The Taj Story Box Office Collection Day 2: बाहुबली द एपिक के सामने क्या द ताज स्टोरी दिखारी कमाल जानिए दूसरे दिन की कमाई

The Taj Story Box Office Collection Day 2: ट्रेलर रिलीज के बाद कई दिनों से उत्सुक करने वाली ‘द ताज स्टोरी’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। जिसमे दिग्गज एक्टर परेश रावल का किरदार विवादास्पद का सवालों को उठा रहा है। ऐसे में दिखाई गए ये कहानी कुछ दर्शकों को काफी इंप्रेस कर रही है। जिससे लंबे समय तक ये फिल्म चर्चा में रहने वाली है। ऐसे में फिल्म को बिजनेस के लिहाज से लाभ मिल सकता है। कल बॉक्स ऑफिस पर ‘द ताज स्टोरी’ का पहला दिन था तो वही आज दूसरा दिन है चलिए जानते है आज The Taaz Story Day 2 Collection कितना हो चुका है।

The Taj Story को मिली धीमी शुरूआत

हिन्दी सिनेमा में हर साल तेजी से इतिहासिक मुद्दे पर फिल्म बन रही है। जिस पर विवाद रहा हो, 2025 में भी इसी तरह की कई फिल्में रिलीज हो चुकी है। जिसमे कई फिल्म मेकर्स ने बड़े पर्दे पर इतिहासिक घटनाओ को दिखाया है हालांकि इस बार निर्माताओं को अभी तक बॉक्स ऑफिस पर मुखी खानी पड़ी है। कुछ समय पहले ‘केसरी वीर’ जो डिजास्टर फिल्म रही थी। तो वही कुछ समय पहले रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ की भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी हालत हुई थी। ऐसे में अब एक और फिल्म विवादास्पद घटना को दिखाती है।

जो ताजमहल पर बनाई गई कोर्टड्रामा फिल्म है। जिसे कल 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। जहां कुछ लोगों की और ‘द ताज स्टोरी’ को ठीक ठाक रिव्यू मिल रहे है। जिसमे दिग्गज एक्टर परेश रावल ‘विष्णु दास’ के किरदार में प्रभावशाली नजर आए है। उनके डायलॉग और कैमरे के सामने उनकी एक्टिंग जिसमे वे काफी कॉन्फिडेंस लगे है।

ये भी पढ़े… Baahubali The Epic Budget: जानिए ‘बाहुबली द एपिक’ पर निर्माता ने कुल कितना खर्च किया”

The Taj Story Box Office Collection Day 2

कमाई की बात करें तो, आज द ताज स्टोरी का दूसरा दिन है। जहां पहले दिन इसे शुरुआत धीमी मिली है। हालांकि फिल्म दर्शकों का ध्यान खीचने में सफल रही है। जिससे लंबे समय तक परेश रावल अभिनीत ये फिल्म ठीक ठाक कमाई कर सकती है। किन्तु आज दूसरा दिन है। जहां ‘बाहुबली द एपिक’ इसके सामने खड़ी है। इस बड़ी फ़िल्म के कारण घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये ज्यादा दबदबा नहीं दिखा रही है।

DayIndian Net Collecton
Day 11 करोड़ रुपये
Day 22 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Baahubali The Epic Box Office Collection Day 1: बाहुबली द एपिक पहले दिन कर रिकॉर्ड तोड़ कमाई जानिए कलेक्शन

फिल्म के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित स्मारकों पर बनी ‘द ताज स्टोरी’ जिसे निर्देशित तुषार अमरीश गोयल ने किया है। जिसमे लीड भूमिका परेश रावल की है। साथ ही हास्य कलाकार जाकिर हुसैन भी फिल्म का हिस्सा है। इनके अलाबा नमित दास और अमृता खानविलकर भी अहम रोल में है। 165 रन टाइम से बनी इसे प्रोड्यूस सीए सुरेश पांडे ने किया है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment