War 2 Box Office Collection Day 5: वॉर 2 की धुआंधार कमाई जारी, जानें सोमवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

War 2 Box Office Collection Day 5: ऋतिक रोशन की वॉर 2 जिसका आगाज रिकॉर्ड कमाई के साथ हुआ था। 2025 में हिन्दी फिल्मों में सबसे अधिक था। जिसके बाद स्पाई यूनिवर्स की ये फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने अपने चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत स्थिति दिखाकर आगामी दिनों के लिए अपनी जड़ मजबूत कर ली है। क्योकि आज ऋतिक रोशन की वॉर 2 के लिए सबसे अहम दिन है। जिसकी मजबूत पकड़ से ये मूवी हिट के संकेत दे सकती है। दरअसल आज वॉर 2 का फर्स्ट वर्किंग डे है। चलिए जानते है War 2 Day 5 Collection कितना कर रही है।

War 2 Box Office Collection डे 5 की रिपोर्ट

अयान मुखर्जी का निर्देशन लोगों को सिनेमाघरों में खीचता नजर आ रहा है। जिसकी खास बजह एक्शन थ्रिलर फिल्म में 2 सुपरस्टारों का एक साथ मिलन, जिन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए प्रशंसकों के बीच में जबरदस्त दीवानगी देखने कों मिल रही है। ऋतिक और जूनियर उसी अवतार में एक साथ नजर आ रहे है। जिसकों लेकर फैंस कों अपेक्षा थी। ऐसे में भले ही वॉर 2 कों आलोचक़ों की साथ ना मिला हो, लेकिन फिल्म पब्लिक कों पसंद आ रही है। यही कारण है कि, वॉर 2 ने कल चौथे दिन भी ठाक ठाक कमाई की है।

वॉर 2 ने कल संडे कों किया इतना कलेक्शन

कल वॉर 2 का संडे था। जहा लोगों का झुकाब बीते तीन दिनों ज्यादा कम नहीं हुआ है। हालांकि संडे को ऋतिक रोशन की इस फिल्म ने 31.3 करोड़ (अर्ली एस्टीमेट) की ही कमाई की है। जो शनिवार की तुलना में कम आंकड़े है। ऐसे में 52 करोड़ डे 1 से 57.35 करोड़ डे 2 से जिससे सेकनिल्क के अनुसार वॉर 2 का चार दिनों से भारतीय नेट कलेक्शन 173.90 करोड़ का हो चुका है।

War 2 Box Office Collection Day 5

हर दिन शानदार अंदाज के साथ नजर आ रही वॉर 2 के लिए आज फिर से अपनी मजबूती स्थिति दिखानी होगी, क्योकि यदि ये फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर अपना प्रभावशाली प्रदर्शन में दिखानी में कामयाब हो गई थी। तो आगामी दिनों के लिए बेहतर संकेत है। दरअसल आज से ऋतिक रोशन की फिल्म के लिए वर्किंग डेज का आगमन हो चुका है। जिससे कमाई में ड्रॉप आना स्टार्ट हो चुका है। फ़िहलाल रिपोर्ट के अनुसार वॉर 2 चौथे दिन 15 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। जो ठीक ठीक आंकड़े हो सकते है हालांकि सेकनिल्क के अनुसार सुबह 7 बजे तक इसकी कमाई 0.04 करोड़ की है। देखते है रात तक लाइव आंकड़ा कहा जाता है।

War 2 Box Office Collection Day 5
War 2 Box Office Collection Day 5 की रिपोर्ट

वॉर 2 की डे वाइज़ कमाई यहां देखें

डे 152 करोड़ रुपये
डे 257.35 करोड़ रुपये
डे 333.25 करोड़ रुपये
डे 431.3 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई173.9 करोड़ रुपये
डे 50.04 करोड़ रुपये (सुबह 8 बजे तक)

वॉर 2 कों हिट के लिए लगातार करनी होगी तगड़ी कमाई

अयान मुखर्जी द्वारा बनाई गई वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस पर अब तक की परफॉरर्मेंस लाजवाब रही है। हालांकि शुरुआती वीकेंड था। निर्णायक दिन आज से शुरुआत होते है। जो वॉर 2 कों खराब या सकारात्मक स्थिति में दखेल सकते है। क्योकि बजट 400 कों वसूलना है। जिसके बाद वॉर 2 हिट के रास्ते पर चलेगी, ऐसे में हिट के लिए वॉर 2 कों नॉन हॉलिडे में भी अपना दबदबा दिखाना होगा।

वॉर 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना हुआ?

ताजा आंकड़े जल्द अपडेट होगे

  • ओवरसीज: 45 करोड़
  • वर्ल्डवाइड : 215 करोड़

Disclaimer: हमारे द्वारा दिए गए वॉर 2 के कलेक्शन का विवरण सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक है। ध्यान दे आंकड़े अपडेट होते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment