The Diplomat Box Office Collection Day 8: जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ छावा के समाने हो चुकी है सुस्त

The Diplomat Box Office Collection Day 8: जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ चुकी हैं। रियल लाइफ बेस्ड फिल्म को रिलीज हुए 1 हफ्ता हो चुका है पर इसकी कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ को भी टच नहीं कर पाई है। लेकिन फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले थे। लेकिन ‘द डिप्लोमैट’ ने उम्मीदों के मुताबिक कमाई नहीं कर पा रही है आइए जानते है इसकी टोटल कमाई।

The Diplomat Box Office Collection

बॉलीवुड फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ छावा के सामने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। शुरुआत से लेकर अब तक इसकी कमाई खाफी सुस्त रही है। जिससे कहा जा रहा है आने वाले दिन मे भी ये कुछ खास नहीं करने वाली हैं। क्योकि सिकंदर के रिलीज होते ही इसके कलेक्शन मे तगड़ी गिरावट देखी जाएंगी, फ़िहलाल वर्तमान कमाई 20 करोड़ के पार भी नहीं जा चुकी है जिससे अब ‘द डिप्लोमैट’ पर खतरा मंडरा रहा हैं।

बजट से काफी दूर,

जॉन अब्राहम की ये फिल्म अभी बजट से काफी दूर है। इसे रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है। मगर ‘द डिप्लोमैट’ ने अब तक अपने बजट की भरपाई भी नहीं की हैं जी हा दरअसल पहले दिन इसने 4 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद तीन दिनों के वीकेंड से 13 करोड़ तो वही ‘द डिप्लोमैट’ ने छठे दिन अनुमानित 1.50 करोड़ आज इसका 7 वां दिन जिसने 1.35 करोड़ की ही कमाई जिससे अब तक ‘द डिप्लोमैट’ केक्यू टोटल कलेक्शन 7 दिनों का 19.10 करोड़ का हो चुका हैं। इसका बजट लगभग 50 करोड़ का बताया गया हैं।

विदेशो से कितना कमाया

ओवरसीज की बात करें तो, ‘द डिप्लोमैट’ ने 3.85 करोड़ रुपये की कमाई विदेशो से हो चुकी है ऐसे मे इसके टोटल कलेक्शन 25 करोड़ का हो गया हैं।

The Diplomat Box Office Collection Day 8
The Diplomat Box Office Collection Day 8

The Diplomat Box Office Collection Day 8

DayIndian Net Collection
Day 1 4 करोड़ रुपये
Day 2 4.65 करोड़ रुपये
Day 3 4.65 करोड़ रुपये
Day 4 1.5 करोड़ रुपये
Day 5 1.45 करोड़ रुपये
Day 6 1.4 करोड़ रुपये
Day 7 1.35 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 19.10 करोड़ रुपये
Day 8 0.0 करोड़ रुपये (सुबह 6 बजे तक)

Note: ये कमाई सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार बताई गई हैं।

फिल्म की कहनी क्या है

आपको बता दे कि, ये फिल्म असल कहानी पर बनाई गई हैं, जिसमे उजमाँ अहमद नाम की एक लड़की भारत से पाकिस्तान जा पहुंचती हैं जहा उसके साथ जबरदस्ती एक पाकिस्तानी लड़के के साथ शादी करने के लिए मजबूर किया जाता हैं। ऐसे मे इस लड़की को पाकिस्तान से भारत लाने प्रायस एक भारतीय राजनयिक करते है। जिसमे वे सफल रहते हैं।

जानकारी के बता दे, भारतीय राजनयिक (जेपी सिंह) की भूमिका मे जॉन अब्राहम हैं फिल्म मे उनकी परफॉरर्मेंस को दर्शको ने काफी सराहा है। तो वही सादिया खतीब फिल्म मे उजमा अहमद बनी है जिनके एक्टिंग देखने लायक है। इन दो अलाबा अश्वथ भट्ट, रेवती और कुमुद मिश्रा अहम रोल मे हैं। ये शिवम नायर द्वारा निर्देशित जबकि कहानी के लेखक रितेश शाह है ‘द डिप्लोमैट’ को टी-सीरीज फिल्म्स, जेए एंटरटेनमेंट और 2 अन्य प्रोडक्शन हाउस ने मिलकर बनाई गई हैं। जिसका रनटाइम 137 मिनट है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment