दोस्तों बर्तमान समय में TVS ने भारतीय बाजार में एक अलग ही पहछान बनाई हैं इनके स्कूटर को लोग काफी पसंद करते हैं। जिसके कारण ये सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली कंपनियो में से एक हैं। आज हम टीवीएस की तरफ से इलेक्ट्रिक स्कूटर पर धमाकेदार ऑफर लेकर आए है। जी हा दोस्तों टीवीएस ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Iqube जो भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर हैं। अब कंपनी की तरफ से इसमे 25,000 रुपए की भारी भरकम छूट की घोषणा कर दी हैं।
जिससे हर ग्राहक को फायदा मिलेंगा जो भी इस इलेक्ट्रिक को लेने वाला हैं। आइए जानते हैं इस TVS Iqube इलेक्ट्रिक के बारें में। जिसमे आपको शानदार फीचर्स के साथ-साथ दमदार इंजन और बेहतरीन लुक में मिलने वाला जिसकी कीमत भी काफी कम होंगी आइए जानते है।
TVS Iqube Electric Scooter Features (फीचर्स)
दोस्तों टीवीएस के सबसे ज्यादा बिकने वाला इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स काफी धाकड़ हैं। जिसमे आपको टीवीएस कि तरफ से डिजिटल इंस्ट्रमेंट, डिजिटल स्पिडोमीटर, और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एसएमएस अलर्ट, रेयर में ड्रम ब्रेक, फ्रंट व्हील पर आपको डिस्क ब्रेक भी और साथ ही एलईडी इंडिकेटर, एलईडी (LED) हैडलाइट जैसे कई फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।
TVS Iqube Electric Scooter कि रेंज
दोस्तों अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और बैटरी पैक की तो इसमे पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसमे 4 kw का बीएलडीसी और हब माउंटेन मोटर का इस्तेमाल किया गया हैं। जिससे की इस बैटरी पर हमे 4 साल की वारंटी भी मिलेंगी जो इस स्कूटर में खास बात हैं। साथ ये दोस्तों एक बार बार फुल चार्ज हो जाती है। तो ये आपको 150 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज देने में सक्षम होंगी।
ये भी पढ़े…Bolero का खेल खत्म आ रही हैं New Tata Sumo नए धासू अवतार के साथ
TVS Iqube कीमत और डिस्काउंट
दोस्तों आज बर्तमान में हर कंपनी हर साल न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करती रहती है। जिनमे से उनके साथ कुछ ऑफर भी होते हैं। ऐसा ही ऑफर हमे टीवीएस की तरफ से आना वाला TVS Iqube Electric Scooter पर एक बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा हैं। फ़िहलाल इस स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में 85,000 रुपए से शुरू होती हैं। जोकि काफी केफायती हैं क्योकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफूल बैटरी के साथ-साथ हमे बेहतरीन परफ़ोर्मेंस मिल जाती हैं। साथ ही हम टीवीएस इस पर 25 हजार रुपए के भारी भरकम छूट भी दे रहा है। जो हर ग्राहक को मिलन्ने वाली हैं।
जानकारी के लिए बात दे की TVS Iqube के तीन वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं। जिसके पहला वेरिएंट टीवीएस आईक्यूब 2.2kWh हैं। तो वही दूसरा वेरिएंट टीवीएस आईक्यूब 3.4kWh हैं और तीसरा वेरिएंट टीवीएस आईक्यूब सेलिब्रेशन एडिशन हैं जिसकी कीमत अलग-अलग हो सकती हैं। हर शहरों में
- Honda Activa 7G के ग्राहको के लिए बड़ी खुसखबरी, इस दिन लॉन्च, कीमत होंगी सबसे कम
- 500 KM लंबी रेंज के साथ Mahindra Thar Electric, मार्केट में उतर रही है नए फीचर्स के साथ
- 26KM का धाकड़ माइलेज, कम कीमत में बनाए Maruti Brezza को आधुनिक फीचर्स के साथ
- TVS की ये धाकड़ बाइक मिल रही केफायती कीमत पर, धांसू फीचर्स के साथ