Tthe Bhootnii Box Office Collection Day 16: संघर्ष कर रही संजय दत्त की ‘द भूतनी’ का हाल शुरुआत से ही काफी बूरा रहा है। तो वही अभी ये रोजाना ठीक ठाक कलेक्शन नहीं कर पा रही, हालांकि रिलीज हिए 16 दिनों का समय हुआ है। परंतु द भूतनी का कलेक्शन 50 लाख के करीब भी नहीं आ रहा है ऐसे मे कल भी इसकी कमाई के आंकड़े काफी कम रहे है चलिए जानते है The Bhootnii Day 16 Collection के बारें
Table of Contents
Tthe Bhootnii Box Office Collection
बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होना आम बात हो चुकी है। लेकिन इससे निर्माताओं को ही नुकसान होता है। ऐसे मे भले ही 2 फिल्में हॉलिडे पर रिलीज होती है लेकिन ज्यादा कलेक्शन से आप उम्मीदें नहीं रख सकते है हालांकि बहुत बार बॉलीवुड की जब फिल्में क्लैश हुई वे सफल भी रही है जिसमे अक्षय कुमार की गोल्ड और सत्येव जयते, गदर 2 और ओएमजी 2 जैसी अन्य फिल्में हैं। जिन्होंने क्लैश का सामन किया है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। जिसकी बजह फिल्मों की दर्शको के बीच रिलीज से पहले ही शानदार हाइप,
ऐसे मे जब इस बार क्लैश हुआ तो, रैड 2 ने बाजी मारी है क्योकि फिल्म रिलीज से पहली ही अपनी जबरदस्त हाइप बना चुकी थी। ऐसे मे रिलीज के समय रैड 2 का ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा था जिसकी बजह संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ सिनेमाघरों ऑडीयंस को लुभाने मे इतना सफल नहीं हो रही है। जिसकी बजह से इस छोटी बजट की फिल्म का कलेक्शन अपनी लागत से काफी पीछे है। पहले दिन लाखो से शुरुआत करने वाली इस फिल्म इसका कलेक्शन और कम हो चुका है।
Tthe Bhootnii Box Office Collection Day 16
सिद्धांत सचदेव के डायरेक्शन मे बनी संजय दत्त और मौनी रॉय की द भूतनी जिसे सिनेमाघरों मे रिलीज हुए 16 दिन हो चुके है। फिल्म 1 मई को रिलीज हुई थी ऐसे मे अब जो कमाई ‘द भूतनी’ की रही है वो मेकर्स को हताश करने वाली है। जो 10 करोड़ से नीचे है। जो उम्मीदें के मुताबिक नहीं है। ऐसे मे कल इसका फ्राइडे था जिसकी कमाई 30 लाख से भी कम है। दरअसल 16 वे दिन द भूतनी ने नेट मे कुल 27 लाख रुपये बिजनेस किया है। ऐसे मे सेकनिल्क के अनुसार ‘द भूतनी’ ने 16 दिनों मे 8 करोड़ 41 लाख रुपये की कमाई कर ली है।

द भूतनी का डे वाइज़ कलेक्शन
Day | Indian Net Collection |
Week | 4.8 करोड़ रुपये |
Day 9 | 0.49 करोड़ रुपये |
Day 10 | 0.66 करोड़ रुपये |
Day 11 | 0.66 करोड़ रुपये |
Day 12 | 0.5 करोड़ रुपये |
Day 13 | 0.44 करोड़ रुपये |
Day 14 | 0.34 करोड़ रुपये |
Day 15 | 0.25 करोड़ रुपये |
Day 16 | 0.27 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 8.41 करोड़ रुपये |
द भूतनी की कमाई होंगी और कम
बता दे कि, फिल्म का बजट 30 करोड़ का है ऐसे इसे टच करने के लिए द भूतनी के लिए मुश्किल है क्योकि अगले हफ्ते से 23 मई को ‘भूल चूक माफ’ रिलीज होंगी। जिसका सकारात्मक माहौल बना हुआ है। ऐसे मे ‘द भूतनी’ की कमाई और कम होने वाली है।
डिस्क्लेमर: ध्यान दे कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है। जो फायनल नहीं है इसमे थोड़ा बहुत बदलाब हो सकता है।
ये भी पढ़े…
- Jaat Box Office Collection Day 37: जाट नहीं ले रही झुकने का नाम कल 37 वे दिन की धाकड़ कमाई,
- Sitare Zameen Par Budget: जाने सितारे जमीन पर फिल्म का बजट कितना है?
- Raid 2 Box Office Collection Day 17: रैड 2 रचने जा रही इतिहास, 17 वे दिन की धाकड़ कमाई के शुरुआत

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।