दो पाहिया की सबसे बेहतरीन बाइक को लोग अगर पसंद करते हैं तो उस गाड़ी के फीचर्स और लुक को देख के आज ऐसी ही एक बेहतरीन बाइक के बारें में बता रहे हैं। जिसका नाम Tvs Apache RTR 160 Bike हैं जिसने अपने लुक से लोगों का काफी ध्यान खीचा हैं क्योकि इस वाइक के जो फीचर्स और माइलेज हैं। वो काफी बेहतरीन देखने को मिलेंगा तो यदि आप भी टीवीएस की नई गाड़ी खरीदने वाले हैं।
तो आरटीआर 160 आपकी एक बेहतरीन टू व्हीलर हो सकती हैं। क्योकि इसका लुक ही नहीं बलिक इसके नए कई फीचर्स, माइलेज और दमदार इंजन के साथ ये बाइक आप केफायती रेट पर मिल आएँगी तो आए जानते है Tvs Apache RTR 160 Bike के कीमत और तमाम फीचर्स के बारें में जिसे आपको जानना काफी जरूरी हैं।
Tvs Apache RTR 160 Bike Features
तो दोस्तों टू व्हीलर की सबसे बेहतरीन कंपनी टीवीएस मोटर जोकि देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी हैं। ये हर साल अपने लाखों स्कूटर और बाइक बेचते हैं। टीवीएस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी 125 सीसी बाइक रेडर हैं। फिर इसके बाद जो नाम आता हैं। अपाचे सीरीज का आता हैं। इसी में से एक नई 2024 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 गाड़ी हैं। जो अपने दमदार फीचर्स और लुक से लोगो का अपने ऊपर ध्यान आकर्षित कर रही है। आइये जानते हैं इस गाड़ी के फीचर्स के बारें में
टीवीएस कंपनी ने अपनी इस गाड़ी के फेचर्स को अच्छा बनाने के लिए इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रमेंट का इस्तेमाल किया हैं। साथ ही टीवीएस ने डबल डिस्क ब्रेक तथा एंटी लॉक ब्रेकिंग भी उपलब्ध कराया हैं। साथ ही इस बाइक मे शानदार एडवांस टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती हैं।
Tvs Apache RTR 160 Bike Egine
इसके इंजन पावर की बात करे तो कंपनी ने इस आरटीआर 160 बाइक के इंजन को पावर फुल बनाने के लिए इस गाड़ी में 159.7 सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया हैं। टीवीएस की ये नई गाड़ी शानदार इंजन के साथ कमाल का परफॉरमेंस भी देती हैं। साथ ही इस बाइक में पांच गियर बॉक्स का इस्तेमाल भी देखने को मिल जाता हैं। माइलेज की बात करें तो रिपोर्ट में बताया गया हैं टीवीएस की नई गाड़ी का माइलेज क्षमता 47 किलोमीटर प्रति लीटर तक हैं।
ये भी पढ़े…आ गया हैं नया Tvs Jupiter 110 कम कीमत, दमदार माइलेज के साथ एक्टिवा को फेका पीछे
Tvs Apache RTR 160 Bike Price
अगर बात करें टीवीएस की इस बाइक के प्राइस की तो, ये कीमत के मामले में काफी केफायती होने वाली हैं। जी हा दोस्तों Tvs Apache RTR 160 Bike Price टॉप वेरिएंट में मात्र एक्स शोरूम 1.30 लाख रुपए भारतीय बाजार में हैं।
दोतों टीवीएस की ये बाइक पांच वेरिएंट में आती हैं। जिनकी कीमत इस प्रकार हैं।
पहला वेरिएंट Tvs Apache RTR 160 RM Drum-Black Edition है जिसका बेस प्राइस भारतीय बजार में एक्स शोरूम 1,17,221 रुपये का हैं। ऑन रोड इस बाइक की कीमत इससे ज्यादा होंगी।
तो वही इसका दूसरा वेरिएंट Tvs Apache RTR 160 RM Drum जिसकी एक्स शोरूम प्राइस बाजार में 1,20,733 रुपये देखने को मिल रही हैं। तो वही तीसरा वेरिएंट Tvs Apache RTR 160 RM Disc है इसकी कीमत मार्केट में 1,24,201 एक्स शोरूम हैं। और साथ ही चौथा वेरिएंट Tvs Apache RTR 160 RM Disc Bluetooth हैं जिसकी कीमत रहने वाली हैं 1,27,817 रुपये
तो वही पांच वा वेरिएंट यानि टॉप वेरिएंट Tvs Apache RTR 160 की कीमत जो हम पहले ही बता चुके हैं। यानि 1.30 लाख रुपये हैं। ऐसे में यदि आप टीवीएस की कोई नई गाड़ी खरीद रहे हैं तो टीवीएस की ये गाड़ी आपके लिए काफी शानदार विकल्प हैं।