War 2 Box Office Collection Day 11: दूसरे वीकेंड में वॉर 2 की रही साधारण कमाई किन्तु आज संडे को दिखा रही उछाल

War 2 Box Office Collection Day 11: क्या वॉर 2 का जलबा अब खत्म हो चुका है दर्शकों की दीवानगी अब फीकी पड़ चुकी है। लग तो कुछ ऐसा रहा है। दरअसल पिछले छ दिनों से वॉर 2 जिस रास्ते पर चल रही है वो न केवल बिजनेस के लिए निराशाजनक है बल्कि निर्माता के लिए के लिए भी सामान्य नहीं है। दरअसल फर्स्ट हफ्ते के बाद वॉर 2 सेकंड हफ्ते में चल रही है। किन्तु वो आंधी नजर नहीं आ रही है। जो बीते वीकेंड में देखने को मिली थी।

दूसरा वीकेंड भी लोगों का क्रेज देखने को नहीं मिल रहा। आज सबसे अहम दिन है। जहा वॉर 2 से उम्मीदें रखी जा सकती है। दरअसल आज सेकंड संडे है चलिए जानते है War 2 Day 11 Collection कितना कर रही है।

War 2 Box Office Collection आज संडे को दिखा रही उछाल

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जिनकी कमाल की जोड़ी ने सिनेमा प्रेमियो को सिनेमाघरों की और खीचा है दोनों सुपरस्टार के फैंस की दिवानगी सिनेमाघरों में देखने को मिली थी। किन्तु इसका जलबा लंबे समय तक देखने को नहीं मिला, कमजोर रिव्यू के चलते वॉर 2 वर्किंग डेज में बॉक्स ऑफिस पर विफल रही है। दर्शकों की संख्या शुरुआती चार दिनों के बाद वॉर 2 के लिए थिएटर में काफी कम देखने को मिली है। यही कारण है कि, सेकंड वीकेंड में इसकी कमाई अब तक काफी रही है।

वॉर 2 की शनिवार को रही फीकी कमाई

चार दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करने वाली वॉर 2 जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करने लगी है। कल दूसरा शनिवार भी इसके हक में नहीं रहा है। दरअसल पहले हफ्ते से वॉर 2 हिन्दी से 150 करोड़ से अधिक कमाई जबकि सभी भाषा से 204 करोड़ कमाए जो सामान्य प्रदर्शन है। जिसके बाद सेकंड वीकेंड में वॉर 2 का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा है। शुक्रवार को 4 करोड़ रुपये कल दस वे दिन वॉर 2 ने कुल 6.5 करोड़ ही कमाए है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार दस दिनों से वॉर 214.75 करोड़ कमा चुकी है।

War 2 Box Office Collection Day 11

रविवार हर फिल्मों के लिए खास रहता है। इस दिन कमाई में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिलती है। हालांकि दर्शकों की तरफ से रिव्यू कमजोर रहे थे। फिल्म संडे को कुछ कमाल नहीं करती। जो वॉर 2 के साथ भी कुछ ऐसी ही देखने को मिल रहा है। हालांकि आज वॉर 2 की कमाई में उछाल देखने को मिल रहा है। किन्तु छुट्टी को देखते हुए कम ग्रोथ है। दरअसल वॉर 2 सेकंड संडे को 7 करोड़ को टच कर सकती है। जो साधारण आंकड़े है। क्योकि बजट 400 करोड़ का है। वॉर 2 ने आज 11वें दिन 7.25 करोड़ की कमाई की।

War 2 Box Office Collection Day 11
War 2 Box Office Collection Day 11 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

War 2 Day Wise Collection

डे 152 करोड़ रुपये
डे 257.85 करोड़ रुपये
डे 333.25 करोड़ रुपये
डे 432.65 करोड़ रुपये
डे 58.75 करोड़ रुपये
डे 69 करोड़ रुपये
डे 75.75 करोड़ रुपये
डे 85 करोड़ रुपये
डे 94 करोड़ रुपये
डे 106.5 करोड़ रुपये
डे 117.25 करोड़ रुपये
टोटल कमाई222 करोड़ रुपये

क्या सेकंड संडे को वॉर से आगे निकल सकती है

2019 में आई वॉर ने लंबे समय तक अपना दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बनाए रखा था। जिससे दूसरे वीक के रविवार को वॉर ने डबल डिजिट को आसानी से पार किया था। दरअसल इसके ओरिजिनल पार्ट सेकंड रविवार को 13.90 करोड़ कमाए थे। किन्तु वॉर 2 दूसरे रविवार को इससे काफी कम कमाई करती नजर आ रही है। हालांकि देखना होगा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 आज 11वें दिन वॉर के 13.90 करोड़ से अधिक कमाई करेगी या नहीं।

War 2 Box Office Collection Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन320 करोड़ रुपये से अधिक

Disclaimer: ध्यान दे ऋतिक रोशन की वॉर 2 के 11 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment