Toxic Movie Teaser: सुपरस्टार यश (Yash birthday) ने अपने बर्थ डे पर फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया हैं। जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित हो रहे हैं। दरअसल केजीएफ़ स्टार यश ने 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज किया हैं। जिसमे यश केजीएफ़ स्टाइल मे नजर आ रहे हैं।
Table of Contents
Toxic Movie Teaser (यश के जन्मदिन पर तोफा)
साउथ फिल्म टॉक्सिक जिसका इंतेजार नॉर्थ ऑडीयंस भी काफी बेसब्री से कर रही हैं। लेकिन अब उन्हों ने खुसी के मौके पर अपनी आगामी फिल्म का लुक और टीजर रिलीज किया गया हैं। दरअसल आज यश अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे मे मेकर्स ने टॉक्सिक फिल्म का म्यूजिकल टीजर रिलीज किया है। जिसे देख कर फैंस की एक्साइमेंट फिल्म से ज्यादा हो चुकी हैं।
नीचे आप टॉक्सिक मूवी का टीजर देख सकते है जिसे मेकर्स ने आज रिलीज किया हैं।
Toxic Movie Tease: टॉक्सिक का म्यूजिकल टीजर रिलीज
2025 की मच अवेटेड फिल्म टॉक्सिक जिसे बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा हैं। कई समय से फैंस यश का लुक का काफी दिनों इंतेजार कर रहे थे। ऐसे मे अब जाकर इस फिल्म के लुक और एक छोटा म्यूजिकल टीजर रिलीज हुआ हैं। केवीएन प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही टॉक्सिक के टीजर के साथ उन्हों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा किया हैं। जिसमे यश रेड रंग की ड्रेस के साथ टोपी पहने हुए नजर आ रहे हैं, निर्मताओं इस पोस्टर के साथ टीजर रिलीज के बारें मे बताया हैं।
मेकर्स ने टीजर से पहले ही एक पोस्टर और शेयर किया था जिसमे गाड़ी के पास यश सीक्रेट पीते हुए नजर आ रहे थे। साथ ही इस पर लिखा था 8 जनवरी को कुछ खास आने वाला हैं। ऐसे मे अब मेकर्स ने वादा के अनुसार इसका टीजर रिलीज कर दिया हैं।
Toxic Movie Tease मे KGF लुक
सुपरस्टार केजीएफ़ 2 के बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए है। जिस तरह का टीजर मे उनका लुक और स्टाइल सामने आया हैं वो कही न कही केजीएफ़ 2 की याद दिला रहा हैं। टीजर मे आप देख सकते है कैसे यश सीक्रेट पीते हुए नजर आ रहे है और साथ मे बैकग्राउंड मे म्यूजिक के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। फ़िहलाल उनके इस अवतार को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

Toxic Movie Release Date (टॉक्सिक मूवी कब रिलीज होंगी)
इस आगामी फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो, जिसे लिए फैंस काफी बैताब हैं तो जानकारी के लिए बता दे कि, बड़े स्तर पर बन रही टॉक्सिक को 10 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाएंगा।
Toxic Movie Star Cast (टॉक्सिक मूवी स्टार कास्ट)
टॉक्सिक एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होंगी जो नए एक्शन से भरपूर जिसमे सुपरस्टार यश लीड रोल मे नजर आएंगे, इनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और नयनतारा साथ ही अन्य विदेशो कलाकार भी नजर आएंगे। इस फिल्म को गीतू मोहनदास डायरेक्ट (Geetu Mohandas) कर रहे हैं।
- Krrish 4 Release Date 2025: कृष 3 तैयारी शुरू, आई सबसे बड़ी खबर
- Animal 2 Release Date: एनिमल 2 कब रिलीज होंगी, इस दिन होने जा रही एनिमल पार्क
- Chhava Movie Trailer Release Date, Story, Star Cast, Release Date: छावा मूवी सम्पूर्ण जानकारी
- Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 35: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 35 कितना रहा