War 2 Box Office Collection Day 19: 2 हफ्तों के बाद ऋतिक रोशन की वॉर 2 करने लगी लाखों में कमाई

War 2 Box Office Collection Day 19: ऋतिक रोशन की वॉर 2 जिसे रिलीज हुए तीन हफ्ते भी नहीं हुए किन्तु इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी कम कमाई करके हैरान कर दिया है। जिससे अब ये ऐसे रास्ते पर आ चुकी है। जहा 300 करोड़ कमाना काफी मुश्किल हो चुका है । ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योकि कल वॉर 2 का तीसरा रविवार था। जहा 1 करोड़ के आंकड़े को ही पार कर सकी है। हालांकि छुट्टी का दिन था। तो वही आज चौंका देगी चलिए जानते है तीसरे संडे और आज War 2 Day 19 Collection कितना कर रही है।

War 2 Box Office Collection- वॉर 2 की कमाई हुई बेहद कम

शानदार एक्शन और तगड़े वीएफ़एक्स के साथ बनी वॉर 2 जिस पर मोटा पैसा खर्च हुआ है। क्योकि ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर ने काफी ज्यादा फीस वसूली है। ऐसे में ये स्पाई यूनिवर्स दो सुपरस्टार को एक साथ लाकर इसे 2025 में बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बना दिया है। हालांकि जिस तरह का बजट है ये कमाई उस प्रकार नहीं कर पा रही है। अधिकतर दर्शक वॉर 2 ज्यादा प्रसन्न नहीं हुए है। जिसके कारण लंबे समय तक अपना दबदबा नहीं बना सकी। अब ये दो हफ़्तों के बाद ही लाखों की तरफ जा रही है।

तीसरे संडे को वॉर 2 नहीं बिखेर पाई जलबा

वॉर 2 का पहला हफ्ता रिकॉर्ड तोड़ रहा था जो 200 करोड़ के पार चला गया था। किन्तु फर्स्ट वीक के बाद ये धड़ाम से नीचे आई है। जहा ये 27 करोड़ को ही टच कर पाई जो दर्शकों की पसंद और नापसंद को दिखाता है। किन्तु तीसरे हफ्ते में वॉर 2 ने हैरान कर दिया, जिसका 16वें दिन का कलेक्शन 0.65 करोड़ का हुआ था। शनिवार को महज 17वें दिन 1.15 करोड़ रुपये कमा सकी। लेकिन वॉर 2 ने तीसरे रविवार को 1.45 करोड़ की ही कमाई की है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार भारत से वॉर 2 का कलेक्शन 18 दिनों का 234.5 करोड़ तक पहुंचा है।

War 2 Box Office Collection Day 19

वॉर 2 काफी जल्द बॉक्स ऑफिस पर हार मानती नजर आ रही है। तीसरे रविवार को 1 करोड़ को पार करना इस बड़े फिल्म के लिए निराशाजनक है। इतना ही नहीं तीसरे हफ्ते के वर्किंग डेज में ये लाखों में कमाई करने वाली है। दरअसल आज रिपोर्ट्स के अनुसार ऋतिक रोशन की वॉर 2 19वें दिन 40 लाख की कमाई की।

War 2 Box Office Collection Day 19
War 2 Box Office Collection Day 19 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

ये भी पढ़े… जानिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी की टोटल कमाई हिट रही फ्लॉप

War 2 Day Wise Collection निम्न प्रकार है

वीक 1204.25 करोड़ रुपये
डे 94 करोड़ रुपये
डे 106.85 करोड़ रुपये
डे 117.25 करोड़ रुपये
डे 122.15 करोड़ रुपये
डे 132.75 करोड़ रुपये
डे 142.5 करोड़ रुपये
डे 151.5 करोड़ रुपये
डे 160.65 करोड़ रुपये
डे 171.15 करोड़ रुपये
डे 181.45 करोड़ रुपये
डे 190.4 करोड़ रुपये
टोटल कमाई235.1 करोड़ रुपये

परम सुंदरी के सामने झुकी वॉर 2

ऋतिक रोशन की वॉर 2 कुछ दिन पहले रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी के सामने झुक चुकी है। इसके रिलीज़ होने से वॉर 2 की कमाई काफी असर पहुंचा है। जिससे ये लाखों में कर रही है। क्योकि परम सुंदरी की और दर्शकों की रुचि ज्यादा देखी जा रही है। ऐसे में भारत से 300 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचना वॉर 2 के लिए अब बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।

वॉर 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन 350 करोड़ के पार

वर्ल्डवाइड कलेक्शन357 करोड़ रुपये

Disclaimer: सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन की वॉर 2 के 18 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment