दोस्तों टीवीएस मोटर कंपनी को आज भारत में बच्चा-बच्चा जानता हैं। ये देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी में से एक हैं। क्योकि ये अपने माइलेज और शानदार परफ़ोर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। जिस पर ग्राहको का काफी विश्वास वना हुआ हैं। अब ऐसी हैं टीवीएस की सबसे पॉपुलर बाइक Tvs Raider 125 लेकर आए हैं जिसने भातीय मार्केट में धूम मचा दी हैं। जी हा Tvs Raider 125 को ग्राहको की तरफ से बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा हैं। ये बाइक अपने दमदार स्टाइलिस और बेहतरीन इंजन पावर के साथ आती हैं।
जिसमे आपको बेहतरीन माइलेज 60 किलोमीटर का प्रति लीटर देखने को मिल रहा है। और साथ ही आपको पावरफुल इंजन 125 सीसी का इंजन मिलने वाला हैं। जो इसके परफॉरमेंस को ओर भी बेहतर करने वाला हैं। तो यादी बेहतरीन स्टाइलिस और शानदार माइलेज बाइक की तलास में है तो Tvs Raider 125 आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प होने वाली हैं। जिसे आप आसानी से घर ल सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस गाड़ी के फीचर्स, इंजन, और कीमत के बारें में।
Tvs Raider 125 Features (फीचर्स)
तो दोस्तों टीवीएस की Tvs Raider 125 को चार वेरिएंट में लॉन्च किया था। जिसके सभी वेरिएंट में आपको एलईडी हैडलाइट, के साथ एलईडी डीआरएल, और पाँच इंच डिजिटल डिस्प्ले, साथ ही एलईडी टेलाइट, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कनेक्टेड वेरिएंट में नेविगेशन और साथ ही मैसज नोटिफिकेशन, इंकमिंग कॉल, साथ ही यूएसबी चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, और स्पिडोमीटर, रियर टाइम माइलेज ईधन गेज ओसत गति, ऑटोमीटर जैसी अन्य सुबिधा इस बाइक में मिल जाएंगी।
Tvs Raider 125 Price (कीमत)
दोस्तों अगर Tvs Raider 125 की कीमत की बात करें जैसी की हमे पहले ही बता दिया था इस बाइक को भारतीय मार्केट में चार वेरिएंट में लॉन्च किया था। जिसमे कंपनी द्वारा अलग-अलग कीमत रखी हुई हैं। जिसकी शुरुआती प्राइस 1,11,262 रुपए से शुरू होकर Tvs Raider 125 की टॉप वेरिएंट की कीमत 1,20,390 रुपए हैं ये कीमत दिल्ली के ऑन रोड की हैं। कुछ शहरो में थोड़ी बहुत कीमत अलग हो सकती हैं।
ये भी पढे…Bolero का खेल खत्म आ रही हैं New Tata Sumo नए धासू अवतार के साथ
Tvs Raider 125 का इंजन
दोस्तों Tvs Raider 125 के सभी वेरिएंट के इंजन के बारें में बात की जाएँ तो, कंपनी द्वारा इसमे 124.8सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड का इस्तेमाल किया गया हैं। जिसमे ये 7,500 आरपीएम पर 11.2 BHP की पवार डेवलप करता हैं। साथ ही 6,000 आरपीएम पर टोर्क जनरेट करता हैं 11.2 एनएम का, इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स भी मौजूद हैं। बता दे की इसकी टॉप स्पीड 1 घंटे में 99 किलोमीटर की है।
Tvs Raider 125 Mileage का माइलेज
दोस्तों यदि इसके माइलेज की बात करें तो, Tvs Raider 125 गाड़ी का कमाल का माइलेज उपलब्ध कराया हैं। जिसमे आपको पावरफुल इंजन के साथ इसका माइलेज प्रीति लीटर 60 किलोमीटर का हैं। बता दे की इस बाइक की फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 10 लीटर की हैं। जिसमे एक बार फुल करने पर आप इस गाड़ी को 600 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकते हैं। तो दोस्तों यदि आप भी Tvs Raider 125 को घर लाने चाहते हैं ये आपके बेस्ट ऑप्शन हैं।