Thug Life Box Office Collection Day 11: सुपरस्टार कामल हासन एक बार फिर से सिनेमाघरों में दर्शकों को लाने में विफल होते हुए नजर आ रहे है क्योकि लीड रोल के तौर पर नजर आने वाले अभिनेता की ये फिल्म लोगों पर कुछ खास असर नहीं डाल रही है साथ ही इस समय फिल्म की चर्चा भी बहुत कम हो चुकी है जिससे इसका प्रदर्शन लगातार धीमी होता जा रहा है। जो दर्शा रहा है कि, लोगों ने एक बार फिर से सुपरस्टार की इंडिया 2 के बाद ठग लाइफ को इग्नोर किया है जिससे जो नतीजा निकलकल आ रहा है वो फिल्म मेकर के हक में नहीं है। फ़िहलाल कल 11 वां दिन था आइए जानते है ठग लाइफ ने 11 वे दिन कितनी कमाई की है।
Thug Life Box Office Collection
तमिल सिनेमा की 2025 की कई बड़ी फिल्में नॉर्थ में रिलीज हो चुकी है। इससे पहले मई में रिलीज हुए ‘रेट्रो’ की कमाई हिट रही थी। जिसने हिन्दी में भी अच्छा कारोबार किया था। जिसके बाद तमिल सिनेमा की ठग लाइफ सिनेमाघरों में आई जिसका जादू नॉर्थ के सिनेमाघरों के साथ साउथ के सिनेमाघरों में नहीं चल पाया है। इसे हिन्दी के अलाबा तेलुगु में रिलीज किया गया है हालांकि इसे कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाना था। जो विवाद के चलते नहीं हो पाई, फ़िहलाल गैंगस्टर एक्शन फिल्म जिसका डायरेक्शन मणिरत्नम द्वारा किया जा रहा है। जिसके निर्माता खुद डायरेक्टर और एक्टर कमल हासन भी है।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर नहीं पा रहा जादू
रिलीज से पहले इसने गज़ब का माहौल बना रखा था। जिससे कलेक्शन को लेकर इसकी भविष्यवाणी रिकॉर्ड कमाई जैसी आ रही थी। लेकिन पहले दिन ही इसने सूर्या की रेट्रो से काफी कम कलेक्शन करके ‘ठग लाइफ’ ने अपने आने वाले दिनों की कमाई को लेकर संकेत दिया था। लेकिन इसने उस संकेत से भी काफी कम कमाई की है। जिसका कलेक्शन सेकंड वीकेंड होने के बावजूद भी बहुत कम रहा है। जबकि कल संडे था। लेकिन ‘ठग लाइफ’ ने दूसरा रविवार का कोई फायदा नहीं उठाया है। आइए जानते है कमाई

Thug Life Box Office Collection Day 11
दरअसल जहा हाउसफुल 5 ने अपने दूसरे रविवार को 10 करोड़ को पार किया है लेकिन ठग लाइफ 1 करोड़ को टच करने में विफल रही है। जबकि कल कमाई के लिहाज से सबसे बड़ा दिन था। लेकिन ठग लाइफ ने केवल 90 लाख कमाए है। इससे पहले भी इस हफ्ते की शुरुआत सभी भाषा में 75 लाख से हुई थी जिसके बाद 10 वे दिन ठग लाइफ ने 90 लाख रुपये जिससे सेकनिल्क के अनुसार ठग लाइफ 11 दिनों के बावजूद 46.55 करोड़ तक ही पहुंची है।
फिल्म का बजट और कलाकार
93.25 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ इसकी लागत 200 से 300 करोड़ के बीच की बताई गई है। जिसे वसूलना मुश्किल है। इस मूवी में त्रिशा कृष्ण, ऐश्वर्या लक्ष्मी और अहम रोल में सिलंबरासन, अशोक सेलवन जैसे कई कलाकार के साथ लीड रोल में कमल हासन नजर आए है। जो 2024 में इंडियन 2 और कल्कि 2898 AD में दिखें थे।
Disclaimer: लेख में उपस्थित कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। ध्यान दे ये हमारे द्वारा प्रमाणित नहीं है, आंकड़े कम या ज्यादा हो सकते है। हम इनका दावा नहीं करते है।
ये भी पढ़े…