day | 0.27 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 4.8 करोड़ रुपये |
बजट भी पार नहीं कर पा रही फिल्म
जानकारी के लिए बता दे कि, द भूतनी बनने मे ज्यादा खर्च नहीं आया था लेकिन अब इसकी हालत देखकर लग रहा है ये बजट भी रिकवर करने के लिए पहाड़ जैसा साबित हो रहा है। दरअसल कई रिपोर्ट के अनुसार द भूतनी का बजट 50 करोड़ का बताया गया है। लेकिन हैरानी की बात है कि, ये 10 करोड़ को भी पार करती नहीं दिख रही है।
रैड 2 के साथ हुई थी रिलीज
अजय देवगन की रैड 2 के साथ इस फिल्म को मैदान मे उतारा गया था लेकिन रैड 2 ने तो बॉक्स ऑफिस पर हिट कमाल करके दिखाया दिया है पर संजय दत्त की ‘द भूतनी’ ने इसके सामने खाफी खराब कमाई की है। यदि क्लैश नहीं होता तो, शायद ये अच्छा कलेक्शन कर पाती है। फ़िहलाल रैड 2 की बजह इस फिल्म को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यदि फिल्म फ्लॉप हुई थी निर्माता के लिए काफी नुकसान होने वाला है। क्योकि अभी ये 10 करोड़ से नीचे है और बजट 50 करोड़ का है। जो टच करना आसान नहीं होंगा।
Note: कलेक्शन सेंकिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बताए गए है जिसमे बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़े…
- Sitare Zameen Par Trailer: फैंस के लिए खुसखबरी ‘सितारे जमीन पर’ ट्रेलर होंगा इस दिन रिलीज
- Jaat Box Office Collection Day 29: कम स्क्रीन के बावजूद, जाट दिखा रही जाट अंदाज कल भी की धाकड़ कमाई
- Raid 2 Box Office Collection Day 9: रैड 2 ने रचा इतिहास, आज 100 करोड़ को कर रही पार

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।