Vettaiyan Box Office Collection Day 1: रजनीकान्त की वेट्टैयान ने स्त्री 2 का तोड़ा रिकॉर्ड

Vettaiyan Box Office Collection Day 1: दोस्तो फायनली रजनीकान्त की मच अवेटेड फिल्म Vettaiyan आज इंडिया के साथ-साथ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। रिलीज होते ही दर्शको की तरफ से शानदार रिस्पांस मिल रहा हैं, जिसके कारण ये फिल्म अपने पहले ही दिन बम्पर कमाई करने वाली आइए जानते हैं। रजनीकान्त और अमिताभ बच्ची की जोड़ी अपने ओपनिंग पर कितने करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस पर खीचती हैं।

Vettaiyan Box Office Collection Day 1

दोस्तों वेट्टैयान जिसमे कई सालों बाद अमिताभ बच्चन और रजनीकान्त की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर साथ आ रही हैं। इन दोनों एक्टर के अलाबा इसमे राणा दग्गुबती फहाद फासिल और मंजु वॉरियर जैसे अन्य कलाकार इस फिल्म मे नजर आए हैं। जिसका डायरेक्शन किया हैं। टी.जे ज्ञानवेल ने ये एक तमिल फिल्म हैं। जिसे पैन इंडिया रिलीज किया गया हैं।

ऑडीयंस इस फिल्म का लेकर काफी इंतेजार कर रही थी। और जिस तरह से वेट्टैयान को लेकर दर्शको की एक्सपेक्सटेशन ठीक उसी तरह ये निकली जिस तरह से इस फिल्म को लेकर शुरुआती निकल सामने आ रहे है। वें आपने ओपनिंग डे पर इतिहास रचने वाले हैं। जी हा रजनीकान्त की पिछली रिलीज फिल्म ‘जैलर’ ने जो तमिल और दुनिया भर मे जो कारनामा किया था। ये फिल्म उससे भी आगे निकल सकती हैं। आए जानते हैं वेट्टैयान के पहले दिन के कलेक्शन के बारें मे।

Vettaiyan Box Office Collection Day 1
Vettaiyan Box Office Collection Day 1
रिलीज 10 अक्टूबर 2024
फिल्म तमिल
कितनी भाषा में रिलीज हिन्दी, तमिल, तेलुगु
बजट 300 करोड़ अनुमानित
स्टार कास्ट रजींकांत, अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबती, मंजु वॉरियर, फहाद फासिल अन्य
डायरेक्टरटी जे ज्ञानवेल
प्रोडक्शन्सलाइका प्रोडक्शन्स
रनिंग टाइम 163 मिनट
कंट्री इंडिया
लेखक T. J. Gnanavel B. Kiruthika
म्यूजक अनिरुद्ध रविचंदर
एडिट फिलोमीन राज

Vettaiyan Box Office Collection Day 1

वेट्टैयान एक एक्शन फिल्म जिसमे रजनीकान्त एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे है। रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म 300 करोड़ रुपए के बजट से तैयार हुई है। जोकि अपने रिलीज से पहली 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई एडवांस बूकिंग से ही अपने पहले दिन कर ली थी। दोस्तों वेट्टैयान के जो पहले दिन की रिपोर्ट निकल आ रही हैं। वो इतिहासिक कलेक्शन की हैं। मात्र तमिलनाडु से ही 73 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती हैं। जबकि ओवरसीज से अपने ओपनिंग डे पर ग्रोस में 45 करोड़ रुपए का कलेक्शन करती दिख रही हैं।

दिन इंडिना नेट कलेक्शन वर्ल्डवाइड कलेक्शन
Day 1 75 से 80 करोड़ रुपये अनुमानित150 करोड़ अनुमानित

पहले दिन की कितनी होंगा कलेक्शन

दोस्तों रजींकांत और अमिताभ बच्चन की ये जोड़ी सारे रिकॉर्ड ब्रेक करें वाली हैं। ये रिपोर्ट के अनुसार पर दुनिया भर से Vettaiyan Worldwide Collection Day 1 ग्रोस में लगभग 150 करोड़ तक की कमाई कर सकती हैं। जबकि इंडियन में Box Office Collection Day 1 75 करोड़ रुपए से लेकर 80 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती हैं। जो एक वन ऑफ द बीगेस्ट ओपनिंग डे कलेक्शन इस साल का। आपको बता दे वेट्टैयान को लेकर दमदार रिस्पांस देखने के मिल रहा हैं। ऐसे में ये फिल्म अपने लाइफ टाइम में कई रिकॉर्ड तोड़ेगे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment