Chhaava Collection: छावा ने वर्किंग डे मे रचा इतिहास कमा डाले 24 करोड़ से ज्यादा

Chhaava Collection: छावा (Chhaava) जो बॉक्स ऑफिस पर इतिहास बना रही है लेकिन कल तो इसने कमाल ही कर दिया है दरअसल छावा का पहला वर्किंग डे जहा इसने आउटस्टैंडिंग परफ़ोर्मेंस दी है जो किसी ने सोचा भी नहीं होंगा की ये फिल्म सोमवार को इतना जबरदस्त कलेक्शन करेंगी लेकिन इसने किया है। जी हा हाल ही मे छावा के कल के सोमवार के फायनल कलेक्शन सामने आए है जो हैरान करने के लिए काफी हैं। आइए जानते है इसके कल कलेक्शन के बारें मे।

Chhaava Box Office Collection

मैडॉक फिल्म के बैनर तले बाई छावा ने जिसकी बम्पर की कमाई ने सभी को आश्चर्यचकित किया हैं। हालांकि रिलीज से पहले दर्शको के बीच मे छावा की जबरदस्त हाइप देखने को मिल रही थी लेकिन रिलीज से अब तक जो इसने ब्लॉकबस्टर कमाई की हैं इससे इतनी भी उम्मीदें नहीं थी। जिसकी बजह फिल्म का निर्देशनऔर विक्की कौशल समेत अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा की जबरदस्त एक्टिंग जिसकी बदोलत छावा हिस्टॉरिकल कमाई करने मे कामयाब हो रही हैं।

छावा के चौथे दिन की कमाई

लेकिन कल के जो फायनल कलेक्शन आए हैं छावा ने दिखा दिया की ये फिल्म अपने लाइफटाइम मे कहा जाने वाली हैं। दरअसल छावा ने तरण आदर्श के अनुसार पहले दिन 33.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था और दूसरे दिन 39.30 करोड़ तीसरे दिन इसने हिस्टॉरिकल कमाई करते 49.03 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया तो वही छावा के कल से वर्किंग डे शुरू हो चुके थे।

लेकिन इसने जरा भी अहसास नहीं दिलाया की कल वाकई सोमवार था या हॉलिडे है जी हा छावा के ऑफिसियल कलेक्शन चौथे दिन सामने आए हैं जो 24.10 करोड़ रुपये के रहे हैं। जिसे देख कर लग रहा हैं। ये छावा का वीकेंड का कलेक्शन है। फ़िहलाल छावा की 4 दिनों मे भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 145.53 करोड़ रुपये की हो चुकी हैं।

Chhaava Collection
Chhaava Collection
DayIndian Net Collection
Day 133.10
Day 239.30
Day 349.03
Day 424.10
टोटल कमाई145.53

छावा चली हिट के रास्त पर

आपको जानकारी के लिए बता दे कि, छावा का बजट मात्र 130 करोड़ का था लेकिन इसने 130 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए चार दिनों मे ही 145 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली हैं। ऐसे मे छावा अब हिट के रास्ते पर चल चुकी हैं। जिस तरह से वर्किंग डे मे भी छावा सिनेमाघरों मे धामला मचा रही हैं। उसे देखते हुए बहुत जल्द ही ये 200 करोड़ मे एंट्री मारने वाली है।

छावा कल भी करेंगी ताबड़ तोड़ कमाई

जी हा छावा के लिए कल 19 फरवरी का दिन सबसे स्पेशल होने वाला है अंदाजा लगाया जा रहा है कल और भी शानदार कमाई करेंगी क्योकि 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाती हैं ऐसे मे महाराष्ट्र मे छुट्टी का दिन रहेंगा, ऐसे मे छावा जो छात्रपति संभाजी के जीवन आधारित है। ये फिल्म कल दर्शको को बड़ी तादाद मे सिनेमाघरों मे खीचने मे कामयाब हो सकती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment