The Diplomat Box Office Collection Day 6: जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ ने कर डाली तगड़ी कमाई

The Diplomat Box Office Collection Day 6: 14 मार्च को रिलीज होने वाली ‘द डिप्लोमैट’ जो अपने सकारात्मक रिव्यूस की बजह से सिनेमाघरों मे ऑडीयंस को आकर्षित करने मे कामयाब हो रही है नहीं तो, ये फिल्म कब तक लाखों मे सिमट चुकी होती, क्योकि इस समय बॉलीवुड मे मच अवेटेड फिल्मों का बोलबाला ज्यादा दिख रहा है। लेकिन ‘द डिप्लोमैट’ जिसकी हाइप दर्शको के बीच मे ज्यादा नहीं थी।

लेकिन इसके रिव्यूस पॉज़िटिव थे जिसकी बजह ये फिल्म वर्किंग डेज मे भी करोड़ो की कमाई करने मे कामयाब रही है। आज भी The Diplomat Box Office Collection Day 6 है यानि वर्किंग डेज जिसकी ऑक्यूपेंशी एक तरह से ठीक ठाक आइए जानते आज की कमाई साथ ही टोटल कलेक्शन और इसके बजट के बारें मे।

The Diplomat Box Office Collection

जॉन अब्राहम जिन्हों ने पिछले कुछ सालो से देशभक्ति फिल्में की जहा उन्हें सलफ़ता भी मिली है। उनकी कोई न कोई देश भक्ति से जुड़ी फिल्म आती रहती है। जिसमे एक्टर अपने शानदार परफॉरर्मेंस की बजह से सोशल मीडिया पर सुखियों भी बटोर थे ऐसे मे 14 मार्च को रिलीज हुई असल घटना पर आधारित ‘द डिप्लोमैट’ जिसमे वे भारती राजनयिक की भूमिका मे जिन्हों ने फिल्म मे जेपी सिंह का किरदार का निभाया है फिल्म मे जॉन अब्राहम का ये किरदार दर्शको का ध्यान आकर्षित करने मे कामयाब रहा है।

तो वही फिल्म मे सबसे अहम किरदार ‘उज्मा अहमद’ जो फिल्म का महत्वपूर्ण किरदार है जिसके उपर ये पूरी फिल्म है। दरअसल उज्मा अहमद जो भारत से होती है मगर पाकिस्तान मे किसी कारणवश फस जाती है। और पाकिस्तान मे उसे कई समस्या का सामना करना पड़ता है उसे टॉर्चर करना, और जबरन पाकिस्तानी व्यक्ति द्वारा शादी करना।
फिल्म मे दिखाया गया है कि, कैसे तमाम चुनौतियों के साथ भारतीय राजनयिक इस लड़की को पाकिस्तान से भारत ले आते है। बता दे पीड़ित लड़की का किदार सदिया खतीब निभा रही है।

जिसमे रेवती कुमुद मिश्रा जैसे अन्य कलाकार मौजूद है। जिसे शिवम नायर द्वारा निर्देशित किया हैं। जबकि ‘द डिप्लोमैट’ को प्रोड्यूस जॉन अब्राहम, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार समेत अन्य निर्मातों ने किया हैं।

The Diplomat Box Office Collection Total

फ़िहलाल ‘द डिप्लोमैट’ को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके इसने ओपनिंग डे पर मात्र 4 करोड़ रुपये की ही ओपनिंग ली थी। क्योकि छावा जैसी बड़ी फिल्म भी सामने थी इसके बाद दूसरे दिन इससे बढ़कर 4.65 करोड़ तीसरे दिन भी सेम 4.65 करोड़ और चौथे दिन 1.5 करोड़ कल भी असल घटना पर बनाई गई इस फिल्म ने 1 करोड़ के आंकड़ा को पार किया है जी हा इसने 1.40 करोड़ की कमाई की जिससे सेकनिल्क के अनुसार ‘द डिप्लोमैट’ ने 5 दिनों से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 16.20 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

The Diplomat Box Office Collection Day 6
The Diplomat Box Office Collection Day 6

The Diplomat Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 4 करोड़ रुपये
Day 2 4.65 करोड़ रुपये
Day 3 4.65 करोड़ रुपये
Day 4 1.5 करोड़ रुपये
Day 5 1.45 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 16.2 करोड़ रुपये
Day 6 0.99 करोड़ कमाई (8 बजे तक)
Note: ये आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक हैं।

The Diplomat Box Office Collection Day 6

आज छठा दिन हैं आज भी द डिप्लोमैट 1 करोड़ को पार करेंगी, हालांकि ये आंकड़े वीक डेज के 2 करोड़ से ज्यादा होने चाहिए था। क्योकि जबरदस्त रिव्यूज सामने आए थे। ऐसे मे इसे हर वर्किंग डेज मे 2 करोड़ के आंकड़े को पार करना था फ़िहलाल सेकनिल्क के मुताबिक आज 8 बजे तक ‘द डिप्लोमैट’ The Diplomat Day 6 Collection 99 लाख का कलेक्शन किया हैं।

The Diplomat Box Office Collection Day 6 Worldwide

ओवरसीज मे इसने अब तक 3.3 करोड़ का कलेक्शन किया है ऐसे मे ‘द डिप्लोमैट’ ने दुनिया भर से केबल 21 करोड़ का कलेक्शन किया है। जबकि इसका बजट 50 करोड़ का है ऐसे मे बजट से पार होना है तो, ‘द डिप्लोमैट’ को बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार बढ़ानी होंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment