Thug Life Box Office Collection Day 7: ठग लाइफ की कमाई में नहीं आई उछाल, लेकिन विदेशों में की धाकड़ कमाई

Thug Life Box Office Collection Day 7: ठग लाइफ जिसका क्रेज रिलीज से पहले बहुत देखा जा रहा था। फिल्म को लेकर ऑडीयंस इस लिए भी उत्सुकता थी क्योकि कई साल बाद सुपरस्टार कमल हासन और डायरेक्टर मणिरत्नम एक साथ आ रहे थे। लेकिन जब रिलीज हुई तो, ठग लाइफ का प्रदर्शन छोटे बजट की फिल्मों की तरह रहा, ये पहले दिन के बाद से ये बॉक्स ऑफिस कमज़ोर पड़ चुकी है। जिसकी कमाई डेली 2 से 3 करोड़ के बीच में आ रही है।

जबकि रिलीज हुए ठग लाइफ को एक हफ्ता भी नहीं है। लेकिन रोजाना इसके आंकड़े बेहद निराशाजनक आ रहे है लेकिन विदेशों में इसने धमाल मचाया है। आज इस गैंगस्टर एक्शन फिल्म का सात वां दिन चलिए जानते आज ठग लाइफ आज सात वे दिन कितना कलेक्शन कर पा रही है।

Thug Life Box Office Collection

लगभग 200 करोड़ के साथ तैयार की गई तमिल फिल्म ‘ठग लाइफ’ जिसमे 70 साल की उम्र में कमल हासन लीड रोल में है। जो रंगाराया शक्तिवेल नायकर के रोल में है। जो एक गैंगस्टर आधारित किरदार है। कमल हासन को इस कैरेक्टर में देख लोगों ने उनके अभिनय को अच्छे रिव्यू दिए थे। हालांकि सिनेमा प्रेमियों ने इस तमिल फिल्म को कुछ सपोर्ट नहीं दिखाया है जिससे मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर काफी बूरा नजर आ रहा है।

क्योकि ठग लाइफ ने सिनेमा हॉल 6 दिन बिता लिए है। लेकिन इसका जादू सिनेमा प्रेमियो पर चढ़ता नजर नहीं आया है। दरअसल कल ठग लाइफ का छठा दिन था। जहा ये फिर से अच्छी कमाई करने में नाकामयाब रही है।

दूसरे दिन किया बस इतना कलेक्शन

कमल हासन की ये फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ती दिखी है। पहले दिन से लेकर ठग लाइफ के कलेक्शन में उछाल नहीं देखा गया है। पहले दिन 15.5 करोड़ रुपये कमाकर, सेकंड डे पर 53.87% का ड्रॉप आया था। उसके बाद हर दिन इसकी कमाई में गिरावट आई है। कल ठग लाइफ का छठा दिन था। जिसने कुल 1.77 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। जो 5 वे दिन के मुकाबले 2.3 करोड़ से काफी कम है फ़िहलाल सभी भाषा में सेकनिल्क के अनुसार कुल 6 दिनों से ठग लाइफ की कमाई 40.97 करोड़ रुपये की हो चुकी है।

Thug Life Box Office Collection Day 7
Thug Life Box Office Collection Day 7

Thug Life Box Office Collection Day 7

आज भी ठग लाइफ कुछ हटकर नहीं करने वाली है। दर्शक इस मूवी की कहानी से इंप्रेस होते हुए नजर नहीं आ रहे है जिससे सिनेमाघर भीड़ देखने को नहीं मिली है ऐसे में आज भी ठग लाइफ अपने सात वे दिन 2 करोड़ का नेट कलेक्शन कर सकती है। जिससे ये तो साबित होते हुए नजर आ रहा ठग लाइफ के लिए अपना बजट को वसूलना मुश्किल है। फ़िहलाल आज ठग लाइफ का सात वे दिन का कलेक्शन 1.22 करोड़ का रहा है।

ठग लाइफ वर्ल्डवाइड कलेक्शन

बता दे कि, ये तमिल मूवी विदेशी सिनेमाघरों में खूब चली है जिससे भारत से अच्छा कलेक्शन ठग लाइफ का विदेशों से आ रहा है। जो एक बड़ी बात है। क्योकि इसकी ओवरसीज कमाई 39.3 करोड़ की हो चुकी है। जिससे ठग लाइफ की टोटल वर्ल्डवाइड कमाई 85 करोड़ का हुआ है।

Disclaimer: ध्यान दे बॉक्स ऑफिस आंकड़ो का दावा हमारे द्वारा नहीं किया गया है। कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है। जिसमे आंकड़े बदलाव हो सकते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment