Urfi Javed Lip Filler: उर्फी जावेद (Urfi Javed) किसी ने किसी बजह से सुर्खियों में आ जाती है। हालांकि इस बार अपने अजीबो गरीब ड्रेस की बजह से सोशल मीडिया पर चर्चा नहीं है। बल्कि इस बार उन्होंने अपने साथ ऐसा किया है कि, हर कोई उन्हें देखकर दंग रह गया है। दरअसल एक विडियो वायरल हो रहा है। जिसमे उर्फी के सूजे हुए होठ नजर आ रहे है। उनकी इस हालत को देख फैंस भी दंग रह गए है। चलिए जानते है क्या है ये…
लिप फिलर्स करवाने से उर्फी के होठ हुए मोटे
सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद किसी भी बात को लेकर पूरी ईमानदारी के साथ बोलती है। जहा फिल्मी जगत लगभग एक्ट्रेस बोटॉक्स और फिलर्स को लेकर किसी इंटरव्यू में बहुत कम बोलते है। हालांकि खबरों के अनुसार फिल्मी सिलेब्स फिलर्स और बोटॉक्स चुपके से कराते है। लेकिन उर्फी जावेद इस बारे में खुलार बात करती है। दरअसलल एक विडियो वायरल हुआ जिसमे एक्ट्रेस लिप फिलर्स हटवाती नजर आ रही है। ऐसा उन्होंने दूसरी बार किया है। ये प्रोसेस काफी दर्द भरा होता है। जिसमे हॉट काफी मोटे हो जाते है। चलिए जानते है उन्होंने ऐसा क्यो किया
उर्फी ने खुद किया विडियो शेयर
बता दे कि, जिस विडियो में वे लिप फिलर्स को हटवाती नजर आ रही है, ये विडियो उन्होंने खुद रिकॉर्ड किया है। उन्होंने इसके जरिए एक राय भी दी है। दरअसल कल 20 जुलाई को उर्फी जावेद ने इंस्टा पर इसका विडियो शेयर किया है। जिसमे वे अपने होठों पर इंजेक्शन लगवाती नजर आ रही है। जिससे उनके होठ शूज से बुरे हो जाते है। उन्होंने कहा ‘मेरे फिलर्स सही जगह पर नहीं थे, मैंने इसे घुलावने का फैसला लिया है उन्होंने भी ये कहा प्रोसेस दर्दनाक होता है इसलिए यदि आप ऐसा करवाना चाहते है तो आप अच्छे जानकार डॉक्टर के पास जाए है।’
लिप फिलर्स हटवाने का वायरल विडियो
विडियो पर लोगों के जमकर रिक्शन
बता इस विडियो पर उनके होठों को देखकर फैंस काफी हैरान है संजना नाम एक यूजर ने लिखा ‘ये दिखाने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए’ एक ने लिखा ‘बस एक सवाल आखिर क्यों’ एक ने लिखा प्लीज ऐसा न करें’ एक ने लिखा ‘कम से कम वे ईमानदार तो है’ परंतु एक यूजर ने लिखा ‘अच्छी ख़ासी शक्ल को क्यो बरबाद कर रही है’
लिप फिलर्स से क्या होता है
जानकारी के लिए बता दे कि, लिप फिलर्स एक ऐसी प्रक्रिया है। जिसे करवाने से होठ मोटे और भरे हुए लगते है। जिसके लिए होठों पर इंजेक्शन लगाए जाते है। जिसमे त्वचा में नमी, और चेहरे में महीन रेखा भी कम हो जाती है। ये कॉस्मेटिक प्रक्रिया सुरक्षित रहती है। लेकिन तब जब एक अच्छे डॉक्टर द्वारा लिप फिलर्स किया जाए। इसके साइड इफेक्ट्स भी होते है।
यदि आप भी लिप फिलर्स को करवाने की सोच रहे है तो, हम इसके लिए एक योग्य और जानकार डॉक्टर के द्वारा करवाने की सलाह देते है।
ये भी पढ़े…
- Nick Jonas और Priyanka Chopra ने बनाया रोमांटिक विडियो, लोगों ने कहा ये अमीरो का स्टाइल है किस करने का
- अर्जुन कपूर के बाद Malaika Arora 22 साल के बेटे के साथ वेकेशन कर रही इंजॉय, लोगों ने किया ट्रोल
- Saiyaara Box Office Collection Day 3: सैयारा ‘सितारे जमीन पर’ को पछाड़ पहले संडे को रच रही इतिहास, जानिए कमाई