Baaghi 4 Teaser: खतरनाक खून-खराबे से भरा धमाकेदार टीजर, टाइगर-संजय की जोड़ी इंटरनेट पर छाई

Baaghi 4 Teaser: धमाकेदार एक्शन से भरा खास कर खून खराबे से भरा टीजर रिलीज हो चुका है। आज Tiger Shroff और Sanjay Dutt की Movie Baaghi 4 जिसका Teaser आज 11 अगस्त को रिलीज हो चुका है। टीजर इस साल का सबसे खतरनाक और डेंजर है। जिसके कुछ सीन दर्शकों को डराने वाले साबित हो रहे है। चलिए जानते है कैसा है बागी 4 का टीजर

खून से लतपत Baaghi 4 का Teaser हुआ रिलीज

काफी समय से टाइगर श्राफ बड़े पर्दे से दूर है। पिछली फिल्मों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इस समय टाइगर को एक हिट फिल्म की काफी जरूरत है। जो आगामी फिल्म बागी 4 हो सकती है। हालांकि कहना जल्द बाजी होगा, क्योकि फ्रेंचाइजी फिल्म है। और साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ए हर्षा ने इसका निर्देशन किया है। जिससे टाइगर श्राफ को भी फिल्म से बेहद उम्मीदें है। साथ ही अब दर्शकों को भी एक अच्छा सिनेमाई अनुभव करने के संकेत मिल रहा है। क्योकि टीजर आज रिलीज हो चुका है। जिसके कुछ सीन कभी न देखने वाले साबित हो रहे है।

टीजर ने किया लोगों किया हैरान

टीजर में इतनी चीर-फाड़ है कि, इसने रणवीर कपूर की एनिमल और नानी की हिट 3 को भी पीछे छोड़ दिया है। हर एक सीन खून खराबा के साथ शुरू और समाप्त हो रहे है। जिसमे इतनी चीर फाड़ दिखाई गई है कि, कुछ लोगों के लिए डराने वाले साबित हो सकते है। जिसे देखने के बाद हर किसी के रोंगटे खड़े होगे। दर्श टीजर को हैरान कर देने वाला बता रहे है। जिसमे संजय दत्त के साथ टाइगर श्राफ भी खाफी खतर रोल में है।

कैसा है टीजर?

1 मिनट 49 सेकंड के टीजर की शुरुआत भावुक पलों के साथ होती है। जिसमे संजय दत्त, टाइगर श्राफ सोनम बाजवा की आँखों में आंसू छलक रहे है। लेकिन 20 सेकंड के बाद खंजर से चीर फाड़ शुरू होती है। जिसकी शुरुआत संजय दत्त करते है। जिसके बाद टाइगार श्राफ भी लोगों को बूरी तरह खून से लतपत हाथ में छुरा लेकर मारते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं हरनाज संधू भी इसी डेंजर अवतार में नजर आ रही है।

पूरा टीजर चीर फाड़ से भरा हुआ है। जिसका लास्ट का सीन पूरे टीजर में सबसे भारी पड़ा है। जहा संजय दत्त का कैरेक्टर खूंखार अवतार में किसी को खंजर से काटते नजर आ रहे है इस दौरान वे उस आदमी के कटे हुए हाथ से जो जल रहा है। उससे सिगरेट पी रहे है।

बागी 4 की कहानी क्या होने वाली है

जहा बागी फ्रेंचाइजी रोमांटिक ड्रामा के साथ एक्शन के तौर जानी जाती है। हालांकि इस बार भी रोमांस के साथ एक्शन देखने को मिलेगा। लेकिन इस बार मुख्य फोकस एक्शन को लेकर किया गया है । जिसमे हिंसक सीन के साथ चाकू, खंजर के साथ चीर-फाड़ दिखाई गई है। जो इसे रक्तरंजित फिल्म बनाता है। ये स्टोरी पिछली तीनों फिल्मों से अलग होगी है। हालांकि प्रेम कहानी को भी दिखाया जाएगा।

रिलीज डेट और कौन कौन आएगे नजर

टाइगर श्राफ की बागी 4 को बड़े पैमाने पर 5 सितंबर को रिलीज होगी, जिसमे संजय दत्त का खालयनक वाला रोल सबसे अहम होने वाला है तो वही पहली बार खतरनाक रोल में नजर आ रहे टाइगर श्राफ लीड भूमिका में रोमांस और संजय दत्त की तरह से एक्शन करते नजर आएगे। इसमे हरनाज संधु, सोनम बाजवा भी है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment